शेयर मार्किट में Regular Income पाने के लिए 4 बेहतरीन Dividend Stocks

शेयर मार्किट में कुछ स्टॉक्स   काफी अच्छा  Dividend देते हैं. ऐसे स्टोक्स में इन्वेस्ट करके आप बैठे रेगुलर इनकम पा  सकते हो. 

अगर ऐसा हो की शेयर मार्किट से आपको मंथली पैसा मिलता रहे और साथ ही समय के साथ आपका इन्वेस्ट भी बढ़ता रहे  तो कितना अच्छा हो. 

कुछ कंपनियां साल में दो बार या तीन बार Dividend  देती है इस तरह आप 3 से चार अच्छी Dividend  वाली कंपनियों में निवेश करके हर महीने एक रेगुलर इनकम Generate कर सकते हो. 

1. Heubach Colorants India Ltd - इस कंपनी का शेयर प्राइस 415 रूपए है. यह कंपनी साल में 2 बार Dividend  देती है वो भी शेयर का 15 %

2. Indian Oil Corporation LTD - इस कंपनी का शेयर प्राइस 68.65 रूपए है.  इस कंपनी ने 2021 में 4 बार Dividend दिया था. 

3. Rites LTD - इस कंपनी का शेयर प्राइस 416.15 रूपए है. इन्होने 2021 में 5 बार Dividend  दिया है. यह कंपनी फंडामेंटल काफी अच्छी है.  

4. Goodyear India ltd -- इस कंपनी का शेयर प्राइस 1,025 रूपए है. इस कंपनी ने 2021 में 2 बार Dividend  दिया है. 

इस तरह से आप इन कम्पनियों में इन्वेस्ट करके अच्छा खासा Dividend प्राप्त कर सकते हो और मंथली इनकम Generate कर सकते हो. 

शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए  बेस्ट अप्प , अकाउंट ओपन करने पर 500 रूपए बोनस, लाभ लेने के लिए लिंक पर क्लिक करें