इन 5 बेस्ट कंप्यूटर कोर्स को करके लाखो कमाओ आज के टाइम में

आज के समय में बहुत से कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध है लेकिन उनमे से कुछ ऐसे कंप्यूटर कोर्स है

जिसको सीखकर आज के टाइम में अच्छा ख़ासा पैसा बना सकते हो. 

यहाँ बताये हुए सभी कोर्स को 12 या  ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद  कर सकते हैं. 

तो हम जानेंगे की कौन से है वो कोर्स जिनसे हम लाखो कमा सकते है  

1. Data Science

यह कंप्यूटर विज्ञान का एक भाग है। आँकड़ा विज्ञान गणित, सांख्यिकी, सूचना सिद्धान्त, सूचना प्रौद्योगिकी आदि अनेकों क्षेत्रों के सिद्धान्तों तथा तकनीकों का प्रयोग करता है। 

2. Web Design

Web designer वह होता है, जो किसी वेबसाइट के बारे में सब कुछ निर्धारित करता है. यह एक तरह से किसी

वेबसाइट के layout, colour, text style, image graphics और content को व्यवस्थित करने की एक प्रक्रिया है

3. Software Development

ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने में उनकी प्रमुख भूमिका होती है, जैसे कि कंप्यूटर प्रोग्राम डिजाइन करना, सॉफ्टवेयर बनाना,

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करना आदि। सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम एक अच्छा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करना होता है

4. Cyber Security

साइबर सुरक्षा नेटवर्क, उपकरणों और डेटा को अनधिकृत पहुंच या आपराधिक उपयोग से बचाने की कला है 

और गोपनीयता, अखंडता और जानकारी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का अभ्यास है