R15 V4 155 CC की सबसे बेस्ट है ? जाने इसके फीचर के बारे में
R15 V4, 155 CC की सबसे बेस्ट है . Yamaha की इस बाइक के करोड़ो फैन है.
R15 V4 में 155 CC का Liquid-cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve इंजन दिया गया है.
इसमें 18.4 PS @ 10000 rpm की पॉवर और 14.2 Nm @ 7500 rpm Torque दिया गया है.
यह एक स्पोर्ट्स बाइक है. इसमें ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ का फीचर दिया गया है.
इसमें क्विक शिफ्टर, स्पीडोमीटर डिजिटल और ट्रिपमीटर भी डिजिटल है. ओडोमीटर भी डिजिटल है.
इसमें रीडिंग मोड भी दिया गया है. इसके गियर बॉक्स में 6 गियर है जिससे आप स्मूथ ड्राइव कर सकते हो.
कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2 लाख रूपए के आस पास है जो की इसका ओन रोड प्राइस है. इसके 5 वैरिएंट मौजूद है.
फुल फैरिंग बाइक में R15 का सीधा टक्कर Bajaj RS200 से होता है क्योंकि प्राइस रेंज और डिजाईन में दोनों ही बाइक लोगो को पसंदीदा है.
वैसे आपकी पसंदीदा बाइक कौन सी है. कमेंट करके जरूर बताना.