BGMI खेलते हो तो आपके लिए 5 कमाल की  Accessories

BGMI खेलते हो तो आपके पास यह 5 कमाल की  Accessories जरूर होनी चाहिए 

1. Skullcandy Indy Wireless Bluetooth in Ear Earbuds with Mic - गेमिंग के लिए mic के साथ EarnBud होना चाहिए 

Skullcandy Indy के इस Earbuds में इनबिल्ट बाइक दिया साथ ही यह वायरलेस है तो गेमिंग के लिए बहत ही बढ़िया है 

2. Razer Kishi Universal Mobile Gaming Controller for Android (Xbox) - यह अब तक का सबसे बेस्ट गेमिंग Controller है. 

इसमें गेमिंग के लिए सही प्रीमियम फीचर दिए गये हैं. Connectivity के लिए इसमें Bluetooth दिया है. 

Type C चार्जिंग पोर्ट होने से यह किसी भी डिवाइस सी आसानी सी कनेक्ट हो जाता है. इसकी कीमत 10,716 रूपए है. 

3. Finger Sleeve - गेमिंग के दौरान हाथो में पसीना आम बात है. पसीने से गेमिंग में काफी दिक्कत होती है. इसलिए  Finger Sleeve बहुत ही बढ़िया प्रोडक्ट है. 

यह आपके मोबाइल स्क्रीन के साथ काफी अच्छे से कनेक्शन बना लेता है  जिससे गोली मरते और मूवमेंट करते वक़्त कोई दिक्कत नही होती है. 

तो यह वो Gaming  Accessories आपके पास होनी चाहिए