Youtuber के लिए 10 Best Apps, चैनल ग्रो करने में मदद करेंगी
अगर आप एक Youtuber है या Youtube Channel शुरू करने जा रहे हैं तो यह 10 Apps आपके बहुत काम आएंगे
1. VN Video Editor - इस एप से आप अपने Youtube video को एडिट कर सकते हो.
2. Youtube Studio - इस एप से अपने चैनल के Analytics को देख सकते हो और जान सकते हो कौन सी वीडियो कैसा परफॉर्म कर रही है.
3. Canva - इस App से आप अपने Youtube Video के लिए बेतरीन थंबनेल बना सकते हो.
4. Tubebuddy - यह अप्प आपके Youtube Channel को ग्रो करने में बहुत मदद करता है.
5. Tag You - इस एप से आप किसी भी Youtube Video के Tag जान सकते हो और उसको अपनी वीडियो में डाल सकते हो.
6. Lexis Audio Editior - इस एप से बेहतरीन आडियो को रिकॉर्ड करके एडिट कर सकते हो
7. XRecorder - इस एप से बिना वॉटरमार्क के मोबाइल स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हो.
8. Google Keep - इसमें कभी भी कहीं भी मोबाइल में स्क्रिप्ट लिख कर सेव कर सकते हो.
9. Vidiq - यह बहुत ही कमाल का App है इससे आप अपने चैनल से सम्बंधित रोज नये नये टॉपिक प्राप्त कर सकते हो.
10. PixelLab - यह app भी youtube वीडियो के थंबनेल बनाने के लिए बेस्ट app है.
अगर आपके पास youtube channel है तो यह एप आपके चैनल को ग्रो करने में बहुत मदद करेगी
Thanks
Reading
For