म्यूच्यूअल फण्ड में SIP के लिए इससे बेहतरीन शायद ही कोई App होगी. 

SIP का फुल फॉर्म Systematic Investment Plan होता है यानि अगर हमारा पैसा किसी सिस्टम से ग्रो हो रहा है तो कुछ समय बाद इसकी वैल्यू बहुत ज्यादा हो जाएगी. 

SIP लॉन्ग टर्म में बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट देता है. उदाहरण के लिए अगर हम किसी कम्पनी में  महीने में 5000 हज़ार रूपए इन्वेस्ट करते है और सालाना 10% से आपका पैसा ग्रो हो रहा है तो 

10 साल में लगाया हुआ पैसा 6 लाख रूपए होगा और इन 10 सालों में आपका ऐसा बढ़कर 10,32,760 रूपए हो जायेग. इसी तरह अगर हम 20 सालों तक देखे तो हम 

12 लाख रूपए इन्वेस्ट कर देंगे और हमारे पैसे बढ़कर 38,28,485 रूपए हो जायेंगे. इसी तरह अगर हम 10 साल और बढ़ा दें यानि 30 साल तो हम 18,00,000 रूपए इन्वेस्ट करेंगे और 

हमारा पैसा बढ़कर 1,13,96,627 रूपए हो जाएग और 40 सालों बाद 3.2 रूपए मिलेंगे. SIP लम्बे समय में बहुत ही ज्यादा रिटर्न देते हैं. 

SIP के लिए Groww App सबसे बेस्ट है. इसमें अकाउंट ओपनिंग फ्री है और AMC चार्ज भी फ्री है इसमें कोई भी पैसा नही देना है. साथ ही म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट भी फ्री है. 

Groww App का इंटरफ़ेस बहुत ही बढ़िया है इसमें आप आसानी से म्यूच्यूअल फण्ड में SIP कर सकते हो. इसमें जब चाहे तब अपने पैसे को निकाल भी सकते हो. 

Groww App में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग भी कर सकते हो. साथ ही इसमें किसी कम्पनी के फंडामेंटल को देखना भी बहुत ही आसान है. 

Groww App में अकाउंट खोलने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें.