आखिर क्यों KTM RC 200 बाकि सभी 200 CC की बाइक से बेस्ट है ? 

KTM की RC और Duke बाइक दोनों ही भारत में बहुत ही पसंद की जाने वाली बाइक है. 

KTM की बाइक Austria देश है और इन्होने अपनी बाइक भारत में सेल करने के लिए इंडियन बाइक कंपनी बजाज के साथ साझेदारी की है 

आज के युवाओ में KTM की बाइक का बहुत ही ज्यादा क्रेज है यह बाइक सभी 200 CC की बाइक में सबसेबेस्ट है.  

KTM RC 200 का सीधा टक्कर Bajaj RS 200 से होता है. इसके साथ ही Yamaha की R15 से भी टक्कर होती है. तीनो ही बाइक बहुत ही जबर्दश्त है. 

KTM RC 200 में 199.5 cc का Liquid Cooled इंजन दिया गया है. पॉवर की बात करें तो इसमें 1000 RPM पर 25 PS की पॉवर प्रोडक्ट करती है. 

इसमें फुल्ली डिजिटल मीटर कंसोल दिया गया है. बाकि डिजाईन की बात करें तो इसका डिजाईन सभी बाइक से सबसे अच्छा है. 

इस बाइक के प्राइस की बात करें तो इसका ओन रोड प्राइस  2.13 - 2.15 Lakh के बीच है. और ओन On Road Price की बात करें तो 2 लाख 55 हज़ार रूपए के आस पास मिलेगी. 

वहीं अगर इसकी तुलना Bajaj RS 200 से करें तो Rs200 2 लाख 10 हज़ार में मिल जाएगी और TVS apache RTR 200 भी 2 लाख के अंदर मिल जाएगी.