160CC में सबसे बेस्ट बाइक कौन सी है ? आज जान ही लो सबसे बेस्ट बाइक
160CC में बहुत सी बाइक इंडियन मार्केट में अपना कब्ज़ा जमाये हुए हैं लेकिन सबसे बेस्ट बाइक कौन सी है आज हम इसी के बारे में बात करेंगे
160CC में इस समय दो बाइक बहुत ही ज्यादा पोपुलर है. पहली बाइक अपाचे 1604V है तो दूसरी बाइक बजाज N160 है.
यह दोनों बाइक इस समय बहुत ही पोपुलर है किसी को अपाचे का डिजाईन पसंद आता है तो किसी को बजाज N160 का
अगर आप भी कंफ्यूज हो की दोनों बाइक में कौन से बाइक बेस्ट है तो यहाँ मै इस कनफ्युसन को दूर कर देता हूँ.
बात करते हैं N160 की तो इसमें एनालॉग plus डिजिटल दोनों मीटर मिलते हैं जबकि अपाचे में फुल डिजिटल मीटर मिलता है.
N160 ग्लॉसी ब्लैक कलर में आती है जबकि अपाचे 160 4V मैट ब्लैक कलर में आती है. तो यह आपको देखना है की दोनों में कौन सा कलर आपको पसंद है.
अपाचे में साइड से लुक बहुत ही खतरनाक लगता है वही N160 का लुक भी काफी अच्छा है और यह N250 की फीलिंग भी देता है.
दोनों ही बाइक में अपने अपने काफी अच्छे अच्छे फीचर देखने को मिलते है. एक तरफ जहाँ Apache 4V SE' में ब्लूटूथ और रीडिंग मोड मिल जाते हैं वहीं
N160 में ड्यूल चैनल ABS मिलता है जो कोई भी बाइक नही देती है. इसके साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है.
पॉवर की बात करें तो 160 4V में पॉवर ज्यादा देखने को मिलती है. और रीडिंग मोड भी काफी अच्छा फीचर मिलता है.
दोनों बाइक काफी अच्छी है हालाँकि जहाँ तक मैंने रिसर्च की है और लोगों के रिव्यु को पढ़ है अपाचे 4v की रेटिंग, N160 से ज्यादा मिली है.
मेरे ओपिनियन से अगर आपको फुल्ली रेसिंग बाइक चाहिए तो आप अपाचे की तरफ जा सकते हैं और अगर वहीं एक बढ़िया गाड़ी चाहिए तो N160 की तरफ जा सकते हैं.