Axis Direct में डीमेट अकाउंट खोलने के 10 बेहतरीन फायदे
Axis Direct एक 3 in 1 Service Provider कम्पनी है. यानि इसमें
Banking , Demat और Trading तीनो सेवाएं एक साथ ले सकते हैं.
Axis Direct में डीमेट अकाउंट खोलने के 10 बेहतरीन फायदे
1. Axis Direct, Axis Bank की एक शाखा है जिसमे आप Demat और ट्रेडिंग अकाउंट खोलकर शेयर मार्किट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग कर सकते हो.
2. इसमें अकाउंट ओपनिंग और अकाउंट क्लोजिंग का कोई चार्ज नही देना होता है.
3. इसमें Annual Maintenance Charge चार्ज axis bank कस्टमर के लिए 750 रूपए है (पहले साल 0 रूपए है)
4. एक्सिस डायरेक्ट वर्ष 2005 में एक पूर्ण-सेवा स्टॉकब्रोकर के रूप में स्थापित की गई थी
5. भारत भर में लगभग 73 शाखाओं के साथ, एक्सिस डायरेक्ट ऑफ़लाइन क्षेत्र में विकसित स्टॉकब्रोकर में से एक है।
6. एक्सिस डायरेक्ट को भारत में स्टॉकब्रेकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक सक्रिय ग्राहकों में से एक होने का दर्जा भी प्राप्त है।
7. इस पूर्णकालिक ब्रोकर के पास एनएसई, बीएसई, एमएसइआई और एमसीएक्स–एसएक्स (NSE, BSE, MSI, MCX-SX) की सदस्यता है
8. इसमें आप निम्न अनुभागो में ट्रेडर कर सकते हैं जैसे की इक्विटी, डेरीवेटिव्स, एनसीडीज़, मुद्रा,आईपीओज़, म्यूच्युअल फंड्स और इटीएफज़
Axis Direct Refer and Earn Program के बारे में जानकारी के लिए Learn More पर क्लिक करें
Learn more