Apex legends vs PUBG : दोनों में कौन सा गेम सबसे बेस्ट है ? 

Apex legends और  PUBG दोनों ही गेम India में बहुत ही पसंद किये जाते हैं.  

लेकिन सवाल यह है की दोनों गेम में से कौन सा गेम बेस्ट है 

सच कहूँ तो दोनों गेम अपनी अपनी जगह पर बेस्ट गेम है. 

हांलांकि अगर आपने पब्जी खेला है तो फिर कोई और गेम पसंद ही नही आयेगा फिर भी जान लेते हैं दोनों में अंतर क्या है?

पब्जी एक ऐसा गेम है जिसे खेलने पर बिलकुल रियल एक्सपीरियंस होता है जबकि Apex Legends एक रोबोटिक गेम लगता है 

अपैक्स लेगेंड्स मोबाइल में 9 लेगेंड्स हैं जिनकी अलग लग पॉवर है जबकि पब्जी में ऐसा नही है  

दोनों के ग्राफ़िक्स शानदार है लेकिन पब्जी का ग्राफ़िक बिलकुल रियल दुनिया की तरह लगता है जबकि अपैक्स का रोबोटिक दुनिया की तरह 

पब्जी मोबाइल/BGMI  का साइज़ 1 GB है जबकि अपैक्स लेगेंड्स 3 GB का है. 

पब्जी मोबाइल मुश्किल से 2 GB RAM वाले मोबाइल में चल जायेगा जबकि अपैक्स लेजेंड्स 3 GB RAM  के बिना नही चलेगा 

BGMI में हैकर की संख्या ज्यादा है जिससे गेम जीतना मुश्किल हो गया है लेकिन अपैक्स लेजेंड्स मोबाइल नया होने से इसमें कोई हैकर नही है 

अपैक्स लेजेंड्स का मैप बहुत ही सुन्दर है जबकि पब्जी के सभी मैपरियल वर्ल्ड पर बेस्ड है जो की रियल एक्सपीरियंस कराते हैं 

Thanks

Reading

For