Apache rr 310 Vs KTM RC 200 कौन सी बाइक बेस्ट है ?
Apache rr 310 Vs KTM RC 200 दोनों ही बाइक आज युवाओं की दिल में बस्ती है.
दोनों ही बाइक बेस्ट डिजाईन और बेहतरीन फीचर के साथ आती है लेकिन सवाल यही है की दोनों में कौन सी बाइक बेस्ट है और क्यों ?
Design - दोनों ही बाइक का डिजाईन बहत्त ही बेहतरीन है डिजाईन के मामले में मुझे दोनों ही बाइक पसंद है लेकिन थोड़ी यानि जरा सी ज्यादा RR का डिजाईन पसंद है.
CC - इसमें Apache rr 310 CC इंजन के साथ आता है जबकि RC 200, 200 CC के साथ इंजन आता है.
Price - RC 200, 2 लाख 60 रूपए में आ जाती है जबकि RR 310 का प्राइस 3 लाख 10 हज़ार रूपए के आस पास है तो दोनों में 50 हज़ार रूपए का अंतर है.
Power - Rc200 में 25.4 bhp की पॉवर दी गयी है और RR310 में 33.52 bhp की पॉवर दी गयी है यानि RR 310 में पॉवर ज्यादा देखने को मिलती है.
इंजन - दोनों ही बाइक में Liquid Cooled इंजन और 6 Speed Manual गियर बॉक्स दिया गया है
Fuel Tank Capacity - RC200 की फ्यूल टैक्स कैपेसिटी 13.7 लीटर है जबकि RR310 में 11 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गयी है.
Mileage - 31 to 35 km/l है और RR310 का milege कंपनी 30km/l क्लेम करती है.
Top Speed - ktm rc 200 की top speed 140 km/h है वहीं apache rr 310 की top speed 160 km/h है.
दोनों ही बाइक अपने प्राइस रेंज के हिसाब से बहुत ही बढ़िया है. उम्मीद है आपको यह एक्सप्लेन पसंद आया होगा.