AngelOne में डिमेंट अकाउंट खोलने के 10 बेहतरीन फायदे
Angelone भारत का तीसरा सबसे बड़ा शेयर मार्किट ब्रोकर है. यह भारत की सबसे भरोसेमंद कंपनी है.
Angelone नये लोगों के लिए जो अभी शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है
एंजेलवन में अकाउंट खोलने के 10 बेहतरीन फायदे मिलते हैं.
1. एंजेलवन भारत की बहुत ही भरोसेमंद कम्पनी है
2. इसमें Advanced ट्रेडिंग प्लेटफार्म दिया गया है जिसमे कोई भी आसानी से ट्रेडिंग कर सकता है.
3. Angelone एक फुल सर्विस ब्रोकर कंपनी है. इसमें Equities, Mutual Funds, Commodities,
IPOs, Portfolio Management Services और Life Insurance इत्यादि में निवेश कर सकते हो.
4. इसमें आप फ्री में डिमेंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुला सकते हैं. यानि अकाउंट खोलने का कोई चार्ज नही देना होता है.
5. इसमें अकाउंट खोलना भी बहुत आसान है और बहुत ही जल्दी अकाउंट खुल जाता है.
6. इसके साथ ही Equity Delivery पर भी 0 Brokerage चार्ज है यानि किस शेयर में इन्वेस्ट करने पर 0 Brokerage चार्ज देना है.
7. हालाँकि Intraday, F&O, Currency और Commodity की बात करें तो 20रूपए/आर्डर चार्ज लगता है
8. Angel One में पहले साल AMC Charges फ्री है फिर अगले साल से 240 रूपए/Year देने होते हैं जो की कम है/
9. Angelone, beginner और Professional के लिए बेस्ट प्लेटफार्म है.
10. AngelOne में Smart API का फीचर दिया है जिसमे आप Algo trading कर सकते हो बिना चार्ज दिए
Angelone में Account खोलने से सम्बंधित जानकारी के लिए Learn More पर क्लिक करें
Learn more