आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा ?

आप सभी को ये बात तो पता होगी, की हम बैंक से 50,000 से ऊपर का ही लोन ले सकते है 

अगर हम्हे 50,000 से कम पैसे की जरुरत हो तो हम किसी रिश्तेदार या अन्य किसी से पैसे लेते है 

और बहार से पैसे लेने में ब्याज दर ही बहुत होता है 

तो हम अब ये जानते है की आधार कार्ड से केसे लोन ले सकते है, वो भी 3% माह के ब्याज पे |

1. सबसे पहेले हम्हे इसके लिऐ एक एप्प की जरुरत होगी उस एप्प का नाम है - Ocash App 

इस एप्प से घर बैठे 10,000 तक का लोन आराम से ले सकते है 

2. बस आप के पास कुछ लीगल डॉक्यूमेंट होने चाहिये और आप भारत के नागरिक होने चाहिए 

3.अप्लाई करने वाले की आयु 18 से 60 वर्ष तक होना चाहिए

4. अब आपको एप्प में अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है 

5. अब आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है 

6. फिर आपको बस अपने लोन के अप्प्रुवल का इन्न्ताज़र करना है 

7. अप्प्रोवे होते ही आपका अमाउंट दिए गये अकाउंट नंबर पे आ जायेगा