लक्ज़री लाइफ और बेहिसाब पैसा के लिए KUKU FM की इन 5 किताबों को जरूर सुने 

जिंदगी में सफल होना कौन नही चाहता ? सब चाहते हैं की उनके पास अथाह पैसा हो और वो लक्ज़री लाइफ जीयें 

पैसा कमाना और सुपर लक्ज़री लाइफ तो हर कोई जीना चाहता है लेकिन दिमाग का इश्तेमाल और जिंदगी के राज कोई नही जानना चाहता है

जिंदगी में अमीरी के राज और सफलता के रहस्य को खुद उन लोगों ने अपनी किताब में बताया है जो खुद बहुत सक्सेसफुल रह चुके हैं. 

1. Rich Dad Poor Dad - यह किताब आपको अमीरी का सही मतलब सिखाती यह है अमीरी के वह राज खोलती है जिसको हर अमीर आदमी जनता है और इश्तेमाल करता है

2. Psychology of money : यह किताब हमे पैसे के बारे में पूरी समझ देती है की पैसा कैसे काम करता है और एक अमीर आदमी का पैसे के प्रति का नजरिया होता है 

3. power of subconscious mind : यह किताब हमारे माइंड की उस पॉवर के बारे में बताती है जिससे हम दुनिया की कोई भी चीज हाशिल कर साकते हैं । ज्यादातर लोग जो गरीब से अमीर बने वो माइंड की इसी पॉवर का इश्तेमाल करते हैं   

4. 7 Money Rules of Life - इस किताब में पैसे के वो 7 सबसे अनोखे सीक्रेट बताये हैं जी सिर्फ एक अमीर आदमी ही जनता है गरीब सोच भी नही सकता है 

5. 10 थिंग्स ठाट कीप you पूर फॉरएवर : 10 सोच जो आपको हमेशा गरीब बनाएंगी इस किताब में आपके गरीब होने की वो सोच बताई गयी है जिससे लोग गरीब बने ही रहेंगे.