रिच डैड पूर डैड की 5 बातें आपको अमीर बना देंगी
रिच डैड पूर डैड रोबर्ट टी कियोसाकी द्वारा लिखी गयी एक बेस्ट सेल्लिंग book है इसमें अमीर बनने के ऐसे राज छुपे हैं जो एक गरीब आदमी सोच भी नही सकता है ।
1. अमीर लोग पैसे के लिए काम नही करते हैं यानि वो ऐसे सिस्टम की तलाश करते हैं जो उनको पासी कमा के दे सके
2. अमीर लोग को पैसे की पूरी समझ होती है और इसके बारे में बखूबी जानते हैं जबकी एक गरीब आदमी नही जानता है और न ही वो जानना की कोशिश करता है।
3. एक अमीर आदमी Assets खरीदता है जबकि एक गरीब आदमी सैलरी आने पर उसको फालतू के खर्चो में खर्च कर देता है।
4. अमीर लोग पैसे का अविष्कार करते हैं - इसका मतबल यह है की एक अमीर आदमी नये नये अवसर की तलाश में रहता है न की पैसे के पीछे भागता है ।
5. सीखने के लिए काम करें, पैसे के लिए - इसका मतबल यह है की अपनी क्षमताओं को बढ़ाने पर फोकस करें न की इस बात पर की आपको कितने पैसे मिल रहे हैं।
6. बोनस - टैक्स को समझे - अमीर लोग टैक्स को अच्छे से समझते हैं ताकि वो अपना पैसा सरकार से बचा सके जबकि एक गरीब आदमी टैक्स भरता रहता है।