Tips 1 - ब्रांड बनाने पर फोकस करें इससे ऑडियंस आपके ब्लॉग से जुड़ जाएगी और बार बार आपके ब्लॉग पर ही आयेगी 

2. अकेले हो तो माइक्रो नीच पर काम करें : अगर आप अकेले ही blogging करते हो तो माइक्रो नीच पर ही फोकस करें इससे बहुत ज्यादा फायदा होगा 

3. इंटरनललिंकिंग और साइलो स्ट्रक्चर पर ध्यान दें यह आपकी रैंकिंग में बहुत हेल्प करती है और आपके ब्लॉग को ग्रो होने में मदद करती है 

4. हमेशा क्वालिटी कंटेंट पर ध्यान दें - कंटेंट लिखने से कीवर्ड को सर्च करके डेक्क लें की कितने लोगों ने इसपर आर्टिकल लिखा हिया फिर उससे अच्छा आर्टिकल लिखें 

5. आर्टिकल की लेंग्थ पर ध्यान न दें सिर्फ यह ध्यान दें की आपका आर्टिकल यूजर के मुताबिक है या नही ? आपका आर्टिकल अपने यूजर को setisfy कर पायेगा या नही 

6. अच्छी होस्टिंग का इश्तेमाल करें - सस्ते के चक्कर में आप कभी रैंक नही कर पाओगे मै अपनी बात करूँ तो मै Hostinger का इश्तेमाल करता हूँ और पूरी तरह से setisfy हूँ 

7. Keyword रिसर्च करें - ब्लॉग के आर्टिकल को पब्लिश करने से पहले अच्छे से कीवर्ड रिसर्च कर लें लॉन्ग टेल कीवर्ड आपके आर्कोिल को रैंक कराने में बहुत हेल्प करते है 

8. सोशल मीडिया अकाउंट बनाये - ट्रैफिक के सिर्फ गूगल के भरोसे  मत बैठे, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्ताग्राम, Youtube और twitter अकाउंट बनाये और वहां पर अपना ब्लॉग पोस्ट प्रमोट करें  

9. अपने विजिटर को कैद करें : आने वाले विजिटर को पुश notification और Whatsapp, telegram ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए कहें और एक बेहतरीन ट्रैफिक सोर्स बनाये 

10. रोजाना पोस्ट लिखें : रोजाना हाई क्वालिटी पोस्ट लिखें जिससे आपके रीडर को कुछ न कुछ न्य जानने को मिले और उनको इससे लाभ हो