अक्षय कुमार दिखे अनोखे Dragon Eye LED bag के साथ, क्या है खासियत कीमत ?
अक्षय कुमार एयरपोर्ट पर LED ड्रैगन ऑय bag के साथ स्पॉट किये गये। ज्यादातर लोगों की निगाहे उनके LED bag की तरफ थी
Dragon eye LED bag को देखकर साब इसकी कीमत का अंदाजा लगाने लगे। इस बैकपैक की कीमत 30,000 के आस पास बताई जा रही है।
यह एक मोटरसाइकिल रीडिंग bag बैकपैक है। इस bag की लाइट को आप अपने फ़ोन से भी कण्ट्रोल कर सकते हो। bag को राइडर के लिए डिजाईन किया है हालाँकि इसे ट्रेव्लेर भी इश्तेमाल करते हैं।
।
इस bag में जो सबसे खास बात है वो है इसकी LED आँखे । आँखों की इस तरह से डिजाईन किया गया है जिससे ऐसा लगता है की यह bag कोई जिन्दा चीज हो।
इस bag में आप आँखों को आने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हो इसके अलावा इसमें कई आँखों के डिजाईन मौजूद है। आँखों की जगह अपना नाम भी शो करवा सकते हो।
Bag में आप लैपटॉप, पर्स, Books और यहाँ तक की आप इसमें हेलमेट भी रख सकते हो । bag में हर वो चीज रख सकते हो जो एक राइडर के लिए जरूरी है।