Watch video and earn money App Real or Fake ? (Revealed)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आपने बहुत सी ऐसी एप देखि होगी जो वीडियो देखने पर आपको पैसा दे रही है ? कई लोगों का सवाल है की क्या यह Apps रियल होती है ? क्या सच में हम वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं ?

अगर आप भी Watch video and earn money App की सच्चाई जानना चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें. मैंने इस पोस्ट में डिटेल में इस तरह की एप के बारे में बताया है.

Watch video and earn money App क्या होती है ?

यह वो App होती है जो वीडियो देखने पर आपको पैसा देती है। इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट और एप मौजूद हैं जो वीडियो देखने का पैसा देती है। बहुत सारे Youtuber और ब्लॉगर भी इस एप से पैसे कमाने का दावा करते हैं।

कुछ apps वीडियो देखने पर Coins देती है तो कुछ app वीडियो देखने पर पैसा भी देती है। चलिए अब जान लेते हैं की Watch video and earn money App रियल होती है या फिर फेक होती है?

Watch video and earn money App Real or Fake ?

Watch video and earn money App पूरी तरह फेक होती है और इन Apps से कोई पैसे नही कमा सकता है। जितनी भी वेबसाइट और एप इन्टरनेट पर वीडियो देखने का पैसा दे रही है वो सभी पूरी तरह से फेक है।

असल में कुछ कंपनी अपने App पर व्यू बढाने के लिए पैसे कमाने का परचार करती है। लोग भी यह सोच कर इन Apps को डाउनलोड कर लेते हैं की वो इन Appsमें वीडियो देखकर पैसे कमा लेंगे.

असल में यह एप वीडियो देखने का बहुत ही कम पैसा देती है। आप रात दिन भी अगर वीडियो देखोगे तब भी आप पैसे नही कमा पाओगे। इन Apps का मकसद आपको पैसे देना नही बल्कि अपनी App की आदत लगवाना है।

जाहिर सी बात आप पैसे कमाने के चक्कर में इस में रोजाना वीडियो देखोगे और जब आपको वीडियो पसंद आने लगेंगे तो आप रोजाना इसी एप पर वीडियो देखोगे। इस रह आप समझ गये होंगे की इन Apps का मकसद आपको पैसे कमवाना नही है।

कुछ Apps ऐसी भी होती है एक एक वीडियो को देखने पर बहुत ज्यादा पैसे देने का दावा करती है । आपको बता दूँ इस तरह की एप पूरी तरह से फेक होती है। इन Apps या वेबसाइट का मकसद Advertisment के जरिये पैसे कमाना होता है न की आपको पैसे कमवाना होता है।

आप यह बात लिख के लीजिये की आप किसी भी एप में वीडियो देखकर पैसे नही कमा सकते हैं। अगर आपके पास थोडा भी दिमाग है तो आप खुद सोच के देखिये किसी कम्पनी को वीडियो दिखाने पर कैसे प्रॉफिट होगा और आपको वो फ्री में वीडियो देखने का पैसा क्यों देगी ?

किसी भी अप्प या वेबसाइट में वीडियो देखकर पैसे नही कमाया जा सकता है। अगर कोई ऐसा बोल रहा है की उसने किसी एप या वेबसाइट से वीडियो देखकर पैसे कमाए है तो वो पूरी तरह से झूठ बोल रहा है और कंपनी वालों ने झूठ बोलने के पैसे दिए है।

उम्मीद है आप समझ गये होंगे की वीडियो देखकर पैसे नही कमाया जा सकता है । अगर अभी भी आपके मन में संदेह है की वीडियो देखकर पैसे कमाए जा सकते हैं तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.