आप लोग हमेशा से सुनते आये होंगे की पैदल चलना हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है लेकिन आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में शायद ही कोई इस बात को सीरियस लेता हो। अगर आपको पता चले की पैदल चलकर पैसे कमाए जा सकते हैं तो आपका प्रतिकिर्या कुछ अलग होगी।
गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी एप मौजूद है जो की पैदल चलने पर आपको पैसा देती है। इस एप का नाम है “Walk Club” इस एप से पैदल चलकर पैसे कमा सकते हो। अगर आप पैदल चलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस एप का इश्तेमाल कर सकते है ।
इस पोस्ट में मै Walk Club की पूरी Information देने जा रहा हूँ तो अगर आप जानना चाहते हैं की Walk Club App क्या है ? Walk Club App से पैसे कैसे कमाए ? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें
App Name | Walk Club |
Category | Fitness & Earn Money |
Referral Code | 8PCQ |
Download | Click Here |
Rating | 3.3 |
Table of Contents
Walk Club App क्या है ?
Walk Club एक Step Count Fitness Application है । यह एप आपके स्टेप को काउंट करती है और उसी हिसाब से रिवॉर्ड देती है। इस App की खास बात है की यह आपको चलने और दौड़ने पर पैसा देती है।
यह एप आपके प्रत्येक स्टेप को काउंट करती है और 2000 स्टेप पर 0.29X (Activity%) Egg देती है जिससे आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो या फिर Egg को बेच भी सकते हो।
इस एप में कई सारे लेवल भी होते हैं जैसे जैसे आप इस एप का इश्तेमाल करते हो आपके लेवल बढ़ते जाते हैं। Level बढ़ने के साथ आपका रिवॉर्ड भी बढ़ने लगता है।
Walk Club App Download कैसे करें ?
Walk Club App को आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करके या फिर नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हो। जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो गूगल प्ले स्टोर ओपन होगा वहां पर आप Install Button पर क्लिक करके App को डाउनलोड कर सकते हो।
Walk Club App Referral Code
Walk Club App में Account बनाते समय Referral Code की जरूरत पड़ती है । आप हमारे रेफरल कोड का इश्तेमाल कर सकते हो हमारा रेफरल कोड : 8PCQ है।
Walk Club में अकाउंट कैसे बनाते हैं स्टेप by स्टेप समझते हैं

- सबसे पहले App को डाउनलोड करके ओपन करें
- इसके बाद Email ID, Phone Number, Name, Password, Referral Code और Captcha भरें
- Sign up पर क्लिक करें
- बूम आपका अकाउंट बन चुका है
अकाउंट बनाने के बाद App को इश्तेमाल करने के लिए आपको अपने फेस को स्कैन भी करना होता है । जिसके बाद आप एप को सही से इश्तेमाल कर पाओगे।
Walk Club App को इश्तेमाल कैसे करें ?
Walk Club App में अकाउंट बनाने के बाद शूज के Plus आइकॉन पर क्लिक करके Scan पर क्लिक करना है और अपना फेस स्कैन करना है । फेस स्कैन करने के बाद आप Walk Club App इश्तेमाल करने के लिए रेडी हो चूका है ।
इसके बाद आपको 2000 स्टेप वाल्किंग करनी है आपके स्टेप Walk Club App में Add होते रहेंगे । इसके बाद जैसे ही आप 2000 स्टेप कम्पलीट कर लोगे आपका रिवॉर्ड आपके App में Add हो जायेंगे।
0.29 रिवॉर्ड मिलने के बाद Save To Wallet पत क्लिक करना है। अगर आप 35 दिनों तक इसी तरह Wallet में अपने रिवॉर्ड को Save रखते हो तो आपको और भी जायदा लाभ मिलेगा।
Walk Club App में मिले रिवॉर्ड का इश्तेमाल आप मोबाइल रिचार्ज करने में कर सकते हो। Mobile Recharge करने के लिए आपको 0.26 Egg की जरूरत होती है जबकि आपको 0.29 Egg मिल जाते हैं इस तरह आप आसानी से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो ।
Walk Club Active % क्या है ?
यह एक वैल्यू है जो Egg को बढ़ाने में मदद करती है जब आप इसमें अकाउंट बनाकर वेरीफाई करते हो तो आपको 1 Active % मिलता है। इसकी वैल्यू को बढाने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को Invite कर सकते हो। इसमें invite पर 5% बोनस एक्टिव वैल्यू मिलती है। जितना जायदा Active % होगा Egg भी उतनी ही तेज़ी से बढ़ेंगे ।
Contribute Value क्या है ?

App में Step के उपर Contribute Value लिखा दिखाई दे रहा होगा आखिर इसका मतलब क्या है ? Contribute Value वह वैल्यू है जो हमारे लेवल को आगे बढाने में और Transaction Fees कम करने में मदद करती है।
Contribute Value बढाने के लिए आपको इस एप को रेफ़र करना होगा। जब आप दो लोगों को सफतला पूर्वक रेफ़र करते हो तो आपको 100 Contribute Value मिलती है और आपका लेवल बढ़कर लेवल 2 हो जाता है।
Walk Club Level
इस एप में 5 लेवल है। अगले लेवल तक पहुँचने के लिए आपको दूसरों को इस एप को Invite करना होगा । नीचे आप देख सकते हैं की किस लेवल तक आगे बढ़ने के लिए कितने लोगों को invite करना होगा
- Level 1 – वेरीफाई करने पर Level 1 हो जायेगा
- Level 2 – 2 लोगों को invite करने पर Level 2 हो जायेगा
- Level 3 – 4 लोगों को invite करने पर Level 3 हो जायेगा
- Level 4 – 40 लोगों को invite करने पर Level 4 हो जायेगा
- Level 5 – 4100 लोगों को invite करने पर Level 5 हो जायेगा
Walk Club Shoes Type
इस एप में तकरीबन 7 तरीके के शूज दिए हुए हैं सभी शूज की अलग अलग खासियत है जिसको इश्तेमाल करने पर रिवॉर्ड भी ज्यादा मिलता है। इसमें पहला शूज तभी मिल जाता है जब आप इसमें अकाउंट बनाकर खुद को वेरीफाई करते हो।
इसके बाद बाकि शूज की कीमत होती है जिसको आप उतनी कीमत देकर खरीद सकते हो। जितना ज्यादा महंगा शूज खरीदते हो उसमे मिलने वाला रिवॉर्ड भी उतना ही बड़ा होता है।
अगर हम आखिरी शूज की बात करें तो उसकी कीमत 10,000 Egg है जिसको खरीदने पर आप डेली १४५ Egg कमाओगे साथ ही 13,३२० Egg Extra Reward मिलेगा।
Related Post
Walk Club App Scam [Warning]
Walk Club App का कांसेप्ट जितना सीधा समझ आता है उतना है नही । इस एप का इंटरफ़ेस और डिजाईन कुछ इस तरह से है जिससे देखकर बहुत ही बुरी फीलिंग आती है । ऐसा लगता है जैसे किसी हैकर ने इस एप को बनाया है और उसका मकसद लोगों की गतिविधि पर नज़र रखना हो।
इस एप को इश्तेमाल करने पर ही समझ आ आ जाता है की यह App Made In India नही है। आप इस एप को किसी भी तरह से देखें यह एक बहुत बड़ा स्कैम ही समझ आता है ।
मेरी सलाह यह है की इस एप को आप बिलकुल भी इश्तेमाल न करें । यह एप अभी पैसे का लालच और फिटनेस के नाम पर जो स्कैम करने वाली है या फिर कर रही होगी उसको सबको बचने की जरूरत है।
Conclusion – उम्मीद है आपको Walk Club App के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आपको समझ आ गया होगा की Walk Club App क्या है ? Walk Club App से पैसे कैसे कमाए ?
0 Comments