WaahJobs क्या है ? फुल रिव्यु In हिंदी

WaahJobs App kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्टरनेट पर इस समय WaahJobs app काफी ज्यादा पोपुलर हो रही है. आखिर यह WaahJobs App kya hai ? इस पोस्ट में मै इसी के बारे में बात करने जा रहा हूँ.

जैसा की हम लोग जानते ही हैं. भारत में बेरोजगारी का स्तर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा हैं. जिन लोगों के पास अच्छा खासा टैलेंट है वो लोग भी अच्छी जॉब को तलाश करने में असफल रहते हैं.

यहाँ मै एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप आसानी से जॉब ढूंढ सकते हैं. इस एप्प का नाम है Waah जॉब्स

वैसे तो जॉब तलाश करने लिए काफी एप्प इन्टरनेट पर मजूद है लेकिन इस समय WaahJobs एप काफी ज्यादा पोपुलर हो रही है. इस आर्टिकल में मै मै इस एप्प का आपको फुल रिव्यु भी देने वाला हूँ तो चलिय शुरू करते हैं.

Waah Jobs क्या है?

यह एक ऐसी एप्प है जिसके जरिये आप इंडिया में उपलब्ध किसी भी प्रकार की जॉब को ढूंढ सकते हो और उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हो

WaahJobs App Download कैसे करें ?

इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर पर Waah Jobs सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इंस्टाल बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

WaahJobs में अकाउंट कैसे बनाये ?

WaahJobs App kya hai

अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है जब आप एप्प डाउनलोड कर लेते हैं तो एप्प में अकाउंट बनाने के लिए एप्प को ओपन करना है और नीचे दिए गये निम्न स्टेप को फॉलो करना है.

स्टेप 1 – एप को ओपन करें और नीचे दायीं ओर प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 2 – अपना मोबाइल नंबर डालना है और Continue पर क्लिक करना है.

स्टेप 3 – अपना नाम, Email Address और पासवर्ड डालना है और Verify With OTP पर क्लिक करना है.

स्टेप 4 – अब आपको अपनी work Detail भरनी है और Continue बटन पर क्लिक करना है.

  • I Want to Work as – इस पर क्लिक करके जिस टाइप की जॉब आप करना चाहते हो उसको सेलेक्ट करना है
  • Work Status – इसमें आप Fresher या experienced सेलेक्ट कर सकते हो
  • Gender – Male या Female भर सकते हो
  • Date of Birth – जन्मतिथि भरनी है .
  • Your Location – अपनी लोकेशन डालनी है.

इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन इस एप्प में हो जायेगा हालाँकि अभी भी आपकी प्रोफाइल पूरी तरह से कम्पलीट नही हुई है. इसमें आप CV Upload करके, Job Preference, एजुकेशन और भाषा सेलेक्ट करके प्रोफाइल को कम्पलीट कर सकते हैं.

WaahJobs यूज़ कैसे करें ?

एप को यूज़ करना बहुत ही आसान है जब आप एप को ओपन करते हो तो अपनी प्रोफाइल बनाये बिना ही इसमें आप इंडिया की जॉब को सर्च कर सकते हो.

इसमें आप सरकारी नॉन सरकारी सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हो और ईमेल पर नई भारती का अपडेट भी प् सकते हो आइये जानते हैं एप्प को कैसे इश्तेमाल करना है.

Home – इस विकल्प पर क्लिक करने पर आपको यहाँ पर आपकी प्रोफाइल से समन्धित जॉब दिखाई देंगी. जॉब के नीचे जॉब की केटेगरी दिखाई देंगी

होम पेज पर ही आपको उपर लोकेशन का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपनी एरिया की लोकेशन डाल सकते हो जिससे आपको अपने क्षेत्र में उपस्थित जॉब की जानकारी मिलती रहेंगी.

Search – होम के बगल में सर्च बटन दिया है जिस पर क्लिक करने के बाद आप अपनी मनपसंद जॉब को सर्च कर सकते हो और apply कर सकते हो.

Application – इस आप्शन पर क्लिक करने पर वो सारी जॉब दिखाई देंगी जिनको आपने अप्लाई किया हुआ है इसके अलावा आप अपनी प्रोफाइल से मैचिंग जॉब प् सकते हो.

Profile – इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी जानकारी आ जाएगी आप अपनी सारी जानकारी को भर सकते हो Edit कर सकते हो और न्यू जानकारी भर सकते हो.

Waah Job में आप किसी जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें ?

आपकी प्रोफाइल से मैचिंग जॉब आपके होम पेज पर दिखाई देती है आप उन जॉब पर क्लिक करके उन जॉब की जानकारी ले सकते हो और Apply बटन पर क्लिक करके Apply कर सकते हो.

किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ये जान ले की वो किस तरह की जॉब है और लोकेशन क्या है सैलरी क्या दे रहे हैं इत्यादि. इन सभी की जानकारी जॉब पर क्लिक करने पर ही आपको मिल जाएँगी.

इसके अलावा HR को कॉल करने के लिए उसका नंबर भी मिल जायेगा जिससे आप उनसे फ़ोन पर बात करके जॉब के बारे में जानकारी ले सकते हो और इंटरव्यू की टाइमिंग फिक्स कर सकत हो

निष्कर्ष – उम्मीद है आपको WaahJobs App kya hai? Waah Job का यूज़ कैसे करें इस बारे में दी गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ गयी होगी.

लेटेस्ट एप्प्स से समन्धित जानकारी के लिए आप हमे फॉलो कर सकते हैं. यह पोस्ट भी समय के अनुसार अपडेट होती रहेगी ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट पर विजिट करते रहें.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.