Vulcan App क्या है ? पैसे कमा सकते हैं ? रियल है या फेक है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पैसे कमाने के लिए आये दिन कोई न कोई App लांच होती रहती है कुछ Apps रियल होती है तो कुछ Apps फेक होती है. यहाँ हम बात करने जा रहे हैं एक और पैसे कमाने वाली एप के बारे में हैं नाम है “Vulcan App”

यह एप इन दिनों Youtube पर बहुत ही चर्चा में हैं आखिर इस एप में ऐसा क्या खास है जो इतनी चर्चा में है? क्या इससे सच में पैसे कमाया जा सकता है अगर हाँ तो कैसे ? और अगर नही तो क्यों नही ?

इस आर्टिकल में हम Vulcan App से जुड़े सवालों पर बात करेंगे और जानेंगे की Vulcan App Kya hai ? जिससे आपको मालूम चल जायेगा की यह एप रियल है या फेक है

Vulcan App क्या है ?

Vulcan App Earn Money App के लिए फेमस है । इस एप में यह दावा किया गया है की इसमें आप रोजाना 13 रूपए कमा सकते हो वो भी बिना कुछ किये। यह एप आपको रोजाना 13 रूपए देती है जिसे आपको डेली क्लेम कर लेना है।

इसके अलावा इस एप को दूसरों को रेफ़र करके भी पैसा कमा सकते हो। यह एप प्रत्येक रेफ़र पर 7 रूपए दे रही है आप जितना चाहे उतने लोगों को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो।

जब आपके पास 300 रूपए हो जाते हैं तो आप उसे निकाल सकते हो ऐसा इस एप में बताया गया है । बहुत से लोगों का कहना है की यह एप शुरू शुरू में पैस दे रही थी लेकिन अब पैसा नही दे रही है

इसलिए अगर आप इस एप को इश्तेमाल करते हो तो अब आप एक भी रूपए न कमा पाओ। आपको बता दूँ यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है आप इसे थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो।

Vulcan App Download कैसे करें ?

इस एप को सीधे तौर पर डाउनलोड नही कर सकते हैं। पहले आपको इसकी वेबसाइट में जाकर रजिस्टर्ड करना होगा इसके बाद ही आप इस एप को डाउनलोड कर सकते हो। इसकी website का नाम “https://in-vulcan.com/” है।

Vulcan App Registration

website पर जान के बाद अकाउंट बनाने के लिए Register पर क्लिक करना होगा। Register पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप जानकारी भरकर इस एप में रजिस्टर कर सकते हो ।

Vulcan App Real है या Fake है ?

Vulcan App पूरी तरह से फेक है । ज्यादातर पैसे कमाने वली थर्ड पार्टी एप फेक ही होती है। जब मैंने इस डोमेन की जांच में की तो पता चला इसका सर्वर चाइना में लोकेटेड है। मेरी सलाह है इस तरह की किसी भी एप को इश्तेमाल न करें

पैसे कमाने की बेस्ट एप कौन सी है ?

अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Winzo App का इश्तेमाल कर सकते हैं यहाँ आप रोजाना 100 रूपए 200 रूपए तक कमा सकते है । Winzo App के बारे में ज्यादा जानकरी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते है ।

निष्कर्ष – उम्मीद है दोस्तों आपको समझ आ गया होगा की Vulcan App kya hai ? और आप इससे पैसे कमा सकते हैं या नही। Earn Money App से जुडी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें

Related Post

👉Workzly is Real or Fake in Hindi
👉TT Trade Real or Fake
👉MyFame.In Website Real or Fake
👉Smart Walk App Real or Fake
👉Jawa Eye App Real or Fake

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.