Vested App क्या है ? क्या यह रियल App है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंडिया के स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए काफी सारे ब्रोकर है जैसे Zerodha, Upstox, Angel One इत्यादि. अगर आपको US Stock में इन्वेस्ट करना है तो Groww, IND Money और Vested App बहुत ही पोपुलर है.

मैंने पिछली पोस्ट में Groww में US stocks में कैसे Invest करें ? के बारे में बताया था. इस पोस्ट में हम Vested App के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की Vested App से US Stock में कैसे इन्वेस्ट करें ?

Vested App क्या है ?

Vested App ऐसी एप है जिसकी हेल्प से आप US Stock Market में इन्वेस्ट कर सकते हो. यह App US Stocks, ETF में इन्वेस्ट की सुविधा देती है.

Vested Finance Inc कैलिफोर्निया में इन्वेटमेंट एडवाइजर है. यह कंपनी Securities and Exchange Commission (SEC) में रजिस्टर्ड है जो की India के SEBI की तरह काम करती है.

जिस तरह इंडिया में SEBI शेयर मार्किट की देख रेख के लिए है ठीक उसी तरह US Market पर नज़र रखने के लिए Securities and Exchange Commission (SEC) है

Vested App के माध्यम से US market में इन्वेस्ट करना काफी आसान है. US Stock में इन्वेस्ट करने के लिए इसमें अकाउंट बनाना है, फण्ड ऐड करना है और फिर इन्वेस्टिंग शुरू कर देनी है.

Vested App का रजिस्टर्ड नंबर US Government की Adviserinfo वेबसाइट पर मौजूद है इससे साबित होता है यह कोई फेक कम्पनी नही है और इस पर भरोसा कर सकते है.

Vested App में एकाउंटिंग बिलकुल फ्री है इसके साथ ही स्टॉक खरीदने पर कोई कमीशन नही देना है.

Vested App Download करें ?

  1. लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर पर पहुँच जाओगे
  2. इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें
  3. Vested App आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा.

Vested App Charges

Accounting Opening Fees0 Rs
Zero – Commission Trading0 Rs
Tax module for hassle-free annual filings0 Rs
fees on USD deposits0 Rs
Withdraw funds$5/withdrawal

Vested App में अकाउंट कैसे बनाये ?

1. लिंक पर क्लिक करें – Click Here. इसके बाद Start Investing पर क्लिक करें

2. इसके बाद Google, Apple या Facebook से Signup कर लेना है

3. इसके बाद KYC कम्पलीट करनी है जिसके लिए View All Steps पर क्लिक करना है.

4. Start KYC पर क्लिक करें और KYC कम्पलीट करें

5. अकाउंट ओपनिंग के दौरान Vested काफी सारे प्रशन पूछता है साभी का सही सही जवाब भर देना है.

6. KYC के लिए आधार कार्ड की फोटो अपलोड करनी है और PAN नंबर भर देना है.

7. KYC कम्पलीट करने के लिए सभी टर्म और कंडीशन पर टिक कर देना है

8. KYC Approved होने के लिए 1-3 तक वेट करें इसके बाद इन्वेस्टिंग शुरू कर सकते हो.

Vested App इश्तेमाल कैसे करें ? How to use Vested App

Vested App को इश्तेमाल करना काफी आसान है. अकाउंट अप्प्रोवे होने के बाद US स्टॉक में इन्वेस्टिंग शुरू की जा सकती है. किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने के लिए ठीक उसी तरह शेयर को खरीदना है जिसे तरह इंडियन स्टॉक मार्किट में शेयर खरीदा जाता है.

निष्कर्ष – Vested App, US Stock में इन्वेस्ट करने काफी अच्छा माध्यम है. Vested के अलावा IND Money और Groww App, US Stocks में इन्वेस्ट करने का काफी अच्छा माध्यम है.

बात करें अगर Groww की तो Groww इंडियन स्टॉक मार्किट ब्रोकर है यह इंडिया का तीसरा सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वाला ब्रोकर है. Groww में US Stock में इन्वेस्ट करने की सुविधा सिर्फ उसकी वेबसाइट पर मौजूद है एप में नही

इसलिए Groww में US Stock में इन्वेस्ट करने के लिए उसकी वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. Groww App के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट को पढ़ सकते हो.

उम्मीद है आपको Vested App पर लिखी यह पोस्ट अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Vested App क्या है ? और इसका इश्तेमाल कैसे करें ? स्टॉक मार्किट से रिलेटेड अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.