सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए जगह जगह पर फ्री वैक्सीन की व्यवस्था की गयी है लोग उन जगहों पर जाकर वैक्सीन लगवा भी रहे है.
आप भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीन बुक कर सकते हैं. बहुत से लोगों को नही पता होता है की और vaccine kaise book karen
जिन लोगों को पता भी होता है वो भी कई कारणों से Vaccine बुक नही कर पाते हैं अगर आपको भी Vaccine Slot book करने में समस्या आ रही है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें
इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको वैक्सीन से समन्धित सारी जानकारी देने जा रहा हूँ और ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप आसान इसे वैक्सीन बुक कर पाएंगे तो आइये जानते हैं.
Vaccine रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
भारत सरकार फ्री में वैक्सीन की सुविधा दे रही है अलग अलग सेण्टर में Cowin, covishield, Sputnik – V जैसी वैक्सीन की व्यवस्था की गयी है.
भारत सरकार द्वारा लांच वैक्सीन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से वैक्सीन बुक कर सकते हैं. इस वेबसाइट से वैक्सीन बुक करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें
स्टेप 1 – सबसे पहले www.cowin.gov.in/ गूगल पर सर्च करें या फिर लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर जा सकते हैं

स्टेप 2 – Registration/Sign In पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें

स्टेप 3 – आपके मोबाइल पर OTP आयेगा जिसे Enter OTP की जगह पर भर दें
स्टेप 4 – इसके बाद Register Member पर क्लिक करें. आप एक अकाउंट से सिर्फ 4 Member को ही जोड़ सकते हो

स्टेप 5 – इसके बाद Register for Vaccination का पेज खुल जायेगा जहाँ पर आपको मेम्बर की डिटेल भरनी है

स्टेप 6 – Photo Id Proof पर क्लिक करें और Aadhar कार्ड चुने आप कोई दूसरा ID प्रूफ भी चुन सकते हो
स्टेप 7 – आधार कार्ड नंबर डालें, नाम डालें, Gender सेलेक्ट करें और Year Of birth में जिस साल आप पैसा हुए हो वो साल भरें
स्टेप 8 – Register पर क्लिक करें इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. दुसरे मेम्बर का रजिस्ट्रेशन करने के लिए Add Member पर क्लिक करके सारी डिटेल भरनी होगी
यह सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा अब आपको स्लॉट बुक करना है जिसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें
Vaccine कैसे बुक करें ?
स्टेप 1 – वैक्सीन बुक करने के लिए Schedule आप्शन पर क्लिक करें जहाँ पर आप अपने एरिया का PIN डालकर या फिर District सेलेक्ट करके सभी वैक्सीन सेण्टर के बारे में जानकारी ले सकते हो
स्टेप 2 – Search by District पर क्लिक करें और अपना स्टेट तथा District सेलेक्ट करके सर्च पर क्लिक करें इसके बाद तारिख चुने जिस तारिख को आप वैक्सीन लगाना चाहते हैं.
स्टेप 3 – ऐसा करते ही आपको अपने जिले में सभी वैक्सीन सेण्टर की लिस्ट दिखाई देगी. जिस सेण्टर के सभी स्लॉट बुक हो चुके होंगे वहां पर लाल अक्षरों में Booked लिखा दिखाई देगा
जिन वैक्सीन सेण्टर में स्लॉट खली होंगे वहां पर ग्रीन कलर में Slot की संख्या दिखाई देगी. जो भी सेण्टर आपके घर के पास पड़ रहा हो उस सेण्टर पर क्लिक करके वैक्सीन बुक कर लें

स्टेप 4 – अगर आप अपने एरिया का PIN डालकर सर्च करते हैं तो सिर्फ आपके एरिया में लगे वैक्सीन सेण्टर को दिखायेगा पूरे जिले के नही तो इस बात का ध्यान रखें
Vaccine Slot Full Problem Solution
अधिकतर लोग जब वैक्सीन बुक करने के लिए जाते हैं तो उनको स्लॉट फुल मिलते हैं जिस कारण वो वैक्सीन बुक नही कर पाते हैं
वैक्सीन को बुक करने करने के लिए शाम 5 से 8 बजे के बीच चेक करना होगा. यह वो समय होता है जब स्लॉट के खाली होने की सूचना दी जाती है.
आप आने एरिया के सबसे निकटतम वैक्सीन सेण्टर का पिन कोड याद रखें और उसको डालकर चेक कर लें अगर वहां पर स्लॉट खाली मिलता है तो तुरंत बुक कर लें
इसके अलावा आप Paytm App का भी यूज़ कर सकते हो. Paytm App में Set an alert का आप्शन दिया होता है जिस पर क्लिक करके वैक्सीन स्लॉट खाली होने का अलर्ट प्राप्त कर सकते हो.
COVID vaccine Registration cancel kaise kare
कभी कभी ऐसा होता है की हम गलती से किसी तरीख पर वैक्सीन बुक कर देते हैं और फिर ये सोचते हैं की वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैंसिल कैसे करें
आपको बता दूँ गलत तारिख पर वैक्सीन बुक हो जाने पर भी आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है आप आसानी से vaccine को reschedule या कैंसिल भी कर सकते हैं
www.cowin.gov.in वेबसाइट पर वैक्सीन को कैंसिल करने का कोई भी विकल्प नही दिया है हालाँकि reschedule का विकल्प दिया है तो आप वैक्सीन को reschedule कर सकते हो
वैक्सीन को reschedule करने के लिए reschedule पर क्लिक करें और अपने जिले में मौजूद सेण्टर जहाँ पर जिस तारिख को आप वैक्सीन बुक करना चाहते हो बुक कर लें
अगर आप Paytm से वैक्सीन बुक करते हो तो वहां पर वैक्सीन को कैंसिल करने का आप्शन मिल जाता है. Paytm से वैक्सीन कैसे बुक करते हैं इसके बारे में मैंने नीचे बताया हुआ है.
वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें ?
वैक्सीन लगवाने के बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड के लिए उपलध हो जाता है जिसको डाउनलोड करना काफी आसान है. इसके लिए आपको दोबारा से www.cowin.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा
Cowin वेबसाइट पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन कर लेना है इसके बाद प्रोफाइल के नीचे ही Certificate का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना
Certificate पर क्लिक करते ही Download का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जायेगा और इस तरह से आप वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाओगे
Paytm से वैक्सीन कैसे बुक करें ?
Paytm App से वैक्सीन बुक करने का सबसे आसान तरीका है अगर आप paytm इश्तेमाल करते हैं तो बड़ी आसानी से वैक्सीन बुक कर सकते हैं और कैंसिल भी कर सकते हैं.

Paytm में Set an alert का आप्शन दिया होता है जिससे वैक्सीन स्लॉट खाली होने का अलर्ट प्राप्त कर सकते हो और तुरंत वैक्सीन बुक कर सकते हो.
Paytm से वैक्सीन बुक करने के लिए Paytm App को ओपन करें फिर Vaccine Finder पर क्लिक करें इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर लें
इसेक बाद PIN Code या District से Vaccine सेण्टर का पता करें और Book Now पर क्लिक करें. इसके बाद सभी वैक्सीन सेण्टर की लिस्ट दिखाई देगी Book Now पर क्लिक करके वैक्सीन बुक कर लें
अगर आप वैक्सीन कैंसिल करना चाहते हो तो वहीं पर वैक्सीन कैंसिल का भी आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके वैक्सीन कैंसिल भी कर सकते हो.
अंतिम शब्द – आर्टिकल में मैंने vaccine kaise book karen, कैंसिल कैसे करें और सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें ? के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझाने की पूरी कोशिश की है
उम्मीद करता हूँ आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी इसी तरह की पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें.