गूगल प्ले स्टोर में Upstox की दो एप मौजूद है Upstox Old और Upstox New. जब कोई गूगल प्ले स्टोर पर Upstox सर्च करता है तो Upstox Old और Upstox New दोनों एप सामने आती है

दोनों ही एप को देखकर मन में यह सवाल आता है कौन सी App, Upstox की ऑफिसियल एप है ? अगर यह दोनों ही ऑफिसियल एप है तो दोनों में से किसमे अकाउंट खोलना सही रहेगा ?

यहाँ हम Upstox Old Vs Upstox New के बारे में ही बात करेंगे और बताएँगे की Upstox Old और Upstox New में दोनों में से कौन सी एप बेस्ट है और किस एप का इश्तेमाल करना चाहिए ?

Upstox Old और New App में क्या अंतर है ?

Upstox OldUpstox New
Download10 million5 million
Rating4.44.6
Size15 MB14 MB
Reviews157 K Reviews (Play Store)157 K Reviews (Play Store)

Upstox Old और New दोनों ही एक ही कंपनी की एप है दोनों ही एप का इश्तेमाल स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग करने के लिए कर सकते हो.

Upstox New App के माध्यम से कंपनी ने अपनी सर्विसेज को Relaunch किया है और बेहतर सर्विसेज देने की कोशिश की है. अगर आप Upstox में डीमेट अकाउंट खोल चुके हैं तो Upstox New App का इश्तेमाल करें.

वहीं अगर आप Upstox Old का इश्तेमाल करते है तो आपको चीजें समझने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है लेकिन Upstox New एप को इश्तेमाल करना आसान है.

आगे हम जानेंगे की Upstox New, Upstox Old से किस तरह बेहतर है और हमे Upstox New का इश्तेमाल क्यों करना चाहिए Upstox Old का क्यों नही ?

Upstox Old Vs Upstox New

Interface – Upstox New का इंटरफ़ेस Upstox Old से काफी सही है. Upstox New को फॉण्ट, लैटर और डिजाईन को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

इसमें शेयर में प्राइस में तेज़ी को हरे रंग से पर्दर्शित किया गया है और शेयर में गिरावट को लाल रंग से प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा छोटी छोटी चीजों को ध्यान में रखकर बेहतरीन बनाने की कोशिश की गयी है.

Feature – Upstox New में ज्यादा फीचर देखने को मिलेंगे. इसमें Discover नाम का आप्शन बहुत ही कमाल दिया है. Discover आप्शन पर क्लिक करते ही IPO, Mutual Fund, Top Gainers, Top Losers, ETFs में इन्वेस्टिंग के विकल्प आ जाते हैं.

Services – Upstox New सुविधाए देनें के मामले में भी Upstox Old से आगे है. Upstox Old में छोटी से छोटी सर्विसेज के लिए वेबसाइट पर Redirect होना पड़ेगा जबकि Upstox New में ऐसा नही है

  • Upstox New में किसी स्टोक की कंपनी की प्रोफाइल, प्रोमोटर्स होल्डिंग, डिविडेंड के बारे में जानकारी दी होती है
  • Stocks को Top Roce, High Price to Earning Ratios, High Interest – Coverage Ratios, High EV/ EBITDA, High EPS Stocks, High Dividend Yield में बांटा गया है.
  • Top Gainers और Top Lossers स्टॉक की जानकारी मिल जाती है.
  • Stocks को सेक्टर वाइज बांटा गया है. किसी भी सेक्टर के स्टॉक्स को एक ही क्लिक में देख सकते हो.

निष्कर्ष – Upstox New और Old दोनों ही एप को मैंने इश्तेमाल किया है जिसमे Upstox New में ज्यादा फीचर और सर्विसेज देखने को मिलती है .

उम्मीद है आपको समझ गया Upstox Old Vs New : कौन सी App बेस्ट है ? और क्यों ? Upstox के बारे में मैंने दूसरी भी पोस्ट लिखी है जानकारी के लिए उनको भी पढ़ सकते हैं. पोस्ट के लिंक नीचे दिए हुए हैं.


Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *