Upstox App refer and earn प्रोग्राम क्या है? Per Refer ?

यहां हमने Upstox Apps refer and earn प्रोग्राम क्या है? के बारे में बताया है। चाहे आप Upstox की Old App इस्तेमाल करते हों या फिर New, दोनों के लिए एक ही Refer and earn प्रोग्राम बनाया गया है।

अगर आप upstox App का use करते हैं तो उसके refer and earn प्रोग्राम के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं. रेफेर and earn प्रोग्राम के बारे में जानने से पहले थोड़ा सा Upstox App के बारे में जान लेते हैं।

Upstox App क्या है?

Upstox App एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से आप ट्रेडिंग कर सकते हैं, म्यूचुअल फंड, शेयर आदि में पैसे invest कर सकते हैं। इस app में account maintaing charges (AMC) और अकाउंट खोलने के चार्जेज 0 रुपए हैं। यानी आप यहां बिल्कुल मुफ्त में अकाउंट खोल कर ट्रेडिंग कर सकते हैं।

अगर आप यहाँ इसमें अकाउंट खोलना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके खोल सकते है। यहाँ नीचे लिंक पर क्लिक करके बैंकसाथी के जरिये upstox में खाता खोल सकते हैं, बैंकसाथी अप्प क्या है इसके बारे में आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पोस्ट पढ़ सकते हो

Upstox App Accounting Opening

Upstox App refer and earn प्रोग्राम क्या है?

Upstox App refer and earn प्रोग्राम के अनुसार अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति को Upstox App Refer (share) करते हैं और वह आपके रेफरल लिंक से Upstox App को डाउनलोड करके Upstox पर अपना अकाउंट बनाता है तो आपको 200 रुपए मिलेंगे

अगर वह व्यक्ति अकाउंट बनाता है तो आपको 100 रुपए और मिलेंगे इसके बाद जब वो ट्रेड करेगा तो फिर 100 रूपए मिलेंगे । यानी Upstox App refer and earn प्रोग्राम के जरिए आप एक आदमी से कुल 200 रुपए तक कमा सकते हैं।

Upstox App refer and earn Terms & Condition

  • Upstox को रेफ़र करने के 7 दिन के भीतर अकाउंट खोलना होगा तभी पैसे मिलेंगे

Upstox App Refer कैसे करें? (how to refer a friend in upstox)

दूसरे व्यक्ति को Upstox App Refer करने के लिए आपका खुद का Upstox account होना चाहिए। इसके बाद ही नीचे बताए गए Steps को फॉलो करें –

  1. Refer करने के लिए Upstox Old app को open करें और अपने आईडी पासवर्ड से login कर लें।
  2. बाएं तरफ ऊपर अपने profile के आइकन को खोलें। फिर Refer and Earn पर क्लिक करें।
  3. अब अगर WhatsApp के माध्यम से Refer करना है तो WhatsApp को सिलेक्ट करें।
  4. और अगर किसी दूसरे एप के माध्यम से Refer करना है तो share के आइकन पर क्लिक करें और उस एप को चुनें।
  5. इसके बाद जिस व्यक्ति को भेजना है, उसे सिलेक्ट करें और send कर दें। 

NOTE – एक रेफरल लिंक की वैधता मात्र 30 दिन ही होती है। यानी अगर आपके share किए गए लिंक से 30 दिन के अंदर जब कोई upstox डाउनलोड करके अकाउंट बनाएगा तभी आपको पैसे मिलेंगे।

Upstox App से पैसे Withdraw कैसे करें ?

Refer and Earn के सेक्शन में जाकर Your Earnings & Refferals पर क्लिक करके, आप अपनी Refer के जरिए हुई कमाई को देख सकते हैं।

साथ में यह भी देख सकते हैं कि कौन-कौन से लोगों ने आपके दिए हुए लिंक से Upstox पर अपना अकाउंट बना लिया है।

Your Earnings & Referrals के सेक्शन से ही आप पैसे Withdraw कर पाएंगे। Your Earnings के ठीक नीचे आपकी कमाई दिखाई देगी। इसके ठीक नीचे Take Out लिखा होगा। उस पर क्लिक करें।

इसके बाद आप जितने पैसे निकलना चाहते हैं,  उतनी रकम डालें और Confirm पर क्लिक करें।

NOTE – हमेशा दिन में 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच ही पैसे Withdraw करें। इसके साथ ही कभी भी शनिवार और रविवार को पैसे Withdraw ना करे। वरना आपके पैसे कुछ दिनों के लिए फंस भी सकते हैं।

अंतिम शब्द

इस लेख में हमने Upstox Apps refer and earn प्रोग्राम क्या है? के बारे में बताया साथ में Refer and Earn से कमाए हुए पैसों को बैंक में Withdraw करने की जानकारी भी दी।

अगर आप Refer And Earn के जरिये ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप दूसरी एप के refer and earn प्रोग्राम के बारे में भी जानना चाहिए जिसके लिए आप नीचे दी हुई पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page