Upstox App क्या है ? Account कैसे बनाये ? ट्रेडिंग कैसे करें ?

upstox app kya hai in hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं तो आपने Upstox का नाम जरूर सुना होगा. इस पोस्ट में हम बताएँगे की Upstox App kya hai ? , Upstox pr Account kaise banaye ? Upstox में इन्वेस्ट करना चाहिए या नही ? Upstox के फायदे क्या है ? और Upstox के charges क्या है ?

Upstox वर्तमान समय में काफी जानी-मानी और भरोसेमंद कंपनी है, यह कंपनी इतनी भरोसेमंद है कि श्री रतन टाटा और Tiger Global Management जैसे बड़े इन्वेस्टमेंट फर्म ने इसमें निवेश किया हुआ है।

आज के समय में लाखों भारतीय Upstox का इस्तेमाल करते हुए काफी अच्छा-खासा पैसा कमा रहें हैं इसलिए दोस्तों आपको भी पीछे नहीं रहना चाहिए और आज ही upstox पर अपना अकाउंट बनाकर शेयर मार्केट की दुनिया में कदम रखना चाहिए।

लेकिन किसी भी चीज को शुरू करने से पहले उसकी सारी जानकारी आपके पास होनी चाहिए, इसलिए दोस्तों, आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें क्योंकि यहां हमने Upstox की सारी जानकारी दी है।

Upstox App क्या है ?

Upstox एक इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, आईपीओ में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह इंडिया का दुसरे नंबर पर सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वाला डिस्काउंट ब्रोकर है. इसमें आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के सभी ऑप्शन मिलते हैं।

अपस्टॉक्स पर आप स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड, कमोडिटीज, फ्यूचर एंड ऑप्शन, IPOs और NFOs में से किसी में भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और जब कीमत बढ़ जाए तो इसे बेच कर अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।

Upstox App में अकाउंट ओपनिंग Charges जीरो रूपए है यानि की आप इसमें 0 रूपए में डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हैं.

Upstox में श्री रतन टाटा और Tiger Global Management जैसे बड़े इन्वेस्टमेंट फर्म ने निवेश किया हुआ है। इस वजह से आप समझ सकते है की यह कितनी भरोसेमंद कम्पनी है.

यह पोस्ट भी पढ़ें – अपनी Email Id बनाये पोस्ट को पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें.

Upstox की विशेषताएं ?

अपस्टॉक्स में कुछ ऐसी विशेषताएं हैं, जिसके बदौलत वर्तमान समय में 80 लाख से भी ज्यादा Happy Investers इसके साथ जुड़े हुए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में –

Powerful Platform – चाहें आप Upstox की एप इस्तेमाल करें या वेबसाइट दोनों इतने पावरफुल है कि बिल्कुल smoothly चलते है।

Speed – ट्रेडिंग के लिए प्लेटफॉर्म की Speed काफी ज्यादा मायने रखती है और अपस्टॉक की एप और वेबसाइट दोनों काफी fast चलती है।

One Platform –  अपस्टॉक्स के एक प्लेटफॉर्म पर आपको सभी तरह के इन्वेस्ट के ऑप्शन मिलते हैं।

Charges – Upstox पर अन्य प्लेटफॉर्म की तुलना कम Charges लगते हैं और कुछ सर्विसेज के लिए तो Upstox एक भी रुपया चार्ज नहीं करता।

मार्जिन – Upstox इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 5x मार्जिन देता है. इससे अगर किसी शेयर की कीमत 100 रूपए है तो उसे आप 20 रूपए में खरीद कर इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हो.

Upstox के Charges के बारे में हमने आर्टिकल के अंत में बताया है इसलिए आर्टिकल को Last तक जरूर read करें।

अकाउंट खोलने के लिए जरूरी चीजें

Upstox पर account opening के लिए आपके पास

  • आधार कार्ड और
  • पैन के साथ
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • सिग्नेचर
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (For commodity & currency Activation)/ITR
  • नॉमिनी डिटेल

Upstox में अकाउंट खोलने के फायदे

अगर आप हमारे लिंक से Upstox पर अपना अकाउंट खोलेंगे तो आपको मुफ्त में 1 डीमैट एकाउंट, 1 ट्रेडिंग अकाउंट, ₹1000 brokerage credit मिलेगा

जिसका इस्तेमाल आप free में एक महीने तक ट्रेडिंग करने के लिए कर सकेंगे। साथ ही आपको Upstox के सभी new Apps पर free में access करने को भी मिलेगा।

Upstox में अकाउंट कैसे खोलें ?

उपस्टेक्स में अकाउंट कैसे बनाये ? दोस्तों, अगर आप भी Upstox से जुड़ कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आज ही हमारे दिए हुए लिंक से Upstox पर अपना अकाउंट खोलें।

Upstox पर Account opening के लिए इन Steps को Follow करें –

1. सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें. – Click Here . लिंक पर अगर आप मोबाइल पर लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर चले जायेंगे जहाँ से Upstox App को डाउनलोड कर लेना है.

2. अगर आप लैपटॉप में लिंक ओपन करते हैं तो फिर एक नये पेज पर चले जायेंगे. जहाँ पर आपको Aadhar card से लिंक Mobile Number डालना है फिर एरो पर क्लिक करें।

3. Upstox App डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भरें. और continue पर क्लिक करें फिर आये हुए OTP को भरे और Continue पर क्लिक करें। फिर अपने अनुसार 6 अंकों का पिन सेट कर लें।

4. फिर अगले पेज पर अपना ईमेल अड्रेस भरकर Update पर क्लिक करें। फिर Get OTP पर क्लिक करें।

5. इसके बाद, इमेल अड्रेस पर आया ओटीपी, Enter OTP के नीचे वाले बॉक्स में भरकर Continue करें। फिर से Continue करें।

6. अब अपना पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि भरकर Next करें।

7. अगले पेज पर अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे – gender, marital status, annual income आदि भरकर सबसे नीचे के दोनों बॉक्स को चेक(✓) करें और फिर Continue करें।

8. अगले पेज पर I want a stock for ₹0 पर क्लिक करें। फिर अगले पेज अपना डिजिटल सिग्नेचर करें और Continue करें।

9. अब Connect Now पर क्लिक करने के बाद Proceed Now पर क्लिक करें। फिर नए पेज पर अपना आधार नंबर भरकर Next करें।

10. OTP भरकर Continue करें। फिर अगले पेज पर Allow पर क्लिक करें।

11. अब अपनी सेल्फी अपलोड करने के लिए Continue पर क्लिक करें। फिर सभी परमिशन को Allow कर दें और अपनी सेल्फी क्लिक करने के बाद Accept पर क्लिक करें और Continue करें।

12. अगले पेज पर अपने उस बैंक की डिटेल्स भरें, जिससे आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड दोनों लिंक हो। डिटेल्स भरकर Continue करें।

13. अब Sign Up for Free पर क्लिक करके Continue करें। फिर से Continue करें।

14. अगले पेज पर Yes, Activate these segments पर क्लिक करके नीचे Income Proof के डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड कर दें।

15. फिर जो पॉप खुलेगा वहां, I’ll do it later पर क्लिक करें।

16. अब इ-साइन के लिए Aadhar OTP पर क्लिक करें। फिर नए पेज पर ESIGN NOW पर क्लिक करें।

17. अब Proceed to eSign पर क्लिक करें। फिर Sign Now पर क्लिक करें।

18. नए पेज पर छोटे बॉक्स को चेक(✓) करने के बाद अपना आधार नंबर डालें और Send OTP करें।

19. अब OTP भरकर Verify OTP पर क्लिक करें। इसके बाद थोड़ा रुकें

अपने Sign Successful लिखने के बाद वो पेज बंद हो जायेगा और आप Upstox की वेबसाइट पर वापस आ जायेंगे।

इसके बाद 2 से 3 दिन के अंदर आपका अकाउंट Upstox की तरफ Successfully Open कर दिया जाएगा।

अगर आपने यहाँ तक पोस्ट लिया है तो आप समझ गये होंगे की upstox app kya hai और Account kaise banaye ?

Upstox App में Login कैसे करें ?

अपस्टॉक्स में आपका अकाउंट बनने के बाद आपके ईमेल पर आपके upstox account का यूजर आईडी और पासवर्ड आ जायेगा जिसके मदद से आप Upstox App में first time login कर पाएंगे।

इसके लिए आप सबसे पहलेUpstox app download करके open करें। अब अपना upstox की तरफ से मिला User आईडी और पासवर्ड डालकर Sign in पर क्लिक करें।

अगले पेज पर अपने जन्म का साल भरें। इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें Change पर क्लिक करें।अब सबसे ऊपर पुराना पासवर्ड और उसके नीचे 2 बार नया पासवर्ड डालें और Submit करें। इतना करने पर आप तुरंत Upstox App में Login हो जायेंगे।

Upstox के Charges क्या हैं ?

Upstox पर अकाउंट ओपनिंग चार्ज, अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज, म्यूचुअल फंड और IPOs में इन्वेस्टमेंट पर ब्रोकरेज चार्ज शून्य रुपया है। यानी इन चीजों के लिए आपको एक रुपए नहीं देने होंगे।

  • Account Opening Charges – 0 RS
  • AMC Charges – 0 Rs
  • Delivery Charges – 20 or 2.5% में से जो भी कम होगा (शेयर खरीदने व बेचने पर )
  • Intraday Charges – 20 or 0.05% में से जो भी कम होगा (Intraday Trading करने का चार्ज )
  • Future & Options – 20 Rs Per Executed order (F&O ट्रेडिंग का Charges )
  • DP Charges – 18.5 Rs per scrip (डिलीवरी पर शेयर बेचने पर चार्ज )

यहाँ पर जो भी charges बताये हैं यह Upstox के charges है इसके अलावा टैक्स भी देना होता है शेयर पर टैक्स कई तरह के लगते हैं जैसे STT/CTT, Transaction Charges, State Stamp Duty, SEBI Turnover Fees etc

Upstox के सभी charges के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करके उसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं. –क्लिक हियर

Upstox का इश्तेमाल कैसे करें ?

Upstox का अकाउंट ओपन होने के बाद आपको ईमेल के माध्यम से जानकारी दे दी जायेगी या फिर Upstox app में ही Add Money का विकल्प दिखाई देने लगेगा तो आपका अकाउंट खुल चूका है।

जब आपका अकाउंट upstox पर खुल जायेगा तो इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करके Upstox को Upstox Pro में स्विच कर लेना है। आप फोटो में देख सकते हैं की Upstox को Pro में कैसे स्विच करना है।

Upstox Pro में स्विच करने के बाद upstox app का इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

upstox interface

पहले पेज में स्टॉक की list दिखाई देगी। इसके बाद Discover पेज में Option Chain, Trading Strategies, Mutual Fund, Stocks & IPO और कई चीजें दिखाई देगी। अकाउंट पर क्लिक करने पर Add funds का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके पैसे Add कर सकते हो।

Upstox में शेयर में इन्वेस्ट कैसे करें ?

किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान है। आप अच्छी कंपनियों में इन्वेस्ट कर सकते हो जैसे TCS, Infosys, Reliance, HAL, ITC, Tata Motors, Tata Steel इत्यादि

किसी भी कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए उसके शेयर को खरीदना होता है। जिसके लिए सर्च पर क्लिक करके उस कंपनी को सर्च करें फिर उसको list में Add कर लें। इसके बाद शेयर को खरीदने के लिए यानि कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए उस पर क्लिक करें

upstox me share kaise kharide in hindi

इसके बाद buy now पर क्लिक करके और क्वांटिटी भरकर शेयर को खरीद लें।खरीदे हुए शेयर Portfolio में दिखाई देते हैं । इस तरह आप upstox में किसी भी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट कर सकते हो।

Upstox में Trading कैसे करें ?

Upstox में Trading करने के लिए आप सबसे पहले Funds के सेक्शन में जाकर अपने upstox के अकाउंट में पैसे add कर लें।

  • इसके बाद जिसमें ट्रेड करना हो उसे ऊपर + के आइकन से सर्च करके watchlist में add कर लें।
  • अब watchlist से उस शेयर या कॉन्ट्रैक्ट या करेंसी पर क्लिक करें और Buy के ऑप्शन पर क्लिक करके ऑर्डर की quantity, Order type, price सेट करके Review Order पर क्लिक करें।
  • अपने Buy की डिटेल्स को Review करने के बाद Buy पर क्लिक करके शेयर को खरीद लें।
  • अब Order के सेक्शन में जाकर All पर क्लिक करके अपने ऑर्डर का status देख सकते हैं।
  • जब आपने जो भी खरीदा है, उसकी कीमत बढ़ जाए तो उसे बेचने के लिए आप Portfolio के सेक्शन पर जाएं और वहीं से अपने ऑर्डर पर क्लिक करें।
  • शेयर sell करने के लिए Square Off पर क्लिक करें। फिर Order type और price डालने करने के बाद Review Order पर क्लिक करें। इसके बाद SELL पर क्लिक करें।
  • अगर आपने Limit Order लगाया होगा तो कुछ देर में आपका शेयर बिक जायेगा और अगर Market Order लगाया होगा तो तुरंत मार्केट रेट पर शेयर sell हो जायेगा।

दोस्तों, इस तरह से आप Upstox में ट्रेडिंग कर सकते हैं और पैसे की earning कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

हमे आशा है कि Upstox App kya hai ? , Upstox pr account kaise banaye ? आदि से जुड़ी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। अगर Upstox से जुड़ा कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

दुसरे ब्रोकर के बारे में जाने

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.