upgrad app kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल के मध्यम से मै आपको Upgrad App के बारे में बताऊंगा की Upgrad App kya hai? kaise Ishtemal kare ? यह एप्प काफी टाइम से चर्चा में हैं.

कोरोना की दुसरी लहर के चलते देश में स्कूल, काॅलज एक बार फिर बंद कर दिये है। ऐसे में विद्यार्थी घर में काफी फ्री रह रहे है और उतने ही वे घर पर बैठे – बैठे परेशान भी हो जाते है।

ऐसे में वे विद्यार्थी या कोई अन्य जो घर पर ही रहते है वे अपनी छुट्टियों को आप फायदा उठा सकते है इस UpGrad Application के साथ!

यह ऐप आपको घर बैठे कई सारे कोर्स करने का मौका देती है। चलिये जानते है इस ऐप के बारे में की यह UpGrad App kya hai? और आपके लिए कैसे फायदेमंद है।

Upgrad Application क्या है ?

वर्तमान में चर्चित यह एप्लीकेशन एक ई-लर्निंग एप्लीकेशन है जहा से आप अपनी पसंद का कोर्स सीख सकते है जो आपके बेहतर भविष्य में काफी फायदेमंद हो सकता है। इस ऐप की सहायता से आप घर बैठे कई कोर्स सीख सकते है और अपनी स्किल को एक नया आयाम दे सकते है। 

Upgrad Application पर कौनसे कोर्स उपलब्ध है ?

भारत के इस डिजिटल ई-लर्निंग ऐप, प्लेटफार्म पर ऐसे कई कोर्स उपलब्ध है जो आपको स्कूल / कॉलेज में सिखाये जाते है। इस कोर्स की सूची आप इस पोस्ट में आगे समझ सकते है – 

  • बी.बी.ए, एम.बी.ए और डी.बी.ए से संबंधित कोर्स
  • डाटा साइंस से संबंधित कोर्स
  • बिजनेस एलाईसिस से संबंधित कोर्स
  • मशीन लर्निंग से संबंधित कोर्स
  • मार्केटिंग से संबंधित कोर्स
  • मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स
  • साॅफ्टवेर टेक्नोलोजी से संबंधित कोर्स
  • ब्लैकचैन से संबंधित कोर्स
  • कला से संबंधित कोर्स 
  • सेल्स एवं इंश्योरेंस से संबंधित कोर्स 
  • स्वास्थ्य से संबंधित कोर्स इत्यादि। 

Ungrad Application पर Fees कितनी है ?

इस ऐप पर आप जो भी कोर्स करना चाहते है तो उसके लिए आपको उसके लिए कुछ निर्धारित फीस देनी होती है। इस ऐप पर कई सारे कोर्स सीख सकते है जिसके बारे में आप सीख सकते है और उतना ही नहीं यह कोर्स करने के बाद आपको एक प्रमाण पत्र भी मिलता है जो आपके भविष्य में आपके लिए उपयोगी होता है। 

इस ऐप पर कोर्स की फीस सामान्य से कुछ ज्यादा है इसका कारण है यह कोर्स करने के बाद आपको ऑनलाइन टेस्ट लिया जाता है और साथ आपको एक प्रमाणित प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो इस ऐप पर कोर्स 19 महीने का पूरा कोर्स है जिसकी 13095 प्रतिमाह के करीब है। इस कोर्स में आपको वो सारी सुविधाएं दी जाती है जो आपको कॉलेज क्लास रूम में मिलती है। इस ऐप पर उपलब्ध कोर्स की जानकारी के लिए इस ऐप में Fee का सैक्सन देख सकते है। 

इस Upgrad Application का प्रमाण पत्र मान्य है ?

इस कंपनी की मानें तो इस कंपनी से देश व दुनिया की कई कंपनियों के साथ समझौता किया हुआ है जहां पर इस डिजिटल ऐप के कोर्स को पढ़ने के बाद विद्यार्थियों को नौकरी दी जाती है। इस कंपनी ने अमेजन, पेटीएम, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के साथ समझौता किया है वहां पर इस प्लेटफार्म से जाने के बाद को जॉब आसानी से मिल जाती है। 

Upgrad App को कैसे Download करे ? 

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको यह कुछ प्रोसेस फॉलो करने पड़ सकते है। 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पूर्व में इंस्टॉल गूगल प्ले स्टोर पर जाना होता है। 
  • Step 2 – इस ऐप पर आने के बाद आपको ऊपर की साइड का एक सर्च का ऑप्शन दिखाई देता है वहां से आपको इस ऐप का नाम ‘‘ Upgrad ’’ सर्च करना होता है। 
  • Step 3 – इतना करने के बाद आपको यह ऐप सूची में दिख जाएगी जहा से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते है। 
  • Step 4 – डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते है। 

इस ऐप को अब 10 लाख यूजर डाउनलोड कर चुके है वही यह ऐप 4.1 की रैटिंग के साथ प्ले स्टोर में टॉप लर्निंग की सूची में शामिल है। 

Upgrad App में अकाउंट कैसे बनाये ? 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको अपने Upgrad App ओपन करें
  • Step 2 – एप्प ओपन करने के बाद अकाउंट पर क्लिक करें  
  • Step 3 – अपना कंट्री कोड सेलेक्ट करें और मोबाइल नंबर डालें
  • Step 4 – मोबाइल नंबर के नीचे Referral code पर टिक करें
  • Step 5 – ओक्क पर क्लिक करें तथा मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
  • Step 6 – अपना नाम और Email ID भरें
  • Step 7 – Referral code में EVER941 भरें

यह सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट Upgrad App पर बन जायेगा और आप इस एप्प को इश्तेमाल कर सकते हो

Upgrad application का कोर्स रिव्यू

बात करें अगर इस ऐप के कोर्स की तो, इस ऐप पर जो भी कोर्स है उनको टाॅप क्लास के विश्वविद्यालय के लेक्चरर द्वारा पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को हम इतना बुरा भी नही सकते है और न ही इतना अच्छा कह सकते है क्योंकि इस ऐप के कोर्स काफी शानदार उसके बाद भी इन कोर्स में कुछ खामियां है जो इस प्रकार है। 

  • यह कोर्स पूरी तरीके से ऑनलाइन है व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पढाये जाते है जिससे विद्यार्थियों को स्कूल / कॉलेज क्लास रूम का अनुभव नहीं मिलता है। 
  • टीचर व विद्यार्थियों के बीच में कम्युनिकेशन का अंतर भी होता है, विद्यार्थी अपने मन के सवाल शिक्षक को आसानी से नहीं पूछ पाते है। 
  • इन सब के बावजूद यह कहा जा सकता है इस ऐप पर उपलब्ध कोर्स एक तरीके से अच्छे है जो घर बैठे विद्यार्थियों को पढाये जाते है। 

Upgrad Application पर कैसे पढे़ ?

जैसे की आप इस ऐप को इंस्टॉल करते है उसके बाद आपको इस में अपने नंबर के साथ रजिस्टर करना होता है। उसके बाद आप जो भी कोर्स में इन्रोल करना होता है जिसके बाद ऑनलाईन कोर्स की पढाई शुरू कर सकते है। 

Upgrad Application दिलाता है नौकरी ?

यह ऐप अपने डिजिटल ऐप पर पढने के बाद उन विद्यार्थियों का प्लेसमेंट भी कराती है। इस कंपनी की मानें तो इस कंपनी ने देश की कई बडी बडी कंपनियों के साथ समझौता कर रखा है जहां पर वे अपने यहां से पढे लडको को प्लेसमेंट दिलाती है। अगर आपका भी सपना है अमेजन, पेटीएम और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में नौकरी करने का तो आपको सुझाव दिया जाता दे की आप भी इस प्लेटफार्म से जुड सकते है और इस ऐप से कोर्स सीख सकते है, उसके बाद आपको इन कंपनियों में नौकरी करने का मौका दिया जाता है। 

अंतिम जरूरी शब्द –  

आपको इस लेख में आपको Upgrad Application के बारे में बताया गया है और मुझे पूरी उम्मीद है की आपको समझ आ गया होगा की Upgrad App kya hai? और इसको कैसे इश्तेमाल करते हैं. उम्मीद करते है आपको यह लेख पसंद आया होगा।

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.