पब्जी के बाद काफी सारे बैटल रॉयल गेम लांच हो चुके हैं. जितने भी बैटल रॉयल गेम लांच हुए हैं उनमे से कोई भी गेम इंडिया का बैटल रॉयल गेम होने का अहसास नही कराता है.
लेकिन अब फिकर करने की जरूरत नही है गूगल प्ले स्टोर पर जल्द ही ऐसा बैटल रॉयल गेम लांच होने जा रहा है जिसको खेलकर आप इंडिया का बैटल रॉयल गेम होने का अहसास कर सकते हो.
गेम का नाम है Underworld Gang Wars Game. यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो चूका है और जल्द ही प्ले स्टोर पर रिलीज़ हो जायेगा
इस पोस्ट में मै आपको Underworld Gang Wars Game के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करूँगा ताकि आप इस गेम के बारे में सब कुछ जान सके तो आइये जानते हैं.
Underworld Gang Wars Game के बारे में
UGW इंडिया का बैटल रॉयल गेम है जिसको Mayhem Studios द्वारा लाया जा रहा है. गेम का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. गेम में भारत से प्रेरित जगहें, करैक्टर, बंदूके और मोटरबाइक होंगी.
गेम के करैक्टर पूर्णता भारतीय की तरह दिखाए गये हैं तथा उनके नाम भी भारतीय नाम दिए गये हैं. एक का नाम त्यागी और दुसरे करैक्टर का नाम बोरिस है.
गेम को खेलने का तरीका ठीक पब्जी या फ्री फायर की तरह ही है जिसमे सभी खिलाडी धनतरा आई लैंड पर उतरते हैं और फिर किसी खिलाडी को अंत तक जीवित रहना होता है.
गेम में आप किसी गैंग के सरगना होने का अहसास करोगे. गले में माला, बुलेट से चलना, लुंगी पहने और बेढंगे कपडे पहने गेम के करैक्टर को भी एक गैंगस्टर की तरह ही दिखाया गया है
बुलेट, जीप, हथोडा और मौली जैसी चीजें भारतीय बैटल रॉयल होने का अहसास कराती है. गेम में मैप का नाम धनतरा है जो एक हिंदी नाम है.
Underworld Gang Wars Game Requirement
- Minimum storage space: 2 GB
- Minimum RAM: 2 GB
- Requires a stable internet connection.
Game का प्री रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
यह गेम 22 मई से प्ले स्टोर पर प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलध हो चूका है. प्री रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद आप प्ले स्टोर पर चले जायेंगे
वहां पर आपको Pre Registration पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका प्री रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा. इस तरह से आप आसानी से गेम में Pre Registration कर सकते हो.
Game का Pre Registration Rewards

Pre Registration करने पर Rewards भी दिया जा रहा है. रिवार्ड्स के तौर पर Retro Don Skin, Hunter green Star Skin, Graffiti Hammer Skin, Gun skin और Suit Skin दिया जा रहा है.
Game Graphics

गेम की ग्राफ़िक्स काफी बढ़िया समझ में आ रही है. बुलेट और जीप में बैठेकर दुश्मनों को मारना काफी शानदार अनुभव देगा. गेम में घरो के ग्राफ़िक्स काफी अच्छे समझ में आ रहे हैं.
Game Character
गेम में त्यागी और बोरिस नाम के दो करैक्टर है दोनों ही गैंगस्टर हैं. त्यागी भोकाल टोली से है और बोरिस वेलवेट का लीडर है दोनों ही गैंग में दुश्मनी है.
यह भी पढ़ें
- League Of Legends Game: wild rift क्या है ? कैसे खेलते हैं?
- Roblox क्या है? कैसे खेलते हैं? अकाउंट कैसे बनाते हैं?