UCO mPassbook App के बारे में पूरी जानकारी

UCO mPassbook App
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपका खाता UCO बैंक में हैं तो आपने UCO mPassbook App के बारे में जरूर सुना होगा। अगर आपने इस एप्प के बारे में नही सुना है तो इस आर्टिकल में मै इसी के बारे में बात करने जा रहा हूँ।

दोस्तों आज के समय का डिजिटल हो गया है जिससे बैंक में पैसा आता है और दूसरों को हम ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं. पैसों के इस तरह से ऑनलाइन लेन देन होने से हम पैसों के लेन देन की जानकारी प्राप्त नही हो पाती है।

कई लोगों के पास बैंक जाने और अपनी पासबुक को प्रिंट कराने का भी समय नही होता है जिससे होने वाले transaction और मिलने वाले इंटरेस्ट तथा सर्विस पर कटने वाले पैसे की जानकारी हमे नही मिल पाती है।

UCO mPassbook App इन्ही सब परेशानियों को दूर करने वाली काफी अच्छी है आयी जानते हैं UCO mPassbook App का यूज़ हम किस तरह से कर सकते हैं और यह हमारे कितने काम आ सकती है।

UCO mPassbook App क्या है?

यह एप्प UCO बैंक की पासबुक की तरह ही है जिसमे पासबुक की तरह ही सारी जानकारी मजूद रहती है. इस एप्प में हम बैंक में पैसों के transaction और मिलने वाले इंटरेस्ट तथा काटने वाली सर्विस पर पैसे की जानकारी मिलती है।

पासबुक की तरह ही इसमें भी आप पैसे के deposit और Withdrawal की जानकारी ले सकते हैं इसके अलावा अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, ifsc कोड और ब्रांच के अलावा और ही कई जानकारी जान सकते हैं।

इस एप्प में आप अपना बैंक बैलेंस भी जान सकते हैं और अपना ledger भी क्रिएट कर सकते हैं. लेकिन इससे आप किसी को पैसे नही भेज सकते हैं सिर्फ एक पासबुक की तरह ही इश्तेमाल कर सकते हैं।

इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग मिली हुई है और 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इस एप्प के अलावा UCO बैंक की अन्य और भी एप्प हैं जैसे UCo mBanking, BHIM UCO UPI, UCO Pay इत्यादि ।

UCO mPassbook App Download कैसे करें ?

अगर आप uco mpassbook download karna hai तो आप इस लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो या फिर डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यह एप्प सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हो

अकाउंट कैसे बनाये ?

एप्प में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है app download करने के बाद अकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है।

  1. UCO mPassbook App ओपन करें और अपना बैंक अकाउंट नंबर डालने तथा आगे बढ़ें
  2. इसके बाद आपको अपना registered मोबाइल नंबर डालना
  3. इसके बाद registered मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को भरें
  4. अपना 4 अंको का mPin भी भरें जिससे बाद में आप आसानी से लॉग इन कर पायें

मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद और mPin डालने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा और एप्प को इश्तेमाल करने के लिए हर बार पिन डालना होगा।

4 अंको का mPin आपके बैंक अकाउंट की जानकारी को सिक्योर करने के लिए जरूरी है और इसके बिना कोई भी एप्प को ओपन नही कर पायेगा इसलिए इस पिन को याद रखें।

UCO mPassbook App को इश्तेमाल कैसे करें ?

एप्प को इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है इस एप्प के जरिये आप अपना बैंक बैलेंस, पासबुक, A/c Statement देख सकते हो. इसके अलावा इसमें Offers और Alerts के भी विकल्प दिए हैं।

  1. बैंक बैलेंस देखना – बैंक का बैलेंस आपको एप्प ओपन करते ही स्क्रीन पर दिखाई देगा. वर्तमान बैलेंस देखने के लिए आपको Sync पर क्लिक करना है और वर्तमान में जितना भी बैलेंस आपके अकाउंट में होगा वो दिखाई देने लगेगा ।
  2. Ac statement निकालें – एप्प की मदद से आप अपने बैंक के 6 महीने पुराने स्टेटमेंट को निकाल सकते हो। अगर आपको नही पता UCO Bank ka account statement kaise nikale ? तो मै आपको बता देता हूँ ।
  3. स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको एप्प को ओपन करें और AC Statement पर क्लिक करें इसके बाद आप जितने महीने का स्टेटमेंट चाहते हैं उतने महीने सेलेक्ट करें और ईमेल id भरें तथा proceed बटन पर क्लिक करें ।
  4. इसके बाद कुछ ही सेकंड में AC Statement की PDF आपकी ईमेल id पर भेज दी जाएगी।

अंतिम शब्द – UCO mPassbook UCO बैंक का बैलेंस देखने और ऑनलाइन पासबुक के लिए काफी अच्छी एप्प है. मै इस एप्प का यूज़ सालों से कर रहा हूँ तो आप भी अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.