True Balance App क्या है ? Loan कैसे लें ? क्या यह Real App है?

true balance app kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको True Balance एप के बारे में जानकरी देने जा रहा हूँ जैसे True Balance App क्या है? इस App से Loan कैसे लें? इंटरेस्ट रेट कितना है ? Real है या Fake इत्यादि

True Balance App एक लोन देने वाली एप है यह एप काफी समय से प्ले स्टोर में मौजूद है पहले यह एप मोबाइल रिचार्ज करने के काम आती थी लेकिन समय के साथ यह एप लोन देने लगी है.

अगर आप इस एप से लोन ले चुके हैं या फिर लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस एप के बारे में सारी जानकारी जानना बहुत जरूरी है जिससे बाद में परेशानी न उठानी पड़े तो आइये जानते हैं इसके बारे में

True Balance App क्या है ?

यह एक लोन मनी एप्प है. इस एप्प की मदद से आप इंस्टेंट लोन ले सकते हैं. यह एप दो तरह का लोन देती है. पहला – कैश लोन और दूसरा – लेवल अप लोन . यह एप्प RBI Licensed NBFC approved है इस तरह आप इस एप्प पर भरोसा कर सकते हैं

इस एप से 5000 से 2 लाख तक का लोन लिया जा सकता है जिसका Tenure 62 दिन से 90 दिन तक रहता है वो भी लो प्रोसेसिंग फीस और 5% – 12% इंटरेस्ट के साथ

लौन्चिंग की बात करें तो इस एप को 17 अक्टूबर 2014 को लांच किया गया था जिससे आप समझ सकते हैं की यह कितनी पुरानी एप है.

लोन के अलावा यह App, Insurance, E-Commerce, Train Booking, Bill Payment, Recharge इत्यादि सुविधा भी प्रदान करती है.

True Balance App Download कैसे करें ?

इस एप को डाउनलोड करना काफी आसान है. इसको डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर True Balance सर्च करना है जिसके बाद इनस्टॉल का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते हो

इसके अलावा आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर भी इस एप को डाउनलोड कर सकते हो.

Download True balance App

True Balance App में अकाउंट कैसे बनाये ?

account बनाना काफी आसान है एप को डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गये निम्न स्टेप फॉलो करना है

  • स्टेप 1 – एप को ओपन करें
  • स्टेप 2 – Terms & Condition पर टिक करके Agree & Continue पर क्लिक करें
  • स्टेप 3 – अपनी भाषा चुने और स्टार्ट पर क्लिक करें
  • स्टेप 4 – अपना मोबाइल नंबर भरे और उसको वेरीफाई करें
  • स्टेप 5 – अपना पासवर्ड भरें और Referral Code में भरें
  • स्टेप 6 – आपका अकाउंट बन जायेगा

True Balance App से लोन कैसे लें ?

लोन लेना काफी आसान है. True Balance आपको दो तरह के लोन देता है पहला – कैश लोन और दूसरा – लेवल अप लोन

true balance loan app

Cash loan – इसमें आप 5,000 से लेकर 50,000 तक का लोन 3 या 6 महीने की अवधि तक ले सकते हो. इसका इंटरेस्ट रेट 5% से 12% और प्रोसेसिंग फीस 7% रहता है. कैश लोन बिना KYC के ले सकते हो

Level Up Loan – इसमें आप 62 दिनों के लिए 5% इंटरेस्ट रेट पर 1000 से 1 लाख तक का लोन ले सकते हो वो भी सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिये. शुरुवात में सिर्फ 5 हज़ार का लोन ही मिलता है.

लोन अप्रूव होने के बाद 5 हज़ार रूपए बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो. शुरू में यह सिर्फ 5000 का लोन देता है फिर जैसे जैसे आपका स्कोर अच्छा होगा आपका लोन भी बढ़ जायेगा जिसके बाद आप ज्यादा लोन ले सकते हो.

लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको KYC कम्पलीट करना होता है जब तक आप KYC कम्पलीट नही करते तब तक आप लोन के लिए अप्लाई नही कर सकते हैं.

KYC कम्पलीट करने के लिए PAN Card या आधार कार्ड होना चाहिए. जब आप लोन लेने के लिए अप्लाई करेंगे तो KYC करने का विकल्प आ जायेगा जिसके बाद KYC कम्पलीट कर लेना है.

TrueBalance Loan Document

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Mobile Number

Cash loan कैसे लें ?

1. Truebalance App को ओपन करें और Cash Loan पर क्लिक करें. अपना अमाउंट भरें और Tenure 2 या 3 month के लिए सेलेक्ट करें इसक बाद Enter पर क्लिक करें

2. इसके बाद आपसे लोन सम्बन्धित कई सारे प्रशन पुछे जायेंगे जैसे लोन लेने का Purpose क्या है? Loan Experience क्या है? शादी शुदा हो या सिंगल, एजुकेशन का लेवल क्या है इत्यादि

3. आपको पूछे गये सभी सवालों के जवाब दे देने हैं इसके बाद आपसे 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के लिए कहा जायेगा जिसे PDF में अपलोड कर देना है.

4. अपने बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए अपनी बैंक की एप डाउनलोड करके और लॉग इन करके अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हो

5. बैंक का स्टेटमेंट अपलोड करने के बाद आपका लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चला जायेगा फिर कुछ समय बाद इस जितना लोन अप्रूव होगा उतनी राशी दिखाई देगी.

6. जितना amount लोन के लिए approve हुआ होगा वो लोन लेने के लिए Get Loan पर क्लिक करना है और आगे का प्रोसेस कम्पलीट करना है.

7. इसके बाद लोन को वॉलेट या बैंक में ट्रान्सफर करने का विकल्प आयेगा आपको Transfer to bank पर क्लिक करके पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर देने हैं.

Level Up Loan कैसे लें ?

1. Truebalance App को ओपन करें और Level Up Loan पर क्लिक करें. पहली बार 1000 रूपए का लोन 2 Repayments के साथ 62 दिनों के लिए मिलेगा

2. लोन लेने के लिए Apply Now पर क्लिक करें इसके बाद Get a loan पर क्लिक करें जिसे बाद आपसे लोन से सम्बन्धित कई सारे प्रशन पुछे जायेंगे जैसे लोन लेने का Purpose क्या है? Loan Experience क्या है? शादी शुदा हो या सिंगल, एजुकेशन का लेवल क्या है इत्यादि

3. आपको पूछे गये सभी सवालों के जवाब दे देने हैं सभी सवालों का जवाब देने के बाद आपका लोन Application उनके पास चला जायेगा. यहाँ आपको Notify me when it’s approved पर क्लिक कर देना है.

4. अगर आपका लोन approve हो जाता है तो आपके मोबाइल पर एक SMS आता है जिसमे लोन approve होने की जानकारी दी होती है वहीं लोन Disapprove होने पर भी इसकी जानकारी SMS द्वारा दे दी जाती है.

True Balance में KYC कैसे कम्पलीट करें ?

जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो KYC कम्पलीट करने का विकल्प आ जायेगा जिसके बाद आपको Proceed पर क्लिक कर देना है.

अब पैन कार्ड नंबर डालना है फिर अपनी Date Of Birth भरनी है और Proceed बटन पर क्लिक कर लेना है. कुछ समय बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे भर देना है.

OTP आने में थोडा समय लग सकता है अगर OTP नही आता है तो आधार कार्ड से भी KYC कर सकते हैं जिसके लिए KYC Using Aadhar के बगल में Proceed पर क्लिक करना होगा

इसके बाद KYC Successfully कम्पलीट होने का मैसेज आ जायेगा. इस तरह से आपका KYC Complete हो जायेगा जिसके बाद लोन लेने के लिए Apply कर सकते हो.

True Balance में लोन जमा कैसे करें ?

लोन जमा करना काफी आसान है. आपका जो भी लोन अमाउंट है उसको जमा करना का विकल्प इसी एप में दिया होता है आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है और Google Pay, UPI, Paytm, Phone के माध्यम से लोन जमा कर सकते हो

True Balance App से लोन लेने के फायदे ?

1. 100% लोन देता है जिसको बैंक में ट्रान्सफर किया जा सकता है

2. Level Up Loan का आप्शन दिया है जिससे बिना किसी डॉक्यूमेंट के आप 1000 से 1 लाख तक का लोन ले सकते हो

3. Quick And Easy तरीके से KYC कम्पलीट कर सकते हो जिसमे सिर्फ पैन कार्ड की जरूरत होती है.

4. लोन के अलावा Insurance, E-Commerce, Train Booking, Bill Payment, Recharge इत्यादि की सुविधा

5. आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त NBFC से नकद ऋण की सुविधा

True Balance App की कमियां ?

1. इंटरेस्ट रेट काफी ज्यादा है ( 5% – 12% )

2. लोन अप्रूवल में देरी तकरीबन 1 से 2 दिन का समय

3. लोन चुकाने की समय सीमा 6 महीने से अधिक न देना

4. लोन अप्लाई करते वक़्त सवालों की बौछार करना

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको True Balance एप के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. आप समझ गये होंगे की True Balance App क्या है? इस एप से लोन कैसे लें? इंटरेस्ट रेट कितना है ? रियल है या फेक इत्यादि

नई जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें. इसके अलावा लोन से सम्बंधित मैंने दूसरी एप के बारे में भी जानकारी दी है आप उन पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.