TT Trade App क्या है ? TT Trade Real or Fake ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गूगल प्ले स्टोर पर ट्रेडिंग करके पैसे कमाने वाली एप की कमी नही है. उन्ही Apps में से एक एप TT Trade App इन दिनों काफी चर्चा में है ? इस एप से पैसे कमाना काफी आसान बताया जा रहा है बस पैसे डिपाजिट करो और अनुमान लगाओ की ग्राफ उपर जायेगा या नीचे

इसके बाद अगर आपका अनुमान सही निकलता है तो आपके पैसे डबल हो जायेंगे और कमाए हुए पैसे को निकाल सकते हो. अब सवाल यह है की क्या सच में TT Trade App से पैसे कमाना इतना आसान है ? क्या सच में TT Trade App से पैसे कमाए जा सकते हैं ? क्या TT Trade App Real है ? या फिर Fake है ?

tt trade kya hai in hindi के इस आर्टिकल में मै आपको TT Trade App के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ की TT Trade App क्या है ? क्या यह Real App है ? चलिए जान लेते हैं इस एप की सच्चाई

tt trade information in hindi
t2t stocks meaning in hindi
is tt trade app real or fake
how to use tt trade app
t t trade app kya hai
is tt trade is real or fake
tata trade is real or fake

TT Trade App क्या है ?

TT Trade एक फेक ट्रेडिंग एप है. इस एप में बताया जाता है की पैसे कमाने के लिए आपको बस अनुमान लगाना है की ग्राफ उपर जायेगा या नीचे इसके बाद पैसे लगाने होते है.

इसके बाद एक मिनट तक ट्रेडिंग होती है फिर रिजल्ट सामने आता है और पता चलता है की आप दुगने रूपए जीत चुके हो हालाँकि यह सब बिलकुल फेक रिजल्ट होता है.

यहाँ मै इस एप को ऐसे ही फेक एप नही बता रहा हूँ यहाँ मै पूरे फैक्ट भी रखूँगा जिससे आपको क्लियर हो जायेगा की यह एप फेक की तरह से है तो चलिए जान लेते हैं. उससे पहले समझ लेते हैं Trading होती क्या है ?

Trading क्या होती है ?

Trading का हिंदी में अर्थ होता है “व्यापर”. स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग का मतलब शेयर को खरीद व बेच सकते हैं और क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग का मतलब क्रिप्टोकरेंसी को खरीदना व बेचना होता है.

ट्रेडिंग में प्रॉफिट बनाने के लिए हमे किसी स्टॉक को कम दाम पर खरीदकर अधिकतम दाम पर बेचना होता है. अब यहाँ पर आप किसी स्टॉक को अधिक दाम पर तभी बेच पाते हैं जब कोई उसे उस दाम पर खरीदता है.

इस तरह से उसका पैसा आपके पास आता है और आपको यहाँ पर प्रॉफिट होता है. इसी तरह अगर हम क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो वहां पर भी आप किसी क्रिप्टोकरेंसी पर प्रॉफिट तभी बना पाते हैं जब कोई उसे उस दाम पर खरीदने के लिए तैयार होता है जिस दाम आप बेचना चाहते हैं.

अब आप यहाँ पर एक बात तो आप समझ ही गये होंगे की ट्रेडिंग में दोनों लोगों का होना जरूरी है और दोनों की मैचिंग होना जरूरी है. आप शेयर बेचकर प्रॉफिट तब तक नही बना सकते है जब तक कोई दूसरा उसे उस दाम पर खरीदने को तैयार नही होता है.

ट्रेडिंग करने के लिए बहुत से प्लेटफोर्म मौजूद है जो स्टॉक्स पर ट्रेडिंग कराते हैं उन्हें स्टॉक ब्रोकर कहते हैं और जो क्रिप्टोकरेंसी पर ट्रेडिंग कराते हैं उन्हें क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कहते हैं.

इन प्लेटफार्म पर लाखो लोग ट्रेडिंग करते हैं जिससे स्टॉक या क्रिप्टो के प्राइस घटते बढ़ते रहते हैं जिनको आप ग्राफ में देख सकते हो. इस तरह की एप भारत सरकार के under में होती है. कोई भी आई गयी नई एप ट्रेडिंग नही करा सकती है

ट्रेडिंग कराने के लिए इसके पास कंपनी के स्टॉक या क्रिप्टो का अधिकार भी होना चाहिए. अगर कोई एप SEBI रजिस्टर्ड नही है या फिर अगर उसके पास अधिकार नही है तो वो एप पूरी तरह से एक फेक एप है.

TT Trade Real or Fake In Hindi

TT Trade App पूरी तरह से फेक है यहाँ मै कुछ पॉइंट आपके सामने रखूँगा जिससे आपको समझ में आ जायेगा की यह एप पैसे कमाने के नाम पर किस तरह से लोगों को बेवकूफ बना रही है.

1. SEBI Registered – जब आप इस एप को ओपन करते हैं तो इसमें US Stocks और Crypto में ट्रैड करने के विकल्प दिखाई देते हैं. यह एप SEBI Registered नही है तो यह US Stocks में किस तरह से ट्रैड करवा सकती है ?

2. Fake Graph – इस एप में ग्राफ पूरी तरह से फेक है. जब आप इस एप के ग्राफ को किसी रियल टाइम ग्राफ से तुलना करेंगे तो आपकी चीजें समझ आ जाएँगी

3. Fake Trading – जैसा की मैंने उपर बताया है की ट्रेडिंग के लिए दो लोगों की मैचिंग जरूरी होती है. अगर किसी टाइम आपकी मैचिंग नही होती है तो तब तक आप एग्जिट नही कर सकते हैं जब तक आपकी मैचिंग न हो जाये

लेकिन इसमें 1 मिनट का टाइम फ्रेम पर आपको प्रॉफिट तुरंत दिखा देता है अब क्या कोई एप अपने पास से पैसा दे रही है ? यह सब प्रॉफिट कंप्यूटर जेनेरेट होते हैं और पूरी तरह से फेक होते हैं.

निष्कर्ष – TT Trade App पूरी तरह से फेक है. मै यहाँ पर और भी पॉइंट रख सकता है जिससे आप और अच्छे से समझ जाते की यह एप फेक क्यों है ? लेकिन इसका कोई फायदा नही क्योंकि इस तरह की एप आये दिन प्ले स्टोर लांच होती रहती है.

इस एप से आप पैसे कमाने की बात तो भूल ही जाइए. जब आप इससे पैसे नही कमा सकते हैं तो पैसे निकालने की बात तो करिए ही मत. अगर कोई कमेंट में पैसे कमाने की बात बोल भी रहा है तो वो पूरी तरह से फेक है. उम्मीद है आप समझ गये होंगे की TT Trade App क्या है ? क्या यह Real App है ?

Related Post

👉Jawa Eye App क्या है ? क्या इससे पैसे कमा सकते हैं ? Real or Fake ?
👉Vulcan App क्या है ? पैसे कमा सकते हैं ? रियल है या फेक है ?
👉Dokodemo क्या है ? पैसे कैसे कमाए ? रियल या फेक है ?
👉MNW App क्या है ? पैसे कैसे कमाए ? रियल या फेक ?
👉MX Trade App क्या है ? MX Trade की असली सच्चाई जाने

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.