Tiktok App Jio Phone में Download कैसे करें

Tiktok App Short Video sharing social app है. इस एप्प में आप काफी अच्छे अच्छे वीडियो बना सकते हो और दूसरों के वीडियो देख सकते हो. बहुत से लोग नही जानते हैं की tiktok app download jio phone में कैसे करें ?

Tiktok App को आप एंड्राइड डिवाइस में आसानी से डाउनलोड कर सकते हो और इश्तेमाल भी कर सकते हो लेकिन जिओ फ़ोन यूज़ करने वाले लोग इस एप्प को डाउनलोड नही सकते हैं.

अगर आपके पास Jio phone हैं और आप अपने Jio phone में Tiktok App download करना चाहते हो तो यहाँ मै इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ

इस आर्टिकल में मै आपको ऐसी ट्रिक बताऊंगा जिससे आप बड़ी आसानी से Tiktok App Jio phone में Download कर सकते हो और इश्तेमाल कर सकते हो तो आइये जानते हैं.

Tiktok app download jio phone

Jio Phone और jio phone 2 सबसे ज्यादा बिकने वाला non Smartphone 4G डिवाइस है. यह बेसिकली Kaios सिस्टम पर आधारित है जिसमे Whatsapp, Facebook, Google Maps, Youtube जैसी कई एप्प भी हैं.

अगर आप इन्टरनेट पर “Tiktok App Jio Phone में Download कैसे करें” सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारी वीडियो और आर्टिकल देखने को मिल जायेंगे जो की Jio Phone में Tiktok app download करने का दावा करते हैं.

कई वीडियो में आपको Tiktok Icon भी दिखाई देगा और उस पर क्लिक करके वो वीडियो भी दिखा देते हैं लेकिन किसी भी वीडियो में Tiktok App को पूरी तरह से चलाकर नही दिखाया जाता है.

क्या यह सारी वीडियो रियल हैं? क्या सच में jio phone में Tiktok App डाउनलोड कर सकते हैं अगर हाँ तो कैसे ? और नही तो क्यों नही ? यहाँ पर हम आपको विस्तार से बताएँगे

How to install TikTok on JioPhone And JioPhone 2

इन्टरनेट पर जितने वीडियो मौजूद हैं उनमे से किसी भी वीडियो में बिलकुल ठीक तरह से जिओ फ़ोन में tiktok को चलाकर नही बताया गया है क्योंकि वो लोग वीडियो को बीच में एडिट कर देते हैं.

आपको बता दूँ TikTok App, एंड्राइड और IOS डिवाइस के लिए उपलब्ध है और इसको आप इन्टरनेट ब्राउज़र के जरिये भी इश्तेमाल कर सकते हो.

जैसा की आपको पहले बताया जिओ फ़ोन Kaios सिस्टम पर आधारित है और इस सिस्टम पर TikTok App समर्थित नही है और इस तरह से आप TikTok App को जिओ फ़ोन में इनस्टॉल नही कर सकते हैं.

इस तरह से इन्टरनेट पर मौजूद सभी वीडियो फेक हैं और अपनी कमाल की एडिटिंग स्किल से आपको बेवकूफ बना रहे हैं. कई वीडियो में TikTok App को किसी Third Party website से डाउनलोड करके दिखाया जाता है.

आप उन वेबसाइट से TikTok App बिलकुल भी डाउनलोड न करें इससे आपके फ़ोन में मैलवेयर आ सकता है और आपका फ़ोन हैक या ख़राब हो सकता है.

क्या जिओ फ़ोन में tiktok App को डाउनलोड करने का कोई तरीका हैं ?

बात अगर जिओ फ़ोन में tiktok को डाउनलोड करने की हैं तो बेसक आप कर सकते हैं लेकिन आप उसे जिओ फ़ोन में इनस्टॉल नही कर सकते है.

इन्टरनेट पर कई वेबसाइट हैं जो की ओरिजिनल एप्प की APK फाइल को डाउनलोड करने की सर्विस देती हैं आप उन वेबसाइट से TikTok App की apk फाइल डाउनलोड कर सकते हो लेकिन इनस्टॉल नही कर सकते हो.

आप जिओ फ़ोन में Tiktok App के वीडियो देखने के लिए वेब ब्राउज़र का इश्तेमाल कर सकते हो. आप Tiktok App की ऑफिसियल वेबसाइट Tiktok.com पर जाकर वीडियो देख सकते हो.

इसके अलावा जिओ फ़ोन में tiktok वीडियो देखने को कोई विकल्प नही हैं. चूँकि tiktok इंडिया में अब बैन है तो अब आप उसकी वेबसाइट भी एक्सेस नही कर सकते हो.

अंतिम शब्द – tiktok अब इंडिया में बैन हो चूका है इसलिए अब इसको किसी भी तरह इश्तेमाल नही कर सकते हैं. हालाँकि आप इसकी APK फाइल डाउनलोड कर सकते हो लेकिन वो किसी काम नही आयेगी

उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Tiktok App Jio Phone में Download कैसे करते हैं. tiktok app download jio phone पर लिखी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना

सम्बंधित पोस्ट –

Leave a Comment