Tiki Short Video App क्या है? कैसे इश्तेमाल करें ?

Tiki Short video app
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपने कभी कभी tiktok apps का नाम तो सुना होगा जिसे भारत सरकार ने टिक-टॉक 23 जून 2020 को प्रतिबंधित लगा दिया था ये बोलते हुए की भारत के tiktok यूजर्स की ये Tiktok company चोरी कर रही है।

इसके बाद भारत के apps industry हलचल मच गया बड़ी बड़ी कम्पनी ने टिकटोक जैसे एप्स बनाया जिसमे Tiki apps भी एक है और आज हम इसी एप्प के बारे में बात करने जा रहे हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की Tiki Short Video App क्या है? Tiki Short Video App डाउनलोड कैसे करें? Tiki Short Video App इश्तेमाल कैसे करें ?

इसके अलावा Tiki Short Video App फीचर और Tiki Short Video App पर वीडियो कैसे बनाये इस बारे में भी बताएँगे तो आइए बिना किसी देरी के इसके बारे में पूरी जानकारी लेते है।।

जैसा की हम सभी जानते हैं Tiktok ban होने के बाद से मेड इन इंडिया एप्स की बाढ़ आई है, लोग अब 5-6 मिनट की वीडियो से ज्यादा 15 से 30 सेकंड की वीडियो देखना अधिक पसंद करते है।

इन shorts app के जरिए बहुत से लोग छोटी उम्र में बड़े बड़े नाम बना रहे है वहीं कुछ लोगों को जिन्हे टिक-टॉक के ज़रिये अराजकता फ़ैलाने के लिए जेल की हवा खानी पड़ी और साथ ही साथ बहुत सारे लोगो ने यह से लाखो रुपए कमा लिया और बहुत कमा भी रहे है.

Tiki app क्या है? – What is Tiki app in Hindi?

यह एक short Video sharing App हैं. जहाँ पर आप आप 15 से 60 secound की वीडियो बनाकर डाल सकते हो और दूसरों की 15 से 30 secound तक की वीडियो देख सकते हो.

यहाँ Lipsync video, Funny Video, dancing Video और भी बहुत तरह तरह की video देखने को मिलेगा। अगर आप Camere से वीडियो बनाते हो तो सिर्फ 15 सेकंड की वीडियो ही बन पायेगी

ये app MX Takatak, Roposo, Short app, Instagram Reel की तरह है app है तो इसमें आप high quality video enjoy कर सकते हो कंपनी के तरफ से कुछ offers creators को दिया जाता है मतलब की अगर आप followers जादे है तो company आपको gift देती है ।

ये App Playstore और apple app store दोनो platform में available है। Play Store में 4.4 star Rating भी है। आप दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हो.

Tiki App किस देश का है?

सबसे ज्यादा लोगों का यहीं प्रश्न रहता है की आखिर Tiki App किस देश का है? और हाँ यह सही भी है की अगर भारत का रहा तो स्वदेशी App इश्तेमाल करने से आपके ही देश का फायदा होगा।

लेकिन मैं आपको बता दू की ये Tiki app को बनाने वाली company जो है उसका नाम “DOL Technology PTE. LTD.” और इस company की headquater singapore में स्थित है। इसलिए Tiki app Singapore की app है।

Tiki app की Feature क्या है?

इस एप्प को आखिर क्यों इस्तमाल करे तो मैं चलिए आपको कुछ रोचक features बताता हूँ और यह आपको जानना भी चहिए ।।

1)- इस app मे Clean Storage का option मिलेगा। जिसके जरिए आप बहूत ही आसनी से phone storage को clean रख सकते हो।

2:- अगर आपका internet सही है तो आप high quality का वीडियो देख सकते है और अगर आपका Internet slow है आप Smooth mode use कर सकते हो जिससे वीडियो का quality तोड़ा कम हो जायेगा ।।

3:- सबसे बढ़ीया features यह है की आप यह हिन्दी, Eng Bangali और भी भाषा का प्रयोग कर सकते है और आपको उसी भाषा में देखने को मिलता है ।

4. इसके अलावा वीडियो बनाने के लिए Music, Edit, Effect,Graffiti, Time magic, Filter, speed Control और Cover जैसे आप्शन भी मौजूद हैं.

Tiki App कैसे Download करे ?

इस apps को डाऊनलोड का सबसे आसान तरीका है डाउनलोड करने का अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते है तो आप Play Store में search करो tiki apps और same ऐसे ही आप iphone में डाउनलोड कर सकते है ।।

Tiki app में अकाउंट कैसे बनाये ?

यहां आपको Tiki app में register करने का तरीका step by step आपको बता देता हूं।

1. आपको सबसे पहले Right cornar में profile section में click करो।

2. यह आप Mobile Number, Facebook या Email ID से भी Register कर सकते हो।

3# आपकी Number में एक code आएगा वह कोड को डाल देना है ।।

4 अब आपको एक password generate करके Done में click करो।

5 कुछ अलग User Name type करना है जो की पहले वो नाम पहले न डाला गया हो आपको उससे create के ऊपर click करो ।।

6. आपकी Profile Picture Upload करो (अब अपका प्रोफाइल त्यार हो चुका है )

Tiki app में Video कैसे बनाये?

Tiki app में video बनाना बेहद आसान तरीका है जैसे और सब शॉर्ट्स एप्स में बनता है वैसे ही इसमें भी बनता है :-

  1. सबसे पहले आपको tiki apps के homescreen पर plus(+) Icon के ऊपर click करो।
  2. यहां एक video record करो उसके बाद right side में tik(√) के ऊपर click कर देना है।
  3. अब यहां अपने हिसाब से Video को edit करो और ऊपर Next के ऊपर click करो।
  4. वीडियो के हिसाब से Video Description देके video को post करो आपकी video post हो जाएगी ।

Tiki app Vs MX takatak कौन है बेस्ट ?

वैसे तो दोनों ही एप के फीचर लगभग एक सामान है लेकिन MX takatak में कुछ फीचर ऐसे हैं जिनसे Tiki app मत खा जाता है चलिए जानते हैं दोनों में क्या अंतर हैं

  1. Mx takatak में 15 और 60 सेकंड की वीडियो कैमरे से ही रिकॉर्ड करके बना सकते हो जबकि Tiki App में सिर्फ 15 सेकंड की ही
  2. इसमें वीडियो बनाने के लिए अलग अलग रेश्यो दिए हैं जबकि Tiki App में नही
  3. इसमें Refer & Earn का प्रोग्राम दिया है जबकि Tiki App में नही
  4. इसमें Whatsapp status Download करने का भी विकल्प है जबकि Tiki App में नही

Related Post पढ़े

Tiki ऍप्स से जुड़ी महत्वपूर्ण प्रश्न – FAQ

  1. Tiki एप्लिकेशन किस देश का है?

उत्तर – टिकी एप्लीकेशन का हेड क्वार्टर सिंगापुर में है इसीलिए टिकी एप्लीकेशन सिंगापुर देश का है।

  1. Tiki app के मालिक कौन हैं।

उत्तर – Tiki app के मालिक माइक ऑडी है।

  1. Tiki app की मुख्य विशेषताये क्या है?

उत्तर- टिक्की एप टिक टॉक से मिलता जुलता है जिस तरह से टिक टॉक पर आप छोटी-छोटी वीडियो बना सकते थे उसी प्रकार आप थी कि आप पर भी छोटे-छोटे वीडियो बना सकते हैं इन वीडियो में आपको एडिटिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसे एडिट करके आप एक शानदार वीडियो लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

  1. टिकी आप लोगों को अधिक पसंद क्यों आ रहा है।

उत्तर- टिकी ऐप के माध्यम से लोगों को काफी मनोरंजन हो रहा है क्योंकि इस ऐप पर अब ज्यादा से ज्यादा लोग वीडियो बनाने लगे किसने कॉमेडी वीडियो काफी धूम मचा रहे हैं इसलिए यह लोगों को काफी अधिक पसंद आ रहे हैं।

अंतिम शब्द – ( Conclusion )

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आप ने जाना कि की Tiki Short Video App क्या है, Tiki Short Video App डाउनलोड कैसे करें , Tiki Short Video App इश्तेमाल कैसे करें ?

आशा करते हैं दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और Tiki ऐप के बारे में काफी अधिक जानकारी मिली होगी दोस्तों यदि आपको और भी कई सारे नए नए एप्स के बारे में जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप नीचे कमेंट अवश्य करें जिससे हमें पता चल सके कि आप किस तरह के ऐप के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं जिससे आप तक हम नए नए एप्स के बारे में हर एक जानकारी साझा कर सकें धन्यवाद …

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.