Teji Mandi App क्या है ? कैसे इश्तेमाल करते हैं ?

शेयर मार्किट में 5000 से भी ज्यादा कंपनियां लिस्टेड है. एक नया इन्वेस्टर जिसने अभी अभी अपना डीमेट अकाउंट खोला है शायद ही उसको पता हो की किस स्टॉक में इन्वेस्ट करने से उसको फायदा हो सकता है.

किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने के लिए उसके फंडामेंटल और उसका मैनेजमेंट देखना जरूरी होता है ताकि वो कंपनी हमे प्रॉफिट दे सके लेकिन जरूरी नही है की नये इन्वेस्टर को यह सब चीजें देखना आता हो.

अगर कोई ऐसा मिल जाये जो आपको सही स्टॉक एडवाइस दे सके और आपके पोर्टफोलियो को मैनेज कर सके जिससे आपको फायदा हो तो इसके लिए Tezimandi App का इश्तेमाल किया जा सकता है.

आइये जानते हैं Tezimandi App क्या है ? कैसे इश्तेमाल करते हैं ? क्या यह सच में एक फायदेमंद एप है ? इसको इश्तेमाल करने के क्या नुकसान है ?

Teji Mandi App क्या है ?

Teji Mandi एक Stock Investment Advisroy App है. यह पोर्टफोलियो को सिम्पलीफाईड करके सही स्टॉक में इन्वेस्ट में करने की सलाह देता है. यह सही समय पर सही स्टॉक में इन्वेस्ट करने और उसको बेचने की सलाह देता है.

Tezimandi आपके पोर्तोफिलियो को 15 से 20 क्वालिटी स्टॉक में Diversify करता है और उनको मैनेज करता है जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिल सके.

Teji mandi की टीम आपके पोर्टफोलियो को मैनेज करती है और कब किस स्टॉक में इन्वेस्ट करना है और किस स्टॉक को बेचना है इसकी Advise देती है जिससे आप अपने पोर्टफोलियो को ग्रो होते हुए देख सकते हो और घाटे से बच सकते हो.

तेज़ी मंदी, मोती लाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज की सहायक कंपनी है और SEBI में रजिस्टर्ड Research Analyst है. Mr. Vaibhav Agrawal इस कम्पनी के फाउंडर और सीईओ है.

Teji Mandi को Most Affordable Investment Advisor कह सकते हैं क्योंकिअधिकतर ब्रोकर इस तरह की सर्विसेज 50 लाख से उपर पोर्टफोलियो को ही उपलब्ध कराते हैं.

तेजी मंदी इंडिया के टॉप 16 ब्रोकर के साथ काम करता है. उनके नाम इस प्रकार है.

  1. Zerodha
  2. Angel One
  3. 5paisa
  4. HDFC
  5. Axis
  6. Groww
  7. ICICI Direct
  8. IIFL
  9. Dhan
  10. Edelweiss
  11. FundzBazar
  12. AliceBlue
  13. Trustline
  14. Kotak Sec
  15. Upstox

Teji Mandi App Download कैसे करें ?

स्टेप 1 – लिंक पर क्लिक करें – Click Here

स्टेप 2 – गूगल प्ले स्टोर पहुँच जायेंगे

स्टेप 3 – Install बटन पर क्लिक करके App को डाउनलोड करें

Stock Portofolios Actively Managed Subscription Fees

तेजी मंदी Portofolios Managed करने के लिए दो Type के सब्सक्रिप्शन प्लान है. पहला Tezi Mandi Multiplier और दूसरा Teji Mandi Flagship.

1. Tezi Mandi Multiplier – यह स्टॉक का ऐसा समूह है जिसमे छोटी और मिड साइज़ पब्लिक कम्पनी आती है. यह पोर्टफोलियो भविष्य में कंपनियों के बढ़ने के साथ बड़ा रिटर्न हासिल करने की क्षमता रखता है।

  • 1 Year CAGR – 51.14%
  • Min Investment – 31,914
  • Subscription Fees – 399/Month For 6 Months

पूरी जानकारी के क्लिक करें

2. Teji Mandi Flagship – यह 15 से 20 स्टॉक का समूह है जिसमे लॉन्ग टर्म स्टॉक है. इस्म्मे एक्सपर्ट की टीम स्टोक को डेली बेसिस पर मार्किट कंडीशन के हिसाब से एडजस्ट करने के लिए Rebalance करती है.

  • 1 Year CAGR – 34.76%
  • Min Investment – 26,630
  • Subscription Fees – 99/Month for 12 Months

पूरी जानकारी के क्लिक करें

यह भी पढ़ें –

Teji Mandi, Best Stocks को पिक करने में कैसे मदद करता है?

Liquid Stocks – यह Nifty 500 में उपस्थित उन स्टॉक को चुनता है जिनकी Liquid पर्याप्त होती है.

Focused Stocks Picking- यह ऐसे स्टॉक को पिचक करते हैं जो की लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा दे सके

Disciplined Rebalancing यह आपके पोर्टफोलियो को Disciplined से Rebalancing करता है जिससे अछ्छे स्टॉक काफी तेज़ी से ग्रो होते हैं और अच्छा रिटर्न देते हैं.

Teji Mandi App का इश्तेमाल करना चाहिए या नही ?

अगर आप स्टॉक मार्किट में नये हो और इन्वेस्टिंग का बिलकुल भी ज्ञान नही है और न ही इन्वेस्टिंग सीखने और पोर्टफोलियो मैनेज करने का समय है तो तो जरूर से Teji Mandi App का इश्तेमाल करना चाहिए ताकि आप नुकसान से बच सको.

अंतिम शब्द – Teji Mandi App Stock में इन्वेस्ट करने के लिए काफी अच्छी एप है. उम्मीद है आप समझ गये होंगे की Teji Mandi App क्या है ? कैसे इश्तेमाल करते हैं ?

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page