Task Mate App Download करने से पहले ये बातें जरूर जाने

Task Mate Referral code
Google Task Mate इन दिनों लोगो के बीच काफी ज्यादा पोपुलर हो रहा है और लोग भी इस एप्प को डाउनलोड कर रहे हैं और लोग ये जानना चाहते हैं की Google task mate से  पैसे कैसे कमाए?
इसकी सबसे  बड़ी वजह यह है की यह एप्प गूगल कंपनी ने लांच किया है और आप इससे घर बैठे सिंपल टास्क करके पैसे कमा सकते हो.

जैसा की हम सभी जानते हैं भारत में बहुत बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार है इस वजह से लोग पैसे कमाने को लेकर यह एप्प लोगों के बीच बहुत तेज़ी से पोपुलर हो रही है.
लोगों के बीच यह एप्प इतनी ज्यादा पोपुलर हो रही है की मात्र 12 दिनों के अन्दर इसके 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड हो चुकें हैं.
लेकिन अगर आपने इस एप्प को अभी तक डाउनलोड नही किया है तो ये पोस्ट आपके काम की है. यहाँ पर मै आपको Task Mate App के बारे में जरूरी बात बताऊंगा जिससे आप किसी परेशानी से बच सकेंगे तो आइये जानते हैं.

Task Mate App kya hai ?

यह ऐसा एप्प है जिसमे आप Task Mate App द्वारा दिए गये कुछ टास्क कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो. इन टास्क में आपको Shopfronts की फोटो खीचना, बोले गये वाक्य को रिकॉर्ड करना, वाक्यों को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करना, शॉप की डिटेल चेक करना और प्रश्नों का जवाब देना जैसे काम कम्पलीट करना होता है.

Task Mate App Download में अपना referral code कैसे जाने ?

अगर आप पैसे कमाने के लिए Task Mate App को डाउनलोड करने जा रहे हैं या सोच रहे हैं तो आपको बता दूँ Task Mate अभी गूगल पर ऑफिसियल लांच नही हुआ है.
Task Mate अभी गूगल पर Beta Version में हैं अगर आप इसे Download करना चाहते हैं तो कर सकते हैं और देख सकते हैं की ये एप्प कैसे काम करता है तथा और भी जानकारी ले सकते हैं.
इस एप्प को इश्तेमाल करने के लिए आपके पास Referral code होना चाहिए तभी आप इस एप्प को यूज़ कर पाएंगे. इस एप्प को अभी कुछ ही लोगों को टेस्टिग के लिए दिया गया है और उनके पास अपना Referral code हैं.
इसी वजह से बहुत से लोग Referral code के लिए इस एप्प को डाउनलोड किये जा रहा हैं ताकि वो अपना referral code दूसरों को देकर अपने नीचे ला सके और पैसे कमा सके.
Youtube में भी कुछ इसी तरह की जानकारी लोगों को दी जा रही है. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो बिलकुल गलत सोचते हैं. Referral code इस एप्प से अच्छा पैसा कमाने का जरिया नही है और न मैंने इस एप्प में Network Marketing जैसा कोई System देखने को मिला है.
इन्टरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट और Youtube विडियो में Referral code प्राप्त करने का तरीका बताया जा रहा है. यहाँ मै आपको बता दूँ अगर आपके सही Referral code नही है और Task Mate एप्प में सिर्फ तीन बार गलत referral code डालते हो तो आपका अकाउंट ससपेंड हो जायेगा और आप फिर दोबारा उस ईमेल Id से लॉग इन नही कर पाओगे
जहाँ तक मेरा ख्याल है आप Task Mate App में “Task कम्पलीट करना”  ही पैसा कमाना का सबसे बेस्ट जरिया है और अगर आप सच में Task Mate App से पैसा कमाना चाहते हैं तो मेरा यही सुझाव रहेगा की इस एप्प के ऑफिसियल लांच होने इन्तेजार करें.
तो दोस्तों ये थी वो बातें जो आपको Task Mate App को डाउनलोड करने से जानना जरूरी था यहाँ पर मैंने सारी बातों को अच्छे से समझाने की कोशिश की है. रेगुलर अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर Visit करते रहें.