सोशल मीडिया पर न दिनों एक लड़की की फेसबुक पोस्ट की फोटो बहुत वायरल हो रही है और उस पोस्ट में लड़की ने अपने पिता से शादी करने की बात लिखी हुई है। चूँकि ये खबर एक बेटी को अपने बाप से शादी करने की है साथ ही उस लड़की के मुस्लिम परिवार के होने से फोटो और भी ज्यादा वायरल हो रही है।
आपको बता दूँ उस लड़की का नाम Tarunnam khan है और वो हैदराबाद की रहने वाली है और वो एक Actor, youtuber हैं। उनके youtube चैनल का नाम भी Tarunnam khan है. उनके पिता का नाम Ayub Khan हैं.Tarunnam khan news बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
27 September 2020 को उन्होंने अपने facebook Account पर एक पोस्ट डाली जिसमे उन्होंने अपने पिता से शादी होने की खबर दी। उन्होंने लिखा “Got Married with my Dad Ayub Khan. I’m nervous, I don’t have marriage experience”
हिंदी में मतलब ये है की “मेरे पिता अयूब खान से शादी हुई “मै नर्वस हूँ और मुझे शादी का कोई एक्सपीरियंस नही है” . इसके बाद उन्होंने अपने कमेंट बॉक्स में भी ये लिखा ” पिताजी को सरल और निजी निकाह पसंद है इसलिए उन्होंने अपने नकली पिल्लो को नही बुलाया”
उस पोस्ट में उन्होंने कई सारी फोटो को डाला और फोटो में निकाह के लिए सजी हुई दिखाई दे रही है और बहुत खुश भी हैं। उस पोस्ट पर अभी तक 6.5k लाइक यानि 6 हज़ार 500 से ज्यादा लाइक, 5.9K कमेंट और 3.1K से भी जायदा बार उनकी पोस्ट को शेयर भी किया जा चूका हैं।
उनकी द्वारा फेसबुक पर की गयी पोस्ट को देखकर यही लगता है की उन्होंने जो भी निकाह के बारे में जानकारी दी है वो सब सही है क्योंकि एक बेटी अपने पिता के बारे में ऐसा कुछ भूल से भी नही लिखेगी।
उस पोस्ट पर अगर कमेंट की बात करें तो हिंदी मुस्लिम और पिता से शादी के लिए उनको गालिया ही दी गयी है. खैर उनको इस बात से कितना फर्क पड़ा होगा ये तो वो ही जाने लेकिन अभी तक उनकी पोस्ट फेसबुक पर है और उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट भी नही किया है।
लोगों को यकीन नही हो रहा है की ऐसा कैसे हो सकता है, एक पिता के साथ सगी बेटी की शादी ? ऐसा कैसे संभव है? कुछ लोग तो अभी सवाल कर रहे हैं और जानना चाहते हैं की क्या इस जमाने में एक बेटी अपने पिता से शादी कैसे कर सकती है?
जैसा की आपको मैंने पहले बताया Tarunnam khan एक Youtuber हैं और वो अपने Youtube channel पर Video upload करती रहती हैं. उनके Youtube Channel पर 93.2K Subscriber हैं. उनके पिता Ayub Khan तेलगाना में कांग्रेस विधायक है।