Striker Fantasy App क्या है ? कैसे इश्तेमाल करें ? पैसे कैसे कमाए ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आईपीएल का सीजन आते ही Fantasy Apps चर्चा में आ जाती है । लोग भी इन Apps से करोड़ो रूपए कमाने का सपना देखने लगते हैं। कंपनियां भी भर भर के प्रचार कराती है और बड़े बड़े सपने दिखाती है।

इस पोस्ट में हम एक चर्चित Fantasy App के बारे में बात करेंगे। इस Fantasy App का नाम है “Striker Fantasy App”. Striker App में Fantasy Cricket खेलने का कांसेप्ट बाकि Apps से थोडा अलग है जिससे कई लोगों को समझ नही आता है की इसमें Fantasy कैसे खेलें ?

इस आर्टिकल में हम आपको Striker App के बारे में पूरी जानकारी देंगे। अगर आप जानना चाहते है Striker App क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमाए ? तो पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें

Striker App क्या है ?

Striker एक Digital Card Based Free to Play Fantasy App है। इस एप में Fantasy Cricket खेलने के लिए खिलाडियों के डिजिटल कार्ड होने जरूरी होते हैं। डिजिटल कार्ड का इश्तेमाल गेम खेलने में, पैसे कमाने में, दुसरे खिलाडियों के साथ ट्रेड करने में किया जाता है।

Striker App में गेम खेलने के लिए पहले आपको खिलाडियों के डिजिटल कार्ड जमा करने होंगे। इन कार्ड को आप ड्राप में खरीदकर या मार्किटप्लेस में ट्रेड के जरिये प्राप्त कर सकते हो।

इसके बाद इन कार्ड का इश्तेमाल आप टीम बनाकर Fantasy खेलकर पैसे कमाने में कर सकते हो। इसके अलावा आप इन कार्ड को Marketplace में बेच भी सकते हो और दुसरे खिलाड़ियों से खरीद भी सकते हो।

Striker App Download

आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके या फिर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Striker App Download कर सकते हैं। 350 रूपए जोइनिंग बोनस पाने के लिए Referral Code : HAAPH0FE का इश्तेमाल करें

Striker App Referral Code : HAAPH0FE

Pack Drop क्या होता है ?

Pack Drop, खिलाडियों के डिजिटल कार्ड का पैक होता है जो की इवेंट और सीजन के शुरू होने से पहले ही App में दिखाई देता है। प्रत्येक पैक में 3 रैंडम खिलाडी होते हैं।

यह ड्राप कुछ ही समय के लिए आता है जो यूजर समय रहते इसको खरीद लेता है उसके पास यह पैक आ जाता है । पैक तीन प्रकार के होते हैं – कॉमन पैक, रेयर पैक, एपिक पैक

Player Card क्या है ?

Player Card, डिजिटल कार्ड होता है जिसका इश्तेमाल कांटेस्ट खेलने और ट्रेड करने में किया जाता है। एक बार जब कोई कार्ड आपके पास आ जाता है तो वो हमेशा के लिए आपके पास ही रहता है जब तक की आप उसको मार्केटप्लेस में बेच नही देते हैं।

प्रत्येक कार्ड की Rarities भी होती है जिससे उसकी वैल्यू भी निश्चित होती है

Rarities क्या है ?

Rarities दो प्रकार की होती है प्रीमियम प्लेयर्स और फ्री प्लेयर्स । Premium Players को ट्रेड करने में इश्तेमाल कर सकते हो। इसका इश्तेमाल करके अलग अलग Fantasy Contest में हिस्सा लेने के लिए कर सकते हो।

CGTs क्या है ?

CGTs एक In Game token है यह आपको तब प्राप्त होता है जब आप मार्किटप्लेस में डिजिटल कार्ड को खरीदते व बेचते हो यानि ट्रेड करते हो। CGTs Token का इश्तेमाल higher Rarity Players को तैयार करने में और HP packs को खरीदने में कर सकते हो।

आप CGTs को भी मार्किट प्लेस में खरीद व बेच सकते हो। 1 CGTs की वैल्यू 400 रूपए के बराबर होती है।

Marketplace क्या है ?

Marketplace striker App के अन्दर एक ऐसी जगह है जहाँ पर आप दुसरे यूजर से डिजिटल कार्ड को खरीद व बेच सकते हो। यहाँ पर कार्ड बेचने के लिए आपको अपना आर्डर लगा देना है जिसके बाद एजी किसी यूजर को उस कीमत पर कार्ड खरीदना होगा तो वो पेमेंट करके खरीद लेगा

Striker App में Fantasy कैसे खेलें ?

Striker App में Fantasy खेलने का तरीका बाकि App की तरह ही है हालाँकि इसमें यह जरूरी नही है की आपको 11 खिलाड़ियों की टीम ही बनानी पड़े । इसमें टीम बनाने के लिए 5 खिलाडियों के डिजिटल कार्ड की जरूरत होती है।

इसमें काफी सारे कांटेस्ट फ्री होते हैं । आप किसी भी कांटेस्ट में हिस्सा ले सकते हो। कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 5 खिलाडियों की टीम बनानी होती है। टीम बनाने के लिए खिलाडियों के डिजिटल कार्ड को खरीदना होता है।

सभी खिलाडी के डिजिटल कार्ड की कीमत अलग अलग होती है । एक बार कार्ड खरीदने के बाद वह हमेशा के लिए आपका हो जाता है। टीम बनाने के बाद मैच में जैसे खिलाडी परफॉर्म करते हैं वैसे ही आपकी रैंक निश्चित होती है।

अगर आप अच्छी रैंक पर आ जाते हो तो उसी हिसाब से आपको रिवॉर्ड दे दिया जाता है । इस तरह से आप Striker App में Fantasy खेल सकते हो।

Striker App Fantasy Points System

इसमें स्कोरिंग सिस्टम Fantasy Score, Capitan Bonus और Rarity Bonus पर निर्भर करता है। इसमें प्लेयर कार्ड स्कोर = Fantasy Score*Captain Multiplayer*Rarity Multiplayer

Striker App Refer and Earn

इसमें Refer and Earn प्रोग्राम दिया गया है जिसके अनुसार आप प्रत्येक रेफ़र पर 55 रूपए कमा सकते हो । इसमें 25 रूपए बोनस कैश के रूप में और 30 रूपए रियल कैश के रूप में मिलते हैं।

जब आपका दोस्त आपकी रेफरल लिंक से अकाउंट बनाएगा तो आपको 25 रूपए बोनस कैश मिलेगा इसके बाद अगर वो पहला Fantasy खेलता है तो आपको 30 रूपए Cash मिलेंगे

निष्कर्ष – उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Striker Fantasy App क्या है ? और Striker Fantasy App से पैसे कैसे कमाए ? Fantasy Apps के उपर मैंने कई पोस्ट लिखी है आप उनको भी पढ़ सकते हैं ।

👉Top 3 Free Entry Fantasy Cricket App
👉5 New & Best Fantasy App
👉Top Fantasy App Referral Code & Sign up Bonus Information
👉Buystars Pro Fantasy App Players Trading की जानकारी

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.