Whatsapp मे अपनी चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए लोग स्टीकर भेजते हैं. चैटिंग करते समय स्टीकर भेजकर हम अपने इम्प्रैशन को अच्छी तरह व्यक्त करते है.
प्ले स्टोर में बहुत सी एप्प है जिसमे आपको काफी अच्छे Whatsapp स्टीकर मिल जायेंगे लेकिन यहाँ मई जिस एप्प की बात कर रहा हूँ वो सबसे कमाल की है
यहाँ मै Sticker.ly App के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ पर आपको सैकड़ो की तादाद में Whatsapp Sticker मिल जायेंगे इसके अलावा इस एप्प से आप जैसा चाहे वैसा स्टीकर बना सकते हो
Sticker.ly App स्टीकर बनाने के लिए बेहतरीन एप है और आप इससे आसानी से अपनी पसंद का स्टीकर बना सकते हो. आइये जानते हैं Sticker.ly App क्या है और खुद का Whatsapp Sticker कैसे बनाये ?
Table of Contents
Sticker.ly App क्या है?

यह एक ऐसी एप्प है जहाँ पर कई तरह के funny memes और Whatsapp स्टीकर मौजूद है. इस एप्प में आपको सभी तरह के लगभग सभी तरह के स्टीकर मिल जायेंगे
अगर आप अपना खुद का स्टीकर बनाना चाहते हो तो वो भी आप कर सकते हो. इस एप्प की मदद से आप Animated स्टीकर भी बना सकते हो बड़ी आसानी से
इस एप्प में Funny, Animated, Couple love, Hera Pheri, Cute, Bollywood , Carryminati और कई फेमस हीरो हीरोइन या Youtuber के Sticker और memes मौजूद है.
इसके अलावा इस एप्प में बॉलीवुड स्टार्स, फेमस सेलेब्रिटी या फिर फेमस Youtuber के द्वारा बोले गये डायलॉग के स्टीकर आसानी से मिल जायेंगे
Sticker.ly App Download कैसे करें ?
App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको google play store पर जाकर Sticker.ly App सर्च करना है जिसके बाद यह एप्प आपके सामने आ जाएगी
इसके बाद आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके इस एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है इसके अलावा आप इस नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी एप्प को डाउनलोड कर सकते हो.
Sticker.ly App का यूज़ कैसे करें?
1. इस एप्प को यूज़ करना बहुत ही आसान है जब आप इस एप्प को ओपन करते हो तो होम पेज पर ही काफी सारे स्टीकर और memes दिखाई देने लगते हैं
2. एप्प में स्टीकर को Trending, Status, Funny, Couple, Emoji केटेगरी में बांटा गया है. किसी भी केटेगरी के स्टीकर को देखने के लिए उस केटेगरी पर क्लिक करना होता है.
Sticker.ly App से स्टीकर कैसे बनाये ?
स्टीकर बनाने के लिए आपको इस एप्प को ओपन करना है और इसके बाद निम्न स्टेप फॉलो करना है.
- सबसे पहले बीच में उपस्थित प्लस वाले बटन को दबाकर Regular पर क्लिक करना है.
- इसके बाद जिस भी फोटो का स्टीकर बनाना है उसको सेलेक्ट करें
- फोटो का मुख्य भाग सेलेक्ट करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
- फोटो में Text या emoji Add करें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
- सेव बटन पर क्लिक करें और New Pack पर क्लिक करें
- पैक का नाम भरें और create पर क्लिक करें
- मुबारक हो आपका स्टीकर बनकर तैयार है
- अब Add to Whatsapp पर क्लिक करके स्टीकर को Whatsapp में add कर दें
Sticker.ly App से Animated स्टीकर कैसे बनाये ?
1. Animated स्टीकर बनाने के तरीका लगभग नार्मल स्टीकर बनाने जैसा ही है इसके लिए बस आपको एप्प को ओपन करके बीच वाले बटन पर क्लिक करके Animated स्टीकर पर क्लिक करना है.
2. इसके बाद आपको वीडियो सेल्क्ट करना है आप चाहे तो Multiple Video Clip सलेक्ट कर सकते हो. वीडियो को सेल्क्ट करने के बाद वीडियो का कौन सा भाग यूज़ करना है उसको सेलेक्ट करें और Done पर क्लिक करें
3. इसके बाद Text या emoji वीडियो में add करें और Next बटन पर क्लिक करें और उसके बाद Save बटन पर क्लिक करें. इसके बाद Pack को चुने या फिर नया पैक भी बना सकते हैं.
4. आपका बनाया हुआ एनिमेटेड स्टीकर उसी पैक में चला जायेगा अब आप Add to Whatsapp पर क्लिक करके एनिमेटेड स्टीकर को Whatsapp में add कर सकते हैं.
स्टीकर को Whatsapp में कैसे Add करें ?
किसी भी स्टीकर को Whatsapp में Add करने के लिए उस स्टीकर पर क्लिक करना है इसके बाद उस पैक में जितने भी स्टीकर होंगे वो सभी दिखाई देंगे
पूरे पैक के स्टीकर को Whatsapp में add करने के लिए Add to Whatsapp पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Whatsapp पर क्लिक करना है और Add बटन पर क्लिक करना है सारे स्टीकर आटोमेटिक Whatsapp में add हो जायेंगे
अंतिम शब्द – उम्मीद है दोस्तों आप समझ गये होंगे की whatsapp sticker kaise banaye. आर्टिकल में मैंने सारी चीजें अच्छे से समझाने की कोशिश की है अगर फिर भी कोई चीज समझ नही आ रही है तो कमेंट में पूछ सकते हैं.