Slick App क्या है ? कैसे इश्तेमाल करें ? फायदा क्या है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों अक्सर लोग एक दुसरे से अपनी सच्ची फीलिंग ब्यान नही कर पाते हैं वो यह बता नही सकते हैं की वो किसी के प्रति कैसा महसूस करते हैं। ऐसा शायद इसलिए की उनको इस बात का डर लगा रहता है की अगर वो अपनी फीलिंग ब्यान कर देंगे तो वो आपसे नाराज़ न हो जाये या फिर कहीं छोडकर चला/ चली ना जाये।

लोग भी इस बात से चिंतित रहते है की दुसरे लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और कैसे विचार रखते है हालाँकि यह पता लगाना ज्यादा मुश्किल काम नही है। अगर आप अपनी फीलिंग को बिना अपनी पहचान बताये ब्यान कर सको या फिर यह जान सको की लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं ? या फिर आपके बारे में कैसे विचार रखते हैं ? तो यहाँ मै इसी के बारे में एक कमाल की एप के बारे में बताने जा रहा हूँ

इस एप का नाम है Slick App. इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको Slick App क्या है ? Slick App कैसे इश्तेमाल करें ? Slick App के फायदा क्या है ? के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ तो चलिए जान लेते हैं।

AppSlick App
CategorySocial
DownloadLink
Rating4.2 (Google Play Store)
Size26 MB

Slick App क्या है ?

Slick एक ऐसी एप है जिसका इश्तेमाल करके हम अपने सच्ची फीलिंग को बिना अपनी पहचान बताये अपने दोस्तों को बता सकते हैं । इसी तरह आप भी जान पाएंगे की आपके दोस्त आपके बारे में जैसे विचार रखते हैं। इस एप की खास बात यह है की सभी लोग आपके जवाब देख पाएंगे लेकिन कोई यह जान नही पायेगा की यह आप है।

some Polls Question of Slick App

Slick App पर समय समय पर Polls चलते रहते हैं जिसमे कई सारे सवाल पूछे जाते हैं और उनके जवाब में आपके दोस्तों के नाम मौजूद होते हैं मान लीजिये Slick App के Polls में एक सवाल है की “दुख की बात है की उन्होंने मुझे दोस्त बना लिया” अब इस सवाल पर 4 दोस्तों के नाम दिखाई देंगे।

अब आपको उस दोस्त को वोट करना है जिसके उपर यह सवाल उपयुक्त होगा। सवाल को पढ़कर आपको समझ आ रहा होगा की यह किसी लड़की के बारे में है जिसके लिए लड़का दुःख व्यक्त कर रहा है की लड़की ने उसको अपना दोस्त बना लिया तो जाहिर सी बात है अगर आप के साथ ऐसा है तो आपको अपनी उस फीमेल दोस्त को वोट करना होगा जिसने आपके साथ ऐसा किया।

वोट करते ही उसके पास पोल के इस सवाल के साथ नोटीफिकेसन चला जायेगा हालाँकि आपका नाम नही जायेगा लेकिन उसको मालूम चल जायेगा कोई मेरे बारे में ऐसा सोचता है और उसने किसी के साथ ऐसा किया है।

इसी तरह ही लोग Polls में आपको वोट करेंगे और आप भी जान पाओगे लोग आपके बारे में कैसा सोचते हैं । Slick App पर आप अपने दोस्तों के पोल्स भी देख सकते हो जो उनको रिसीव हुए हैं इस तरह आप यह भी जान जाते हो की लोग उनके बारे में कैसे विचार रखते हैं।

यह एप अभी सिर्फ इंग्लिश भाषा को ही सपोर्ट कर रही है अगर हिंदी भाषा में यह सपोर्ट करने लगे तो काफी ज्यादा मजा आ जाये और इस तरह लोग जान भी पाएंगे की लोग किसके बारे में कैसा महसूस करते हैं।

Slick App Company Detail

Slick App Bengaluru-based app है जो की नवम्बर 2022 में लांच हुई थी। इस एप के फाउंडर अनएकेडमी के पूर्व कार्यकारी “अर्चित नंदा” हैं जो की CoinMint के को फाउंडर और सीईओ भी रह चुके हैं। company का नाम ब्लाक पूल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड है।

Slick App Download कैसे करें ?

आप लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Slick App डाउनलोड कर सकते हो। – Download Slick App

Slick App का इश्तेमाल कैसे करें ?

Slick App का इश्तेमाल करना काफी आसान है पहले आपको इसमें अकाउंट बना लेना है. जब आप इस एप को डाउनलोड करके ओपन करेंगे तब अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर और कुछ पर्सनल डिटेल जैसे – स्कूल / यूनिवर्सिटी, आपकी आयु, आपका नाम भरनी होंगी।

अकाउंट बनाने के बाद एप को ओपन करें जिसके बाद स्क्रीन पर पोल चालू हो जायेगा अब आपको पोल का answer देना है अगर कोई जवाब के लिए उपयुक्त दोस्त नही मिल रहा है तो आप Suffle पर क्लिक करके नये दोस्त जोड़ सकते हो।

पोल खत्म होने के बाद अगला पोल 60 मिनट के बाद शुरू हो जायेगा जिसमे नये सवाल सवाल होंगे आपको देखना है की किस दोस्त पर कौन सा जवाब सही बैठ रहा है फिर उस दोस्त को चुन लेना है ।

Activity – यहाँ पर आप देख सकते हो की आपके दोस्तों को कैसे polls रिसीव हो रहे हैं जिससे आप यह अंदाजा लगा सकते हो की लोग किस दोस्त के बारे में कैसा सोचते हैं यह कैसा महसूस करते हैं।

Slick App Premium

अगर आप यह जानना चाहते हो की किस दोस्त ने Polls पर आपको वोट किया है तो Slick App का Premium प्लान लेना होगा। Slick App Premium का प्राइस – 269 रूपए/ Month है।

Slick App Premium का प्राइस – 269 रूपए/ Month का प्लान लेकर आप जान सकते हो की किसने आपकी तारीफ की है या फिर कौन लोग आपके बारे में कैसा महसूस करते हैं।

सम्बंधित पोस्ट

निष्कर्ष – उम्मीद है दोस्तों आप समझ गये होंगे की Slick App क्या है ? Slick App का कैसे इश्तेमाल करें ? पोस्ट में मैंने इस एप के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद है आपको पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी। नई नही Apps की जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.