लूडो खेलकर पैसे कमाने के लिए Skkily Ludo का लोगो के बीच बहुत तेज़ी से पोपुलर हो रहा है। अगर आप लूडो खेलकर पैसे कमाना चाहते हैं तो Skilly Ludo APK Download कर सकते हैं। यहाँ मै Skkily Ludo के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ जैसे Skkily Ludo क्या है? Skkily Ludo से पैसे कैसे कमाए ? Skkily Ludo में लूडो कैसे खेले ? Skkily Ludo refer code क्या है, Skkily Ludo Refer and Earn क्या है? इत्यादि ।
जब से लोगो के बीच ऑनलाइन लूडो ने एंट्री ली है तब लूडो का क्रेज बहुत ही बढ़ गया है। आज सब के पास स्मार्टफोन है और इसमें लूडो खेलना भी बहुत आसान है जब मर्जी हो जहाँ मर्जी हो अपने फ़ोन में अकेले या फिर दोस्तों के साथ लूडो खेल सकते हैं. ऑनलाइन लूडो की सबसे अच्छी बात यह है की इसमें आप ऑनलाइन दुनिया भर के लोगों के साथ लूडो खेल सकते हो।
आज के समय में लोग लूडो खेलकर पैसे भी कमा रहे हैं। इन्टरनेट पर बहुत सारी Tournament App आ चुकी है जिसमे लूडो के टूर्नामेंट होते रहते हैं। आप टूर्नामेंट खेलकर पैसे कमा सकते हैं। Ludo Tournament में कुछ App बहुत ही पोपुलर है जिसमे पहला नाम Ludo Supreme Gold ( Zupee) का आता है इसके अलावा Rush ludo, Winzo Ludo, MPL Ludo भी बहुत फेमस है और अब Skkily Ludo भी तेज़ी से पोपुलर हो रहा है. चलिए जान लेते हैं Skkily Ludo क्या है ?
App Name | Skkily Ludo |
Category | Board Game |
Size | 111 MB |
Download | Skilly Ludo Download link |
Referral Code | 1674906268916 |
Minimum Withdraw | 30 Rs |
Table of Contents
Skkily Ludo क्या हैं ?

Skkily Ludo भी एक Board Game है। इसमें आप अकेले या फिर ऑनलाइन दोस्तों के साथ लूडो खेल सकते हो। इस लूडो गेम में पैसे भी कमा सकते हो. इसमें कई प्रकार के टूर्नामेंट होते रहते हैं जिसमे आप एंट्री फीस भरकर हिस्सा ले सकते हो।
इसके बाद अगर आप टूर्नामेंट जीत जाते हैं तो इनाम की राशी आपको मिल जाती है. इस तरह आप स्किल्ली लूडो से पैसे कमा सकते हो। Skkily Ludo का इंटरफ़ेस काफी हद तक Luko King की तरह मिलता है बस दोनों में मोड और खेलने के तरीके का अंतर है बाकि सब सामान ही है ।
Skkily Ludo में 4 लूडो मोड होते हैं. 1. Classic 2. Score Based 3.Rapid 4.Private
- Classic – इसमें बेसिक लूडो की तरह आप गेम खेलते हो यानि अंत में जिसकी चारो गोटिक अन्दर चली जाएगी वो जीत जायेगा ।
- Score Based – इसमें स्कोर के आधार पर लूडो खेला जाता है यानि अंत में जिसका स्कोर जायदा होगा वो जीत जायेगा
- Rapid – इस मोड को इस तरह से डिजाईन किया गया है जिससे प्लेयर जल्दी से गेम को जीत सके। इसमें एक ऐसा बटन दिया गया है जिससे आप अपना मनपसंद नंबर ला सकते हो और गेम जीत सकते हो हालाँकि इस बटन का उपयोग आप सिर्फ एक ही बार कर पाएंगे।
- Private – इस मोड में आप अपना रूम क्रिएट कर सकते हो और सिर्फ अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हो. रूम क्रिएट करने के बाद एक कोड मिलता है जिसको वो कोड पता होगा वो ही उस रूम में जा पायेगा और लूडो खेल पायेगा।
इसमें आप फ्री टूर्नामेंट भी खेल सकते हो और पेड टूर्नामेंट भी खेल सकते हो. इसकी ख़ास बात यह है की इसमें आप अपनी पसंद का कलर का खाना चुन सकते हो साथ ही जितने प्लेयर (2 प्लेयर, 3 प्लेयर, 4 प्लेयर ) के साथ खेलना है उनको भी चुन सकते हो।
टूर्नामेंट की एंट्री फीस की बात करें तो 10 रूपए, 50 रूपए, 100 रूपए, 300 रूपए और 500 रूपए टूर्नामेंट की एंट्री फीस है. जितना बड़ा टूर्नामेंट होगा इनाम की राशी भी उतनी ही बड़ी होगी।
Skkily Ludo Download APK
Skkily Ludo को Download करना बहुत ही आसान है. आप बड़ी आसानी से इस डाउनलोड कर सकते हो. Skkily Ludo Download करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें ।
- लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद Skkily ludo की Website खुल जाएगी – Skkily Ludo Download
- इसके बाद Download पर क्लिक करके एंड्राइड और IOS के लिए Skkily Ludo APK डाउनलोड कर सकते हो.
- APK File कुछ ही देर में आपके फ़ोन आ जाएगी जिस पर क्लिक करके उसको इनस्टॉल कर लेना है ।
क्योंकि यह APK फाइल गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही की है इसलिए अगर आपके फ़ोन में Unknown Sources का आप्शन बंद है तो चालू कर लें. इसके लिए सेटिंग्स में जाकर Unknown sources को on कर दें और फिर Install पर क्लिक करें। इसके बाद Skkily Ludo App आपके फोन में इंस्टॉल हो जायेगी।
Skkily Ludo में अकाउंट कैसे बनाये ?
App Download कर लिया है तो Account खोलना कौन से खेत की मूली है नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके अकाउंट बना सकते हैं जो की बहुत ही आसान है।
- सबसे पहले Skkily Ludo को open करें।
- अपना Mobile Number भरें और Referral Code में 1674906268916 भरें फिर Login पर क्लिक करें।
- इसके बाद दिए हुए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे भर दें और नंबर को verify कर दें ।
- बस आपका अकाउंट खुल गया है अब आप चाहो तो प्रोफाइल में जाके आपना नाम भर सकते हो।
Skkily Ludo से पैसे कैसे कमाए ?
इस App से पैसे कमाने के दो मुख्या तरीके हैं। पहला – टूर्नामेंट खेलकर, दूसरा – दूसरों को रेफ़र करके
Skkily Ludo Tournament – इसमें टूर्नामेंट होते रहते हैं. आप टूर्नामेंट खेलकर पैसे जीत सकते हो और जीते हुए पैसे को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो. टूर्नामेंट की एंट्री फीस की बात करें तो 10 रूपए, 50 रूपए, 100 रूपए, 300 रूपए और 500 रूपए टूर्नामेंट की एंट्री फीस है. जितना बड़ा टूर्नामेंट होगा इनाम की राशी भी उतनी ही बड़ी होगी।
Skkily Ludo Refer and Earn – इसमें आप दूसरों को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हो. इसमें पर रेफ़र 10 रूपए मिलते हैं जिसको आप गेम खेलने में इश्तेमाल कर सकते हो और जीते हुए पैसे को बैंक में ट्रान्सफर आकर सकते हो। इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो।
Skkily Ludo में Ludo कैसे खेले ?
- App को ओपन करें और जिस भी मोड (Classic, Score Based, Rapid, Private) को खेलना हो क्लिक करें
- इसके बाद खाने का Color चुने और प्लेयर्स की संख्या चुने
- फिर जितने का भी टूर्नामेंट खेलना हो उस पर क्लिक करें
- एंट्री फीस भरें जिसके बाद गेम शुरू हो जायेगा
Skkily Ludo से पैसे कैसे Withdrawal करें?
पैसे Withdrawal करने के लिए KYC जरूरी है. आप PAN Card या आधार कार्ड से कुछ ही मिनटों में अपनी KYC कम्पलीट कर सकते हो ।
- Skkily App ओपन करें
- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें
- Go To KYC पर क्लिक करें
- PAN Card या Aadhar Card की डिटेल भरें
- Submit पर क्लिक करें
Skkily में आप सिर्फ जीते हुए पैसे को ही निकाल सकते हो। इसमें एक बार में कम से कम 30 रूपए और अधिकतम 10000 रूपए निकाल सकते हो। पैसे निकालने के लिए Withdraw पर क्लिक करना है और Amount भरकर और पेमेंट मेथड चुनकर पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो.
Skkily Ludo Real or Fake ?
Skilly Ludo एक रियल गेम है और यह सच में पैसा देता है. Rush ludo, Winzo Ludo, MPL Ludo और Zupee ludo की तरह इसमें भी आप लूडो खेलकर जीते हुए पैसे निकाल सकते हो ।
अंतिम शब्द – उम्मीद है पोस्ट में दी गयी जानकरी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Skkily Ludo क्या है? Skkily Ludo से पैसे कैसे कमाए ? Skkily Ludo में लूडो कैसे खेले ? Skkily ludo refer code क्या है, Skilly Ludo Refer and Earn क्या है? इत्यादि