Share market me paise invest kaise kare ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप Share Market में पैसे इन्वेस्ट करना चाहते हैं लेकिन आपको नही पता की Share market me paise invest kaise kare तो यहाँ मै इसी के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ तो चलिए जानते हैं।

Share market me paise invest kaise kare ?

शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको किसी ब्रोकर के पास डीमेट अकाउंट खोलना होता है क्योंकि शेयर मार्किट में आप किसी ब्रोकर के माध्यम से ही पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो।

भारत में कई ब्रोकर है जो SEBI से रजिस्टर्ड है जैसे angel one, Zerodha, Groww, Upstox, kotak Securities, 5paisa etc. इनमे से आप किसी में भी अपना डीमेट अकाउंट खोल सकते हो।

मेरा पसदीदा ब्रोकर Angel one है। इस ब्रोकर में आप फ्री में डिमेंट अकाउंट खोलकर इन्वेस्टिंग, ट्रेडिंग कर सकते हो. जब आप किसी ब्रोकर में अकाउंट खोल लेते होतो आप अपने पसदीदा स्टॉक या शेयर में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो।

Angel one शुरुवाती लोगों के लिए कुछ stokcs बताता है आप चाहो तो उन stocks में इन्वेस्ट कर सकते हो या फिर अपनी मर्जी से किसी भी स्टॉक्स में इन्वेस्ट कर सकते हो।

इस तरह आप किसी ब्रोकर के पास अकाउंट खुलाकर शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो।

Angel one के बारे में

Angel one फुल सर्विस ब्रोकर है इसमें आप स्टॉक में इन्वेस्ट, SIP, म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट, Intraday Trading, Option Trading कर सकते हो। यह ब्रोकर SEBI से रजिस्टर्ड है और 30 सालों से अपनी सेवाएं दे रहा है।

Angel one में डिमेंट अकाउंट कैसे खोले ?

Angel one हो या कोई और ब्रोकर उसमे डिमेंट अकाउंट खोलने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट होने चाहिए ।

  1. Aadhar Card
  2. PAN Card
  3. Registerd Mobile Number
  4. Bank Account
  5. Selfie
  6. Bank Statement

अगर आपके पास ये सभी डॉक्यूमेंट है तो आप एंजेल one में डिमेंट अकाउंट खोल सकते हो। अगर आप सिर्फ इन्वेस्टिंग करना चाहते हो तो आप बिना 6 महीने का Bank Statement दिए डिमेंट अकाउंट खोल सकते हो।

लेकिन अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आपको 6 महीने का Bank Statement अपलोड करना ही होगा नही तो आप ट्रेडिंग नही कर पाओगे।

डिमेंट अकाउंट कैसे खोले ?

डिमेंट अकाउंट खोलने के लिए लिंक पर क्लिक करें इसके बाद आप अपना डीमेट अकाउंट खोल सकते हो.

Angel one Demat Account Opening link

मैंने पहले ही अपनी पोस्ट में स्टेप By Step फोटो के साथ Angel One में डीमेट अकाउंट खोलना बताया है आप उस पोस्ट को पढ़ सकते हो. पोस्ट का लिंक नीचे दिया हुआ है।

Angel one में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें ?

Angel one में पैसे इन्वेस्ट करना बहुत आसान है।

  1. अपने Angel one अकाउंट में पैसे डिपाजिट करें
  2. अपना पसंदीदा स्टॉक सर्च करें
  3. इसके बाद Buy पर क्लिक करके किसी कंपनी के स्टॉक में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Share market me paise invest करने के तरीके

Share market में पैसे इन्वेस्ट करने के कई तरीके है आप किसी कंपनी के Stocks में पैसे लगा सकते हो या फिर आईपीओ खरीद सकते हो या फिर ट्रेडिंग कर सकते हो या फिर म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो।

आईपीओ – जब कोई कंपनी शेयर मार्किट में पहली बार लिस्ट होती है तो वो अपना आईपीओ लाती है. एक आईपीओ में कई शेयर हो सकते हो और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा हो सकती है।

जितनी बड़ी कम्पनी होगी उसका आईपीओ भी उतना बड़ा हो सकता है. यह किसी कंपनी में इन्वेस्ट करने का शुरुवाती दौर होता है। आईपीओ में पैसे इन्वेस्ट करने के बाद आपके पैसे बढ़ भी सकते हैं और घट भी सकते हैं।

शेयर – किसी कंपनी का शेयर खरीदने पर आप उतने हिस्से के मालिक बन जाते हो. मान लीजिये आपने किसी कंपनी के आधे शेयर खरीद लिए तो आप आधी कंपनी के मालिक बन जाओगे।

किसी कंपनी के शेयर खरीदकर आप होल्ड कर सकते हो अगर भविष्य में कंपनी तरक्की करती है तो आपके शेयर की कीमत भी बढेगी. इसके बाद आप शेयर को बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हो।

ट्रेडिंग – इसमें आप एक ही दिन में पैसा कमाते हो हल्नाकी इसमें बहुत रिस्क भी होता है और आपका पैसा डूब भी सकता है. शेयर मार्किट में दो तरह की ट्रेडिंग बहुत पोपुलर है पहली intraday ट्रेडिंग और आप्शन ट्रेडिंग ।

म्यूच्यूअल फण्ड – यह शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है. आप किसी फण्ड मेनेजर के पास अपने पैसे इन्वेस्ट कर देते हो इसके बाद वो आपके पैसे को मैनेज करता है और आपके पैसे को बढाता है।

इसमें पैसे डूबने के चांसेस कम होते हैं उसी तरह जल्दी मुनाफा भी कम होता है हालाँकि लम्बे समय तक म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करते रहने पर आपको बहुत अच्छा मुनाफा हो सकता है।

निष्कर्ष – उम्मीद है आप समझ गये होंगे की Share market me paise invest kaise kare ? शेयर मार्किट के बारे में मैंने कई पोस्ट लिखी है आप उन सभी पोस्ट को पढ़ सकते हो।

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.