इन दिनों Satyamev pvt ltd बहुत चर्चा में है. इस कंपनी का कहना है की यह 5100 Rupay जोइंगिंग फीस लेकर आप इस्ससे पैसे कमा सकते हैं. यह कंपनी ३ तरह की इनकम “Ad income, Direct Income, Level Income” होने का दावा कर रही है
बहुत से लोगों का सवाल है की Satyamev pvt ltd fake or real है ? अगर आप भी जानना चाहते हैं की ये वेबसाइट रियल है या फेक है ? क्या आप इससे पैसे कम सकते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़ें
Comapny Name | Satyamev pvt ltd |
Website | Satyamevpvtltd.in |
Headquarters | Not Found |
Business Model | Not Found |
Founding Date | Not Found |
CEO | Not Found |
Contact Us | Not Found |
Satyamev pvt ltd के बारे में
Satyamev pvt ltd जैसा की नाम से पता चलता है यह एक PVT LTD कंपनी है. जब आप इसकी वेबसाइट पर जाते हैं तो कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देता है.
इसके इंटरफ़ेस में “We Help Your Business Innovate and Grow” लिखा दिखाई देता है. इसका मतलब यह कंपनी Business को ग्रो करने में हेल्प करती है.
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए इसमें रजिस्टर करना होता है जब आप Invest Now पर क्लिक करते हैं तो रजिस्टर करने का विकल्प आ जाता है. इसमें रजिस्टर करने के लिए signup पर क्लिक करना होता है.

सिग्न उप करने के लिए Sponser ID की जरूरत होती है. आप Satyamev pvt ltd Sponser ID : SMPL6270069 का इश्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद अपना नाम और बाकि डिटेल भरकर अकाउंट बना सकते हैं.
अकाउंट बनाने के बाद कुछ इस तरह का Interface दिखाई देता है. यही पर आपको अपनी Sponser ID भी मिल जाएगी जिससे आप दूसरों को रेफेर कर सकते हो.

इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए दुसरो को ज्वाइन कराना होता है. मै अपनी बार करू तो मुझे एक जोइनिंग से 750 रूपए मिले वो भी सिर्फ उसके अकाउंट बनाने पर.
Satyamev pvt ltd fake or real
Satyamev pvt ltd एक फेक वेबसाइट हो सकती है. जब मै इस वेबसाइट के बारे में रिसर्च कर रहा था तो मुझे कुछ बातें पता चली जिससे ये साबित होता है की यह एक फेक वेबसाइट हो सकती है.
१. Website Information: इस वेबसाइट पर Information आधी अधूरी दी गयी है जैसे की इनकी सर्विसेज. यह चार तरह की सर्विसेज देने का दावा करता है लेकिन कोई उन पर क्लिक करता है तो कोई जानकरी नही मिलती है.
२. Terms & Conditions और Policies : इस वेबसाइट पर Terms & Conditions और Policies के Pages तो बने है लेकिन उन पर क्लिक करने पर कोई जानकारी नही मिलती है यानि इसकी कोई भी Policies नही है इससे ये साबित होता है की यह साईट फेक हो सकती है.
३. Fake Reviews : इस वेबसाइट पर फेक रिव्यु दिए हैं. सभी रिव्यु में एक ही बात लिखी है और उस बात का इस वेबसाइट से कोई लेना देना भी नही है.
४. Joining Fees : इस वेबसाइट की जोइनिंग फीस 5100 रूपए है जो की काफी ज्यादा है. इस वेबसाइट को देखने से यही लगता है की यह एक रेफरल चैन सिस्टम पर आधारित वेबसाइट है यानि आप किसी को रेफेर करोगे और वो ज्वाइन करेगा तो आपको पैसा आयेगा.
५. Fake Information : यह कंपनी खुद को pvt. ltd. बताती है लेकिन इसके about US न तो कोई Registration Number मिलता है और न कोई और चीज मिलती है जिससे यह साबित हो की यह एक कंपनी Exits भी करती है.
6. Fake Earning – यह कंपनी आपको झूठी कमाई दिखाती है ताकि आप लोग लालच में आज जाओ और दूसरों को रेफेर करने लगो. आपको बता दूँ ये वेबसाइट सिर्फ एक रजिस्ट्रेशन का ७५० रूपए देती है.
७. Withdrawal Money – जब आपके पास काफी सारे पैसे हो जाते हैं और उन पैसों को निकालने जाते हो तो एक मैसेज आता है जिसमे लिखा होता है की पहले अपना अकाउंट अपग्रेड करें और अकाउंट अपग्रेड करने के लिए ५१०० रूपए मांगता है.
अगर आप पैसे जमा कर देते हो तो कोई गारंटी नही है की आपका अकाउंट अपग्रेड हो जायेगा. अगर मान ले की आपका अकाउंट अपग्रेड हो भी जाता है तोभी कोई गारंटी नही है की आपके पैस निकलेंगे.
👉 | Is fitcrafty.com online Shopping real or fake ? |
👉 | Lucky Step App Real or Fake | Complete Review |
👉 | Ads exchange Company is real or fake ? |
Conclusion : इस कंपनी के बारे में ऐसी कोई भी बात पता नही चलती है जिससे यह साबित हो सके की यह कंपनी रियल है ? आज कल एक नये तरह का स्कैम चल रहा है. Scammer ऐसे नाम से वेबसाइट लांच करते हैं जिस नाम से कोई रियल कंपनी Exist करती हो.
जिससे लोगों को यह लगता है की यह वेबसाइट उस फेमस कंपनी की वेबसाइट है और लोग उनमे इन्वेस्ट भी कर देते हैं. किसी भी कंपनी में पैसे लगाने से पहले उसके बारे में अच्छे से पता जरूर कर लें की वो वेबसाइट रियल वेबसाइट की क्लोन तो नही है.
उम्मीद है आप समझ गये होंगे की Satyamev pvt ltd fake or real है. इससे पहले भी मैंने कई वेबसाइट को Expose किया है न सभी पोस्ट का लिंक मैंने उपर दिया है तो आप उन पोस्ट को भी पढ़ सकते हो.
I used this JAR app, We identified one issue in this app not sure that bug or not. Yesterday i deactivated my daily-savings but today my amount is deducted from my account then i realized and removed my UPI in this app.