Rooter App से फ्री फायर के लिए Diamond कैसे लें ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फ्री फायर गेम Diamond ऐसी चीज है जिससे आप फ्री फायर गेम के अन्दर एमोटे. गन स्किन, Elite Pass, DJ Alok, करैक्टर इत्यादि ले सकते हो.

फ्री फायर में Diamond लेने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं हालाँकि कुछ App हैं जिनसे आप फ्री में Diamond ले सकते हो. उन्ही एप्प में Rooter App भी है

Rooter App में Diamond के अलावा आप PUBG Mobile के लिए UC , Free Fire के करैक्टर, Elite Pass, DJ Alok, DJ Emote और भी कई चीजें ले सकते हो

इस पोस्ट में मै आपको बताने जा रहा हूँ की Rooter App se Diamond kaise le. अगर आपने Rooter App Download नही किया है तो लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो.

Rooter App क्या है?

Rooter App एक Esports Streaming App है जहाँ पर आप lite Stream कर सकते हो और दूसरों की live stream देख सकते हो और पैसे भी कमा सकते हो.

इसके अलावा पब्जी और फ्री फायर के लिए UC तथा Diamond, DJ Alok भी ले सकते हो. इस एप्प के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते हो

Rooter App से डायमंड कैसे लें ?

Rooter App में Diamond लेने के लिए Rooter coin की जरूर होती है. 100 Coin लगभग 1 रूपए के बराबर होते हैं. आप ज्यादा से ज्यादा coin जमा करके Diamond Redeem कर सकते हो.

इस एप्प में अलग अलग रेट में Diamond के अलग अलग पैक मौजूद हैं. जब आपके पास एक निश्चित मात्रा में Coin हो जाते हैं तो आप उससे Free Fire के लिए महंगा महंगा Diamond Pack Redeem कर सकते हो.

यहाँ मै आपको बता दूँ इस एप्प में Diamond का वही रेट है जो की Free Fire गेम में हैं हालाँकि आप Coin कमा कर के फ्री में Diamond ले सकते हो

तो इस तरीके से आप Rooter App की मदद से फ्री में डायमंड ले सकते हो आइये अब जानते हैं Rooter app se diamond kaise redeem kare ?

Rooter App से डायमंड Redeem करना काफी आसान है Rooter App से डायमंड करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करना है

स्टेप 1 – सबसे पहले अगर Rooter app डाउनलोड नही किया है तो लिंक पर क्लिक करके Rooter App download करें

स्टेप 2 – Rooter app open करें और Coupons वाले आप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 3 – यहाँ पर Money, Gaming और Redeemed तीन आप्शन दिखाई देंगे आपको Gaming पर क्लिक करना है

स्टेप 4 – जितना Diamond रेडीम करना है उस पर क्लिक करें और अपनी Free Fire की ID भरें Gaming ID पर भरें और Redeem Now पर क्लिक करें

स्टेप 5- Redeem Now पर क्लिक करते ही आपका Order Pending में चला जायेगा और कुछ ही दिनों में Diamond आपके फ्री फायर की iD में ADD हो जायेगा

Note – Rooter App पर Shop के आप्शन पर क्लिक करने पर Diamond दिखाई देगा. यह Rooter Diamond हैं उसे आप Free Fire का Diamond मत समझना

Rooter App में Coin कैसे कमाए ?

Rooter App mein coins kaise kamaye : Rooter App में Coin कमाने के लिए आपको यह एप्प दूसरों को जायदा से ज्यादा Refer करनी होगी. एक लोग को Refer करने पर 200 Coin मिलते हैं.

एप्प को आप Youtube पर Video बनाकरके प्रमोट भी कर सकते हो जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस एप्प को डाउनलोड करें और आपको कमीशन आये

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की रूटर एप्प से Diamond कैसे Redeem करते हैं. “Rooter App se Diamond kaise le” पर लिखी पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

4 thoughts on “Rooter App से फ्री फायर के लिए Diamond कैसे लें ?”

Comments are closed.