Rooter App kya hai ? Rooter app se paise kaise kamaye ?

Rooter App kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको एक Esports Streaming App के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका नाम Rooter है. अगर आप Youtube पर GodpraveenYT की लाइव स्ट्रीम देखते हैं तो अपने इस एप्प का नाम जरूर सुना होगा.

यहाँ मै आपको रूटर एप्प के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ जैसे Rooter App kya hai ? Rooter App download कैसे करें ? और Rooter App का इश्तेमाल कैसे करें ? और रूटर अप्प से पैसे कैसे कमाए ?

अगर आपने Rooter App Download कर लिया है या फिर Rooter App Download करने की सोच रहे हो तो इस article के माध्यम से आपको Rooter App के बारे में सारी जानकारी हो जाएगी

Rooter App kya hai ?

Rooter एक Esports Streaming App है जहाँ पर आप लोगों की लाइव स्ट्रीम देख सकते हो. इसमें काफी बड़े बड़े प्लेयर लाइव स्ट्रीम करते हैं जैसे Jonthan (BGMI से ), God Praveen (Pubg lite) और भी बहुत से लोग

इसमें आप BGMI, FREE FIRE, VALORANT, COD, GTA 5 जैसे गेम की लाइव स्ट्रीम देख सकते हो. इसके अलावा आप खुद रूटर पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हो और लाइव स्ट्रीम करके पैसे कमा सकते हो

रूटर एप में काफी सारे कांटेस्ट भी होते हैं जिसमे आप हिस्सा लेकर काफी सारे कॉइन जीत सकते हो. बाद में उन कॉइन को रूपए में बदलकर paytm में ट्रान्सफर भी कर सकते हो.

Rooter App पर पैसे कमाने का कई तरीके हैं आप यहाँ पर लाइव स्ट्रीम करके भी पैसे कमा सकते हो और दूसरों को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हो

इस अप्प पर सभी काम रूटर कॉइन से होते हैं यह एक तरह से एप में एक वर्चुअल मनी है. रूटर कॉइन की मदद से आप एप में कुछ भी खरीद सकते हैं.

रूटर कॉइन को पाने के लिए अलग अलग टास्क कम्पलीट करने होते हैं जिसके बाद आप कई सरे रूटर कॉइन जीत जातो हो उन रूटर कॉइन से आप Diamond, DJ Alok या UC में Redeem भी कर सकते हो.

Rooter App kya hai

रूटर एप्प पर 100 कॉइन = 1 रूपए होता है.

जब आपके पास काफी सारे कॉइन होते हैं तो आप उन कॉइन को पैसे में कन्वर्ट करके Paytm में ट्रान्सफर कर सकते हो या फिर Diamond, DJ Alok या पब्जी मोबाइल के लिए UC खरीद सकते हो

इसके अलावा अगर आप लाइव स्ट्रीम करते हो और कांटेस्ट में हिस्सा लेते हो तो और भी ज्यादा रूटर कॉइन जीत सकते हो साथ ही रेफ़र करने पर भी आपको काफी ज्यादा रूटर कॉइन मिल जाता है.

रेटिंग की बात करें तो इस एप्प की गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.8 है और 10 मिलियन से भी ज्यादा इस एप्प के डाउनलोड हो चुके हैं.

अगर आपने यहाँ तक पोस्ट पढ़ लिया है तो आपको थोडा बहुत समझ आ ही गया होगा की Rooter App kya hai ? अब जानते हाँ की Rooter App Download कैसे करें ? और इसको इश्तेमाल कैसे करें ?

Rooter App Download कैसे करें ?

यह एप डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. एप्प डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Rooter App सर्च करना है इसके बाद इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके इस एप्प को इनस्टॉल कर लेना है.

इसके अलावा आप नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Rooter App download कर सकते हैं. – Rooter App Download

Rooter App में अकाउंट कैसे बनाये ?

Rooter App में अकाउंट बनाने के लिए rooter App को ओपन करना है इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना है तथा Continue Button पर क्लिक करना है.

इसके बाद एक OTP आपके मोबाइल पर आयेगा जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर स्वता वेरीफाई हो जायेगा और आपका अकाउंट बन जायेगा

Rooter App का इश्तेमाल कैसे करें ?

बहुत से लोगों को पता नही होता है की rooter app ko kaise chalate hain. Rooter App में कई सारे कमाल के फीचर दिए गये हैं जिससे इस एप्प को इश्तेमाल करने में मजा आता है आइये जानते हैं इस एप्प को use कैसे करना है.

1. Home – जब आप home पर क्लिक करते हैं तो Rooter App में आपको पोपुलर लोगों की लाइव स्ट्रीम सबसे उपर गोले में दिखाई देती है जिस पर क्लिक करके आप लाइव स्ट्रीम देख सकते हो

इसके अलावा आपको होम पेज पर लोगों की पोस्ट, गेमिंग वीडियोस, फोटोज दिखाई देंगी आप इन फोटो, विडियो पर लिखे, शेयर और कमेंट भी कर सकते हो.

2 Live – Home के बाद दूसरा आप्शन Live का आता है जब आप इस पर क्लिक करते हो तो आपको यहाँ पर कई सारे अलग अलग streamer की लाइव स्ट्रीम देखने को मिल जाये

यहाँ पर गेम के अनुसार सभी streamer को अच्छी तरह अलग अलग category में बांटा गया है आपको जो भी गेम में इंटरेस्ट हो उसकी लाइव स्ट्रीम देख सकते हो

3. Plus button- सबसे बीच में Plus Button दिखाई देगा जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई आप्शन जैसे Streaming, Audio Room, Video, Photo और Poll जैसे आप्शन दिखाई देंगे

अगर आपको Live Stream करनी है तो आपको Streaming वाले आप्शन पर क्लिक करना है इसी तरह ही Video, photo और Poll पोस्ट करने के लिए दिए हुए आप्शन पर क्लिक करना है

4. Contests – इस आप्शन पर क्लिक करते ही आप, Rooter App में जितने भी Contests चल रहे होंगे उन सबके बारे में जानकारी ले सकते हो.

5. Profile – सबस लास्ट में Profile का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करते ही आपको अपनी Rooter की Profile दिखाई देगी. यहाँ पर जब आप View All Stats पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने Followers और बाकी जानकारी मिल जाएगी

Rooter App पर लाइव स्ट्रीम से पैसे कैसे कमाए ?

Rooter App पर आप लाइव स्ट्रीम करके पैसे कमा सकते हो लेकिन इसके लिए रूटर एप्प की कुछ शर्तो को पूरा करना होता है इसके बाद ही आप रूटर पर पैसे कमाने के योग्य हो जाते हो

1. रूटर पर लाइव स्ट्रीम करके पैसे कमाने के लिए 50 घंटे का Listening time कम्पलीट करना होता है यानि आपके Viewer ने आपको 50 घंटे तक सुना हो या live देखा हो

2. 50 घंटे का टाइम कम्पलीट करने के लिए daily आपको 5 घंटे streaming करनी है जिसके 10 दिनों बाद 50 घंटे का Listening time कम्पलीट हो जायेगा और इसके बाद आप Monetisation के लिए अप्लाई कर पाओगे

सब कुछ ठीक रहा तो आपका चैनल Monetise हो जायेगा और आप पैसे कमाने के योग्य हो जाओगे. Rooter App पर live stream करके कितने पैसे कमा सकते हैं इसकी कुछ ख़ास बाते rooter app पर नही बताई गयी है

हालाँकि इतना जरूर बताया गया है की जितने ज्यादा लोग आपकी live stream को देखेंगे और like share, Comment करेंगे उतने ज्यादा आप पैसे कमाओगे

Rooter App से Coin कैसे कमाए ?

कई लोग जो Rooter App इश्तेमाल करते हैं उनको ये नही पता होता की Rooter App me Coin kaise kamaye ? आपको बता दूँ रूटर एप्प में कॉइन कमाने के कई तरीके हैं तो आइये जानते हैं उन तरीको के बारे में

1. Earn Money आप्शन पर क्लिक करके – Rooter app पर Earn money का आप्शन दिया है जिस पर क्लिक करते ही Earn coins और Offer का आप्शन दिखाई देगा

जब आप Earn coins पर क्लिक करते हो तो यहाँ पर coin Earn करने के कई टास्क दिखाई देंगे. जैसे अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करना, पोस्ट को लिखे करके Coin Earn करना इत्यादि

आप यह सभी टास्क कम्पलीट करके भी Coin Earn कर सकते हो इसके अलावा जब आप offers में क्लिक करेंगे तो आपको कई सारी एप्प दिखाई देंगी आप उन सभी एप्प को डाउनलोड करके Coin Earn कर सकते हो

2. Invite करके – आप किसी को refer करके 500 Rooter coin कमा सकते हैं. Rooter App किसी को Refer करने के लिए Invite & Earn 500 Coins वाले आप्शन पर क्लिक करना होता है.

3. Giveaway में हिस्सा लेकर – रूटर एप्प पर कई streamer अपनी लाइव स्ट्रीम के दौरान Giveaway रखते हैं आप उन Giveaway में हिस्सा लेकर भी Coin जीत सकते हो

Rooter App Contests

Rooter app पर कई contests चल रहे हैं और उन Contests में अच्छे इनाम भी मिल रहे हैं मै उन सभी contests के बारे में जानकारी दे देता है जिससे आपको participate करने में आसानी हो.

किसी भी contests में हिस्सा लेने के लिए Contests वाले आप्शन पर क्लिक करना है जहाँ आपको उपर चल रहे हैं बैनर दिखाई देंगे. आपको जिस भी Contests में हिस्सा लेना है उस बैनर पर क्लिक करके Jion बटन पर क्लिक करना है

Rooter Live

इस Contests में इनाम की राशी 2000000 Coin है और 1500 Winners होंगे. पहले winner को 400000 Coin यानि 4000 रूपए इनाम में मिलेंगे.

इसमें आपको Rooter App पर BGMI, Free Fire, Valorant, Call of Duty गेम की लाइव स्ट्रीम करनी है. अधिकतम Stream की timing 8 घंटे से ज्यादा की नही होनी चाहिए

Roooter Reels

इस Contests में इनाम की राशी 1000000 Coin है. इसमें आपको Rooter App पर Gaming की Memes, Clutch, Gameplay, Moments, Kill Montages, Funny Moments की Short video/Clips अपलोड करनी है. वीडियो की length 30 – सेकंड से ज्यादा नही होनी चाहिए

Rooter Skills

इस Contests में इनाम की राशी 1000000 Coin है. इसमें आपको Rooter App पर Gaming की Short video/Clips अपलोड करनी है. वीडियो की length 15 सेकंड से ज्यादा नही होनी चाहिए

Rooter app fake or real

Rooter app बिलकुल रियल एप्प है और मैंने भी इससे सच में पैसे कमाए हैं यहाँ मै आपको अपना पेमेंट प्रूफ भी दिखा देता है जिससे आपको यकीन हो जाये की यह एप सच में काम करती है.

Rooter app payment proof

Rooter App kya hai

Rooter app से Coin Redeem कैसे करें ?

जब आपके Rooter app में काफी सारे कॉइन हो जाते हैं तो उनको आप पैसे में रेडीम करके paytm में ट्रान्सफर कर सकते हैं. आप चाहे तो उन कॉइन से आप UC, Diamond और Free Fire Emote भी Redeem कर सकते हो.

CoinsMoney Coins Gaming
3000 Coins25 Rs7500 Coins60 UC
5000 Coins50 Rs80000 Coins600 UC
10000 Coins100 Rs38000 Coins300 UC
30000 Coins300 Rs85000 Coins600 Diamond

उपर आप चार्ट में देख सकते हैं की कितने कॉइन में कितने रूपए मिल सकते हैं. आपने जिस मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाया होगा उसी नंबर से Paytm अकाउंट होना चाहिए

Coin को Redeem करने के लिए Coupons वाले आप्शन पर क्लिक करना होता है. इसके बाद पैसे निकालने के लिए Redeem Now पर क्लिक करना है

करीब 6 से 7 दिन के अंदर आपका पैसा आपके Paytm अकाउंट में भेज दिया जाता है ध्यान रहे आप महीने में सिर्फ एक बार ही Coin Redeem कर सकते हो

Rooter App Diamond

जब आप रूटर एप में Earn Money पर क्लिक करते हो तो आपके सामने कॉइन के नीचे डायमंड दिखाई देगा. यह डायमंड फ्री फायर गेम क डायमंड नही है. इसलिए इसको फ्री फायर का डायमंड समझ के मत खरीद लेना

Rooter App diamond
Rooter App diamond

इस डायमंड का इश्तेमाल आप अपने पसंदीदा स्ट्रीमर को लाइव स्ट्रीम के दौरान गिफ्ट, स्टीकर इत्यादि भेजने के लिए कर सकते हो.

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Rooter App के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Rooter App kya hai ? Rooter app se paise kaise kamaye ?

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

4 thoughts on “Rooter App kya hai ? Rooter app se paise kaise kamaye ?”

Comments are closed.