क्या आप जानना चाहते हैं की Rojgar Pay kya hai ? Rojgar Pay Referral Code क्या है ? Rojgar Pay App Real or Fake है ? इन सभी सवालों के जवाब हम इस स्टोरी में देने जा रहे हैं ।
जैसा की हम सभी जानते हैं लोगों में ऑनलाइन पैसे कमाने की सनक कितनी तेज़ी से बढ़ रही है. ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए नये नये प्लेटफार्म भी लांच हो रहे हैं जो यह दावा करते हैं की कोई भी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकता है।
ऐसा ही एक प्लेटफार्म जिसका नाम Rojgar Pay है काफी चर्चा में है. अब सवाल यह है की Rojgar Pay क्या है ? क्या सच में Rojgar Pay से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
App | Rojgar Pay App |
Category | Earn Money |
Referral Code | AJEPQ2J8 |
Signup Bonus | 0 Rs. |
Download | Rojgar Pay App Download |
Rating | 3.9 (Google Play) |
Table of Contents
Rojgar Pay App क्या है ?
Rojgar Pay एक पैसे कमाओ अप्प है । इस एप में आप छोटे मोटे टास्क कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो। यह एप आपको प्रत्येक टास्क कम्पलीट करने पर कुछ रूपए देती है यह रूपए 10 रूपए से 1000 रूपए के बीच होता है।

इस एप का नाम रोजगार है और इसका लोगों भारतीय तिरंगे के रंगों से रंगा हुआ है जिस वजह से लोगों को यह लगता है की यह कोई सरकारी अप्प है।
इस एप में टास्क को कम्पलीट करना बहुत ही आसान है । इसमें आपको बहुत सारी अलग अलग प्रकार की अप्प देखने को मिलेंगी जिसको डाउनलोड और sign up करने पर आपका टास्क पूरा हो जाता है।
अलग अलग अप्प को डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाने का पैसा अलग होता है। यह पैसा 10 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक हो सकता है। इस एप में टास्क पूरा करने के लिए ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि आप आसानी से टास्क पूरा करके पैसे कमा सके।
Rojgar Pay App Download
- लिंक पर क्लिक करें – Rojgar Pay
- इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ओपन होगा
- इनस्टॉल बटन पर क्लिक करे
- App कुछ ही देर में आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा
Rojgar Pay App में अकाउंट कैसे बनाये ?
- Step 1 : App Download करने के बाद ओपन करें फिर Let’s Get Started पर क्लिक करें
- Step 2 : Signup पर क्लिक करें फिर अपना नाम, 10 डिजिट मोबाइल नंबर, पिनकोड भरें
- Step 3 : “Do You Have Referral Code Apply” पर क्लिक करें फिर Referral Code : AJEPQ2J8 भरें
- Step 4 : Send OTP पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें
- Step 5 : मोबाइल नंबर वेरीफाई करते ही आपका Rojgar Pay में अकाउंट बन जायेगा
Rojgar Pay Referral code
Rojgar Pay Referral code 8 अक्षर का अनोखा कोड होता है जिसका इश्तेमाल App में अकाउंट बनाते समय किया जाता है। जब आप Rojgar Pay में अकाउंट बनायेंगे तो रेफरल कोड डालने की जगह मिल जाएगी आपको सही जगह पर रेफरल कोड भर देना है इस तरह आप रेफरल कोड का इश्तेमाल कर सकते हो ।
Rojgar Pay Referral code : AJEPQ2J8
Rojgar Pay App Real or Fake
अब सवाल यह आता है की Rojgar Pay App रियल है या फेक है ? क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ? मेरी रिसर्च में Rojgar Pay एक Real App साबित हुई है हालाँकि इससे पैसे कमाना बहुत मुश्किल है।
Rojgar Pay एक Real App है लेकिन इससे पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल है। इस एप में टास्क कम्पलीट करने पर पैसे मिलते हैं टास्क कम्पलीट करने के लिए बहुत सारे स्टेप फॉलो करने पड़ते हैं। अगर टास्क कम्पलीट करते समय कोई समस्या आ जाती है तो आपको पैसा नही मिलता है ।
आप खुद देख सकते हैं किसी टास्क को कम्पलीट करने पर कितने स्टेप फॉलो करने पड़ रहे हैं तब जाके आपका टास्क कम्पलीट होगा और पैसे मिलेंगे

इस एप की सच्चाई यह है की यह एप खुद आपका अकाउंट बनाकर आपसे पैसे कमाती है और वही कमाए हुए पैसे का कुछ हिस्सा आपको दे देती है। असल में यह एप Gromo, OneCode और Banksathi के बिलकुल सामान है।
इन सभी App का कांसेप्ट एकसामान है। Gromo, OneCode और Banksathi पर मैंने पहले ही अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखी है तो आप उनको भी सर्च करके पढ़ सकते हो।
Rojgar Pay से पैसे कैसे कमाए ?
जैसा की मैंने पहले बताया है की यह एप एक रेफ़र and एअर्न मनी एप है। इसमें पैसे कमाने के लिए टास्क को कम्पलीट करना होता है। टास्क को आप खुद से कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हो या फिर दुसरो को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हो।
मान लीजिये कोई टास्क है जिसको कम्पलीट करने पर 10 रूपए मिल रहे हैं अगर आप खुद से उस टास्क को कम्पलीट करते हो तो सिर्फ एक ही बार 10 रूपए कमा पाओगे लेकिन आप उस टास्क को जितने चाहे उतने लोगों को शेयर करके उनसे वो टास्क कम्पलीट करवाके जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते हो।
जब आप कोई टास्क कम्पलीट करने चलते हो तो दो आप्शन दिखाई देते हैं पहला – खुद से कम्पलीट करके, दूसरा – शेयर. करके। आप कोई टास्क अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हो और उनसे इस टास्क को कम्पलीट करने के लिए कह सकते हो
इस तरह आपके दोस्त उस एप में sign up करेंगे और अपना अकाउंट बना लेंगे और आपको पैसा मिल जायेगा। यहाँ पर टास्क को कम्पलीट करने का मतलब किसी एप में अकाउंट बनाकर sign up करना है और कुछ एक्टिविटी करना होता है।
नीचे फोटो में आप खुद देख सकते हैं की Mstock Task को आप किस तरह कम्पलीट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Refer And Earn प्रोग्राम क्या है ?
Rojgar Pay में Refer And Earn प्रोग्राम दिया है जिसके अनुसार आप अपने दोस्त की कमाई का 10% कमा सकते हो यानि आप जिसको भी रेफ़र करोगे और वो इस एप से जितने भी पैसे कमाएगा आपको उसकी कमाई का 10% मिलेगा
मान लीजिये अगर आपका दोस्त 100 रूपए कमाता है तो आपको उसकी कमाई का 10% यानि 10 रूपए आपको मिलेगा ।
Related Posts
👉 | Banksathi app kya hai ? Banksathi app se 25,000/Month कैसे कमाए ? |
👉 | Onecode App क्या है ? इससे 50,000रूपए /Monthकैसे कमाए ? |
👉 | Gromo App kya hai ? 20,000 रूपए/ Month कैसे कमाए ? |
Rojgar Pay से कमाए हुए पैसे कैसे निकाले ?
Rojgar Pay से पैसे निकालने के लिए पहले आपको अपनी प्रोफाइल वेरीफाई करनी होती है। इसके बाद पैसे निकालने का विकल्प App में दिखाई देता है। इसके बाद आप अपने पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो।
प्रोफाइल वेरीफाई करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें ।
- App को ओपन करें
- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें
- सेल्फी ले या फिर गैलरी से फोटो अपलोड कर दें
- इसके बाद Payment Method पर क्लिक करें
- PAN Card की डिटेल भरें और Verify पर क्लिक करें
- अब Payment Method में बैंक अकाउंट की डिटेल भरें
- कन्फर्म पर क्लिक करें
मुबारक हो आपकी प्रोफाइल वेरीफाई हो चुकी है और KYC भी कम्पलीट हो चुकी है। इसके बाद App में Withdraw का विकल्प दिखाई देने लगेगा । पैसे निकालने के लिए Pay पर क्लिक करना है फिर Withdraw पर क्लिक करके पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो।
Rojgar Pay एक Refer and Earn Money एप है । इस एप में काफी सारे App मौजूद है जिनको आप दूसरों को शेयर करके पैसे कमा सकते हो। जब आप किसी को कोई App शेयर करते हो और वो उसमे अकाउंट बनाकर इश्तेमाल करता है तो आपको पैसा मिल जाता है।
Rojgar Pay Referral Code : AJEPQ2J8 है। रेफरल कोड का इश्तेमाल एप में अकाउंट बनाने में कर सकते हो। जब आप अकाउंट बनायेंगे तो रेफरल कोड डालने की जगह मिल जाएगी आपको सही जगह पर रेफरल कोड भर देना है ।
जी हाँ, Rojgar Pay एक रियल एप है। यह एप सच में पैसा देती है । इस एप से आप दिन का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। कमाए हुए पैसे को बैंक में ट्रान्सफर भी कर सकते हैं।
Rojgar Pay App में बहुत सारे App मौजूद है । इन Apps में आप खुद अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं या फिर आप दूसरों को रेफ़र करके उनसे अकाउंट बनवाकर पैसे कमा सकते हैं।
यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमे आप दूसरों को रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं। इस प्रोग्राम के अनुसार जब आप किसी को रेफ़र करोगे और वो इस एप से कमाई करेगा तो आपको उसकी कमाई का 10%मिलेगा। इस तरह आपकी बैठे बिठाये कमाई होती रहेगी।
जी हाँ, रोजगार पे एप से पैसे कमाए जा सकते हैं। इस एप बहुत सारी एप मौजूद है आपको ऐसे लोगों को ढूंढना है जिनको ऐसी एप की जरूरत हो मान लो कोई लूडो खेलकर पैसे कमाना चाहता है तो उसको लूडो एप का लिंक शेयर कर सकते हो। जब वो आपके भेजे हुए लिंक पर क्लिक करके लूडो गेम खेलेगा तो आपको पैसा आयेगा ।
Referral code kya hai
AJEPQ2J8