Roblox क्या है? कैसे खेलते हैं? अकाउंट कैसे बनाते हैं?

roblox kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Roblox एक फेमस Gaming App है और आपने कभी न कभी इसका नाम जरूर सुना होगा. Roblox बहुत ही फेमस है और भारत में बहुत से लोग इसको खेलते हैं.

अगर आपको Roblox के बारे में जानकारी नही है की Roblox kya hai ? कैसे खेलते हैं? अकाउंट कैसे बनाते हैं? तो इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ें ताकि आपको सारी जानकारी मिल जाये

Roblox क्या है?

GameRoblox
Download500 Million
Gaming Size300 MB
Download LinkClick here

Roblox एक गेमिंग एप्लीकेशन है जहाँ पर काफी सारे अलग अलग केटेगरी के गेम है जिन्हें आप डाउनलोड किये बिना ऑनलाइन खेल सकते हो.

यह गेम पूरी दुनिया में बहुत पोपुलर है और बड़ी संख्या में लोग इसे खेलते हैं. इस गेम को ज्यादातर बच्चे खेलते हैं बड़े लोगों ( आयु 18 से 25 साल) को यह गेम कम पसंद आता है.

Roblox App को इश्तेमाल करने के लिए अकाउंट बनाना होता है जिसके बाद आपकी प्रोफाइल बन जाती है तथा आप का एक करैक्टर भी बन जाता है

उस करैक्टर के साथ आप Roblox में गेम खेल सकते हैं. इसके अलावा आप Roblox में दोस्त बना सकते हो और उनसे चैट कर सकते हो, ग्रुप बना सकते हो.

इस गेम को प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली हुई है और 500 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. गेम का साइज़ 300 MB से भी कम है.

Roblox में अकाउंट कैसे बनाते हैं?

Roblox को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है इसके बाद अकाउंट बनाने के लिए Sign UP पर क्लिक करना है फिर Birthday, Username, Password भरकर है इसके बाद Gender सेलेक्ट करना है और Sign UP पर क्लिक करना है

इतना करते ही आपका अकाउंट Roblox पर जायेगा. इसके बाद आपके सामने आपका करैक्टर आ जायेगा जिसको आप पानी मर्जी से बदल भी सकते हो या कस्टमाइज भी कर सकते हो

Roblox में Game कैसे खेलें ?

Roblox में Game खेलना काफी आसान है इसमें काफी सारे अलग अलग केटेगरी के गेम है आप जो भी गेम खेलना चाहते हो उस पर क्लिक कर देना है

इसके बाद उस गेम के बारे में जानकारी दिखाई देगी आपको उस जानकारी को पढ़ लेना है ताकि आप जान सको की गेम कीस तरह का है और आपको वो गेम कैसे खेलना है.

इसके बाद गेम खेलने के लिए प्ले बटन पर क्लिक कर देना है फिर वो गेम कुछ देर लोडिंग होने के बाद स्टार्ट हो जायेगा जिसके बाद आप गेम खेल सकते हो.

गेम का आपका करैक्टर Roblox का करैक्टर ही रहता है और उसी करैक्टर के साथ आप सारे गेम खेलते हो. गेम के दौरान आप वर्ल्ड वाइड जितने भी लोगों के साथ खेल रहे होते हो उनके साथ चैट कर सकते हो

इसके अलावा आप उन्हें अपनी Friend List में Add भी कर सकते हो. Roblox में सभी गेम Multiplayer Game है किसी भी गेम को स्टार्ट करने के बाद मैचमेकिंग होती है जिसमे कुछ सेकंड का समय लगता है फिर गेम स्टार्ट हो जाता है.

Roblox में फ्रेंड को कैसे जोड़े ?

Roblox में किसी भी दोस्त को जोड़कर उसके साथ गेम खेल सकते हो. गेम खेलने के लिए पहले उसको अपनी Friend list में जोड़ना होता है. किसी भी दोस्त को Friend list में जोड़ने के लिए निम्न स्टेप फॉलो कर सकते हैं.

स्टेप 1 – App को ओपन करें फिर सबसे आखिरी में 3 डॉट पर क्लिक करें

स्टेप 2 – इसके बाद Friends पर क्लिक करें

स्टेप 3 – अब उपर Add Friend वाले आइकॉन पर क्लिक करें

स्टेप 4 – अब सर्च पर क्लिक करके अपने फ्रेंड का User ID डालें फिर सर्च पर क्लिक करें

स्टेप 5 – आपके दोस्त की प्रोफाइल सामने अ जाएगी. दोस्त को list में Add करने के लिए Add बटन पर क्लिक करें

Add बटन पर क्लिक करते ही आपका दोस्त आपकी Friend list में जुड़ जायेगा जिसके साथ आप गेम खेल सकते हो.

Roblox में फ्रेंड के साथ कैसे खेलें ?

Roblox में आप बड़ी आसानी से फ्रेंड के साथ गेम खेल सकते हो. फ्रेंड के साथ गेम खेलने के लिए उसको आपकी Friend list में होना चाहिए.

अगर वो आपकी Friend list में नही है तो उसको पहले Friend list में जोड़ लें फिर साथ में गेम खेलने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें

स्टेप 1 – सबसे पहले जिस भी गेम को खेलना चाहते हो उस पर क्लिक करें

स्टेप 2 – प्ले बटन के बगल में फ्रेंड आइकॉन पर क्लिक करें फिर Invite Friend पर क्लिक करें

स्टेप 3 – अब जिस भी दोस्त के साथ खेलना चाहते हो उसको चुने और उसके बगल में Send बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4 – इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट आपके दोस्त के पास चली जाएगी. अगर वो आपके साथ गेम खेलने का इच्छुक होगा तो आपको ज्वाइन कर लेगा.

इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने दोस्त के साथ गेम खेल सकते हो.

Roblox में 10 अच्छे गेम

Roblox में काफी सारे गेम है जिससे अच्छे गेम को ढूँढने में काफी समय लग सकता है आपकी इस समस्या को मै दूर कर देता हूँ और आपको 10 Best Roblox Game के बारे में बताऊंगा जिन्हें खेलने में काफी मजा आयेगा

  • PUBG
  • Piggy
  • Anime Fighting Simulator
  • Brookhaven RP
  • Murder Mystery 2
  • Jailbreak
  • Natural D. Survival
  • Adopt Me
  • Scuba Diving at Quill Lake
  • Theme Park Tycoon 2

Roblox में Robux क्या है ? फ्री में कैसे लें ?

Roblox में Robux इसका वर्चुअल मनी है जिसकी मदद से गेम में हम प्रीमियम चीजें खरीद सकते हो तथा अपने करैक्टर को भी अच्छे से कस्टमाइज कर सकते हैं.

Robux से आप Roblox की मेम्बरशिप भी खरीद सकते हो जिसके अपने फायदे हैं. प्रीमियम मेम्बरशिप लेने के लिए 4.99 Dollar खर्च करने पड़ते हैं जिसके बाद 450 Robux मिल जाते हैं.

अंतिम शब्द – Roblox बहुत ही फेमस Gaming App है और world में इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. अगर आपने Roblox Game खेला है तो कमेन्ट में बताना आपको इसमें क्या अच्छा लगता है ?

उम्मीद है आपको अच्छे से समझ आ गया होगा की Roblox kya hai ? और roblox kaise khelte hain ? गेमिंग से सम्बंधित जानकरी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें

यह भी पढ़ें –

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

One thought on “Roblox क्या है? कैसे खेलते हैं? अकाउंट कैसे बनाते हैं?”

Comments are closed.