Tik Tok के बैन होने के बाद काफी सारी एप्प लांच हुई इन्ही Apps में से Rizzle app बहुत तेज़ी से पोपुलर हो रहा हैं अगर आप नही जानते हैं की Rizzle app क्या है ? और Rizzle app से पैसे कैसे कमाए ? तो इस पोस्ट को में इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ.
इस पोस्ट में मै Rizzle app के बारे में HIindi में जानकारी देने वाला हूँ और अंत में मै आपको ये भी बताऊंगा की ये एप्प आपके कितने काम आ सकती है?
Rizzle app क्या है ?
Rizzle app, tiktok की तरह ही एक short video making एप्लीकेशन है जिसमे आप अपना खुद का चैनल खोलकर 15 – 60 सेकंड का विडियो बना सकते हैं.
इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुई है और 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसको डाउनलोड कर लिया है. एप्प के साइज़ की बात करें तो इसका साइज़ 17 MB है.
Rizzle App की देश का है? और Rizzle app का owner कौन है?
अगर आप ये जानने के लिए की Rizzle app किस देश का है और इन्टरनेट पर “rizzle app which country” सर्च कर रहे हैं तो मै आपको बता दूँ यह एप्प इंडिया (हैदराबाद) का है.
इस एप्प के CO – फाउंडर और CEO विद्या नारायणन है.इस एप्प में कई सारी चीजें कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में –
- इस एप्प में आप किसी भी टॉपिक पर अपना चैनल क्रिएट कर सकते हैं
- चैनल बनाने के बाद इसमें आप 60 सेकंड तक की विडियो बना सकते हैं
- किसी भी फोटो के बारे में अपनी राय दे सकते हो
- sponsorship लेकर पैसे कमा सकते हो.
- कई प्रकार के चैनल भी बना सकते हैं.
- कांटेस्ट में हिस्सा लेकर अच्छा पैसा जीत सकते हैं
- किसी दुसरे के साथ collab कर सकते हैं.
- किसी दुसरे के विडियो पर Respond कर सकते हैं.
- अपने मनपसंद विडियो को डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं.
How To Use Rizzle App In Hindi
Rizzle app Download कैसे करें और अकाउंट कैसे बनाये ?
2. आपको “sign in with google” पर क्लिक करके जिस भी ईमेल आई डी से अकाउंट बनाना हो उस ईमेल आई ड़ी पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा और ये अप्प ओपन हो जाएगी.
Rizzle app में वीडियो कैसे बनाये ?
2. जब आप 15 सेकंड से उपर का वीडियो बना लेते हो तब आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होता है और वीडियो को एडिट करना है आप चाहे तो इसमें साउंड इफ़ेक्ट भी लगा सकते हो.
3. विडियो में साउंड इफ़ेक्ट देने के लिए इस एप्प में कई सारे ऑडियो इफ़ेक्ट दिए गये है आपको जो भी साउंड इफ़ेक्ट लगना हो आप उस पर क्लिक करके लगा सकते हो.
Rizzle app से पैसे कैसे कमाए ?
2. जब आपके चैनल पर एक महीने में 30 विडियो हो जाती है और अच्छे खासे व्यू और subscriber भी आपके चैनल पर आ जाते हैं तब आपका चैनल एक प्रीमियम चैनल बन जाता है.
3. इसके बाद आपके चैनल पर Sponsor वाला आप्शन भी चालू हो जाता है. जब कोई viewers जो आपका वीडियो देखता हो वो आपको sponsher करेगा तो आपको पैसा आयेगा.
4. शुरू शुरू में आपका चैनल सिल्वर लेवल पर रहता है और इस लेवल पर लोग आपके चैनल को बहुत ही कम पैसे में sponsor कर सकते हैं यहाँ मै आपको बाकी लेवल का Sponsor रेट बता देता हूँ.
- 1) Sponsor channels at the Silver level, INR 85.00 per 3 months
- 2) Sponsor channels at the Gold level, INR 85.00 per month
- 3) Sponsor channels at the Platinum level, INR 250.00 per month
6. हालाँकि सिल्वर लेवल पर Sponsor खत्म होने की अवधी 3 महीने की होती है. लेकिन जब आप प्लैटिनम लेवल पर होते हैं तो आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
7. इसके अलावा Rizzle App वीडियो की पूरी सीरीज देखने पर भी 10 रूपए देती है जी हाँ वीडियो देखने के भी पैसे मिलेंगे आपको यानि वीडियो देख के पैसे कमाओ
8. जब आप किसी क्रिएटर के वीडियो के पूरे एपिसोड देख लेते हो तो आपको 10 रूपए मिल जायेंगे. 10 रूपए आपको सभी क्रिएटर के वीडियो देखने पर नही मिलेंगे. 10 रूपए वीडियो में उपर की तरफ लिखा होता है.
Related Post पढ़े
Rizzle app में अपना चैनल कैसे बनाये ?
1. चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्प की सेटिंग में जाना होगा. सेटिंग में जाने के बाद आपको Manage चैनल पर क्लिक करना होगा जिसके बाद Create चैनल का आप्शन आपको दिखाई देगा
2. चैनल बनाने के लिए Create चैनल पर क्लिक करके अपने चैनल का नाम डालना होगा और आगे बटन पर क्लिक करना होगा.
3. जैसे ही आप आगे बटन पर क्लिक करते हैं तो फिर आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है और फिर आगे वाले बटन पर क्लिक करना है.
4. कंट्री सेलेक्ट करने के बाद आपको किस केटेगरी का है उसको सेलेक्ट करना होता है और आगे बटन पर क्लिक करके आपको आपका चैनल किस बारे में है ये बताना होता है.
5. ये बताने के लिए आपके सामने 3 तरह के विकल्प आते हैं (Just Talk, Show and Tell और Collabs) जिनको चुनकर आप ये बता सकते हो की आपका चैनल किस बारे में है.
6. इतना करने के बाद done बटन पर क्लिक करना है और आपका चैनल क्रिएट हो जायेगा
Rizzle app में लोग आपको आपको sponsor कैसे करेंगे ?
जब किसी को भी आपको स्पोंसर करना होगा तो वो उस बटन पर क्लिक करके पैसे देकर आपको स्पोंसर कर लेगा और वो पैसा आपके Rizzle App के वॉलेट में दिखाई देगा जिसे बाद में आप Paypal के जरिये अपने पैसे को ट्रान्सफर कर सकते हो
Rizzle app में पैसे ट्रान्सफर कैसे करें?
पैसे ट्रान्सफर करने की मिनिमम राशि 100 रूपए है यानि जब आपके Rizzle wallet में 100 रूपए से ज्यादा हो जाते हैं तो आप अपने पैसे को ट्रान्सफर कर सकते हो.
Rizzle App में अपना Referral Code कैसे पता करें ?
Rizzle App में Referral code सबको नही मिलता जी हाँ सबको referral code नही मिलता. rizzle app referral code 2021 पाना उतना मुश्किल भी नही है.
rizzle app referral code पाने के लिए आपको इसमें कांटेस्ट में हिस्सा लेना पड़ता है और क्वालिटी Video बनाना होता है इसके बाद कंपनी आपको अपना referral code दे देती है.
Rizzle App क्या है? Rizzle APP में किसी की Videoपर Respond कैसे करें ?
पहले मै आपको ये बता दूँ आप सभी की वीडियो पर respond नही कर सकते हैं. किसी की Video पर Respond करने के लिए उस वीडियो के बगल में Respond का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है.
अब यहाँ पर कैमरा ओपन हो जायेगा आप वीडियो के बारे में जो भी बोलना चाहते हैं वो बोल सकते हैं और पोस्ट कर सकते हैं इस तरह से आप किसी की भी वीडियो पर रेस्पोंड कर सकते हैं.
वीडियो पर Respond किये हुए लोगों के वीडियो कहाँ दिखाई देते हैं ?
किसी के वीडियो पर Respond देखने कल लिए आपको उस वीडियो में स्क्रीन पर ऊँगली रखकर दाई और स्वैप करना है स्वैप करते ही बायीं तरफ आपको Respond किये हुए लोगों के वीडियो दिखाई देंगे.

Rizzle APP में Collab कैसे करें ?
आपको बता दू आप सभी की वीडियो पर Collab नही कर सकते हो जिस वीडियो पर यह आप्शन दिखाई देगा सिर्फ उसी पर कर सकते हो collab करने के लिए आपको Collab पर क्लिक करना है.
उम्मीद है दोस्तों अब आप समझ गये होंगे की Rizzle App क्या है? इसको कैसे इश्तेमाल करना है? और Rizzle app से पैसे कैसे कमाए ?.इस एप्प से समन्धित किसी भी सवाल के लिए कमेंट में पूछ सकते हो
Sir mere rizzle app par mera account verification ho gaya he to bi pesa nhi mil Raha h aesa kyu ho Raha h