Referral Code Optional Meaning in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Referral Code Optional Meaning in Hindi ? क्या आप Referral Code Optional का Meaning जानना चाहते हैं ? जब आप किसी App में Register कर रह होते हो तो Referral Code डालने की जगह मिलती है। किसी किसी एप में Referral Code के नीचे Optional लिखा होता है।

अब कई लोग नही जानते की Referral Code के नीचे लिखे इस Optional Word का मतलब क्या है ? referral code optional kya hota hai ? चलो मै आपको बता देता हूँ की Optional का मतलब क्या है ? उससे पहले जान लेते हैं की Referral Code क्या होता है ?

Referral Code क्या होता है ?

Referral Code एक ऐसा अनोखा कोड होता है जिसका इश्तेमाल किसी एप में अकाउंट बनाते समय किया जाता है. जब आप किसी एप में अकाउंट बनाते हो तो Referral Code डालने की जगह मिल जाती है.

इसका इश्तेमाल से Referrer और Referee दोनों को फायदा होता है. असल में Referral Code, Refer and Earn प्रोग्राम के अंतर्गत Referrer और Referee दोनों को लाभ पहुँचाने के लिए होता है.

जब कोई Referrer अपने रेफरल कोड से किसी Referee को कोई App ज्वाइन कराता है तो Referrer को फायदा होता है इसी तरह Referee को भी Referral Code इश्तेमाल करने से फायदा मिलता है.

प्रत्येक एप का एक अनूठा Referral Code होता है. बहुत सी कंपनियां App को Refer करने का अच्छा कमीशन देती है इसमें Referral Code, Referrer को कमीशन दिलाने में बहुत मददगार साबित होता है

इसके अलावा कंपनिया Referral Code का इश्तेमाल करके अकाउंट बनाने पर sign up बोनस देती है जिससे Referee को भी Referral Code इश्तेमाल करने से फायदा होता है.

Referral Code Optional Meaning in Hindi

Optional का हिंदी में मतलब होता है “वैकल्पिक” इसी तरह Referral Code में Optional का मतलब वैकल्पिक है. आसान भाषा में Referral Code को भरना जरूरी नही है यह सिर्फ वैकल्पिक है

यानि अगर आपके पास Referral Code है तो आप भर सकते हो अन्यथा कोई दिक्कत वाली बात नही है आप Referral Code के बिना भी अकाउंट खोल सकते हो.

इस तरह अगर किसी भी एप में Referral Code Optional लिखा है तो इसका मतलब साफ़ है की यहाँ Referral Code सिर्फ वैकल्पिक है और आप इसके बिना भी अकाउंट खोल सकते हो.

उम्मीद है आपको Referral Code Optional का मतबल समझ आ गया होगा. रेफरल कोड के उपर मैंने कई पोस्ट लिखी है आप उनको पढ़ सकते हो.

Related Post

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.