इस पोस्ट में मै आपको All Refer and Earn Apps की जानकारी देने जा रहा हूँ. यहाँ पर मैंने सभी Refer and Earn Apps List को दिखाया है. यहाँ पर आप किसी भी एप के रेफ़र एंड एअर्न प्रोग्राम के बारे में जान सकते हैं तो अगर आप App को Refer करके पैसे कमाना चाहते हैं तो पोस्ट को पढ़ कर जानकारी ले सकते हैं.
Table of Contents
Refer and Earn Demat Account List
1. Zerodha Refer and Earn
Zerodha इंडिया का सबसे बड़ा ब्रोकर है. इसके रेफरल प्रोग्राम के तहत पर रेफ़र 10% ब्रोकरेज और 300 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है यानि जब आपका दोस्त आपकी रेफरल लिंक से Zerodha में अकाउंट बनाकर इश्तेमाल करेगा तो उस पर लगने वाले ब्रोकेज का 10% आपको मिलेगा.
Zerodha में रेफरल प्रोग्राम में मिलने वाले 300 रिवॉर्ड पॉइंट का इश्तेमाल आप AMC चार्ज और दूसरी सर्विस को खरीदने में कर सकते हो.
इस एप में पर रेफ़र 1845 रूपए मिलते हैं. इसमें जब आपका दोस्त अकाउंट बना लेगा तो आपको 15 रूपए मिलेंगे इसके अलावा जब आपका दोस्त पैसे ऐड करता है तो आपको 125 रूपए मिलते हैं फिर जब वो गेम खेलेगा तब भी आपको 860 रूपए तक मिलेंगे
App Name
Rush App
Category
Gaming
Per Refer
1845 Rs (15 Rs Signup, 125 Rs Adds Cash, 860 Rs Play Games )
इस एप को रेफ़र करने पर 100 रूपए मिलते हैं. जब आप किसी को अपनी रेफरल लिंक से कुकू फम डाउनलोड करवाते हो और वो एप को डाउनलोड करके इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेता है तो आपको 100 रूपए मिल जाते हैं.
App Name
Kuku FM
Category
Audiobook
Per Refer
100Rs (When Friend Purchase Subscription Plan of 49 Rs)
अंतिम शब्द – उपर बताई हुई सभी एप को मैंने खुद इश्तेमाल किया है इसके बाद ही मैंने जानकारी को लिखा है. पोस्सट में मैंने सभी एप के बारे में पूरी तरह की जानकारी देने की कोशिश की है.
उम्मीद करता हूँ आपको Best Highest Paying Refer and Earn apps के बारे में सभी चीजें अच्छे से समझ आ गयी होगी इसी तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें