Reels बनाने के लिए 5 Best Apps वो भी No Watermark

reels video maker app
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप ऐसे Reels Video बनाने वाला App की तलाश में हैं जिसमे पल झपकते ही बेहतरीन इफ़ेक्ट के साथ फ्री में बिना किसी वॉटरमार्क के रील वीडियो बन जाये ? अगर हाँ तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए क्योंकि मैंने यहाँ पर इसी के बारे में बताया हुआ है।

रील्स वीडियो तो हम सभी इन्स्ताग्राम पर देखते हैं और बहुत पसंद भी आते हैं । दूसरों के रील्स वीडियो देखकर खुद भी रील्स वीडियो बनाने का मन करता है। रील्स वीडियो बनाने के लिए एक बढ़िया Reels Video बनाने वाला App होना जरूरी है।

गूगल प्ले स्टोर और अप्प स्टोर पर काफी सारे वीडियो एडिटिंग App मौजूद है लेकिन उनमे से रील्स वीडियो बनाने के लिए कौन सा App सबसे बढ़िया है यह पता करना काफी मुश्किल काम है।

आज के समय में रील्स वीडियो काफी बढ़िया तरीके से एडिट होते हैं। ऐसे में अगर कोई ऐसा App मिल जाये जिसमे पल झपकते ही बेहतरीन इफ़ेक्ट के साथ फ्री में बिना किसी वॉटरमार्क के रील वीडियो बन जाये तो मजा आ जाये

अगर आप ऐसे ही एप को ढूंढ कर परेशान हो चुके हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है। इस आर्टिकल में मै 5 सबसे अच्छे Reels Video बनाने वाला App के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनको आप फ्री में इश्तेमाल कर सकते हो।

1. Capcut App

यह रील्स बनाने के लिए सबसे बेस्ट एप है लेकिन यह india में बैन है इसमें रील्स बनाने के बहुत ही कमाल के इफ़ेक्ट दिए हैंइसमें वो सरे इफ़ेक्ट मिल जायेंगे जो की इन्स्ताग्राम ट्रेंडिंग रील्स में देखने को मिलते हैं इस एप को डाउनलोड कैसे करना है इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं.

👉Capcut App Download

1. Inshot – best app for making reels video

Inshot Video Editor

यह सबसे अच्छा reels banane wala app है साथ ही यह फोटो से वीडियो बनाने वाला भी सबसे अच्छा एप है। इस App में Reels बनाने के लिए बेहतरीन इफ़ेक्ट दिए हैं। इस एप की मदद से आप किसी भी प्रकार के शोर्ट या लॉन्ग वीडियो बना सकते है।

इस एप की सबसे अच्छी बात यह है की यह फ्री और पेड दोनों है और इसमें वॉटरमार्क का कोई झंझट नही है यानि वीडियो एक्सपोर्ट करने पर कोई वॉटरमार्क नही आता है। हालाँकि प्रो फीचर इश्तेमाल करने पर वॉटरमार्क आ सकता है लेकिन Ad देखकर आप उस वॉटरमार्क को भी हटा सकते हो।

इस एप में FX नाम का फीचर बहुत ही कमाल का है जिसमे रील्स बनाने के लिए Glitch, Stop Motion, Old TV, RGB जैसे बेहतरीन इफ़ेक्ट मिल जाते हैं.

  • इसमें 55+ transitions Effects मिल जाते हाँ जैसे की Fade in/out, Glitch, Light, Ghost, Slice, Distort इत्यादि
  • वीडियो की स्पीड घटा और बड़ा सकते हो. स्पीड की रेंज 0.2x to 100x! है
  • इसमें आप 1080P or 4K क्वालिटी में वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हो.
  • आवाज को 200 % तक बढ़ा सकते हो जिससे आवाज कम होने की प्रॉब्लम भी दूर हो जाएगी.
  • वीडियो और फोटो के बैकग्राउंड को आटोमेटिक हटा सकते हो

Best Feature

  • Canvas (Automatic Size For Social Media)
  • Music
  • Sticker
  • Filter
  • PIP
  • Precut
  • Background
  • Speed
  • Animation
  • Volume (Up to 200%)
  • Denoise
  • Replace

2. Canva

Canva App

रील वीडियो बनाने के लिए Canva भी काफी बढ़िया App है इस एप की खास बात यह है की इसमें रील बनाने के लिए बने बनाये टेम्पलेट मिल जाते हैं जिसमे पहले से ही इफ़ेक्ट अप्लाई होते हैं।

आपको जो भी टेम्पलेट पसंद आये बस उसमे अपनी वीडियो अपलोड करनी है और बस आपकी रील तैयार है । Canva में टेम्पलेट को कस्टमाइज करने के काफी विकल्प दिए हैं अगर आपको कोई चीज पसंद नही आ रही है तो उसको हटाकर आप अपनी पसंद का गाना, फोटो, वीडियो, ग्राफ़िक, इफ़ेक्ट इत्यादि लगा सकते हो।

Canva पर अलग अलग कैटोगरी के टेम्पलेट मौजूद हैं जैसे वेडिंग, जिम, मोटिवेशन, कोम्मिंग सून, लव, प्रोपोज इत्यादि आपको जिस भी तरह की रील बनानी है उस टेम्पलेट का इश्तेमाल करके रील बन सकते हैं।

Canva को इश्तेमाल करने पर कोई वॉटरमार्क नही आता है। Canva Pro प्रो प्लान भी है जिसमे प्रीमियम फीचर मिलते हैं। canva पर प्रीमियम फोटो, वीडियो, ग्राफ़िक इत्यादि इश्तेमाल करने के लिए इसका प्रो प्लान लेना पड़ता है।

Note – Canva रील्स वीडियो बनानी के लिए काफी अच्छी है लेकिन इसमें कोई नया इंसान रील्स नही बना सकता है Canva Professional वीडियो एडिटर के लिए परफेक्ट है।

Best Feature

  • Ceate Instagram Post
  • Create Stories
  • Create Posters
  • Create Instagram Stories
  • Create Facebook Post
  • Create logos
  • Create Documents
  • Create Flyers
  • Create Youtube Thumbnails
  • Create Photo Collages
  • Create presentations
  • Phone Wallpapers
  • Create Mobile Videos
  • Create Cards
  • Create Invitations
  • Create Instagram Reels
  • Create Menus

3. GoCut – Best Short Video Editing App

Go Cut App

यह App बेहतरीन इफ़ेक्ट और गाने के साथ रील वीडियो बनाने के लिए परफेक्ट है। इसमें आपको बने बनाये टेम्पलेट मिल जाते हैं जिसमे पहले ही बेहतरीन इफ़ेक्ट अप्लाई होता है।

आपको बस अपनी वीडियो अपलोड करनी है और बूम आपकी रील तैयार है। इसमें आपको रील बनाने के लिए नई नई ट्रेंडिंग टेम्पलेट मिल जाते हैं इसके साथ ही इसमें नियान लाइन इफ़ेक्ट भी दिया है जो की डांस वीडियो बनाने के लिए बहुत ही बेहतरीन इफ़ेक्ट है।

GoCut में टेम्पलेट को एडिट करने के कई सारे विकल्प दिए है जिससे आप अपने हिसाब से VFX को रील में Apply कर सकते हो । इसमें समस्या यह है इसमें वॉटरमार्क हटाने के लिए Advertisement देखनी पड़ेगी जिसके बाद वॉटरमार्क हट जायेगा।

इसमें वीडियो को आप High resolution 4K और 60 FPS तक वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हो।

Best Feature

  • Best Videp Template For Reels With Effect
  • Newly Effect Add
  • Neon Effect
  • VFX
  • AI VFX
  • Sticker
  • Music
  • Edit Clip
  • Neon Brush
  • Test
  • Overlay
  • Trim

Related Post

अगर आप जानना चाहते हैं की photo se reels kaise banaye तो नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते हैं।

👉10 Best Photo se Video Banane wala App with song
👉Reels Download करने वाला सबसे बेस्ट App

4. VN Video Editing

VN Video Editing App

यह एक बहरीन वीडियो एडिटर है। अगर आप वीडियो एडिटिंग जानते हैं तो इस वीडियो एडिटर का इश्तेमाल करके बढ़िया रील्स वीडियो बना सकते हैं। कई youtuber इस Youtube वीडियो को इसी एप की मदद से एडिट करते हैं।

यह App पूरी तरह से फ्री है और कोई वॉटरमार्क भी नही आता है। इसका इश्तेमाल करना भी काफी आसान है जिस भी तरह का वीडियो एडिट करना है उस वीडियो को अपलोड करके अपने पसंदीदा गाने के साथ एडिट कर सकते हैं।

VN Video के नेगटिव पॉइंट की बात करें तो इसमें रील वीडियो बनाने के लिए कुछ इफ़ेक्ट नही दिए हैं हालाँकि इसमें ऐसे फीचर दिए हैं जिससे अगर आप प्रो वीडियो एडिटिंग जानते हैं तो इफ़ेक्ट बना सकते हैं।

Best Feature

  • Filter
  • Speed
  • Split
  • Trim
  • FX
  • Extract Audio
  • Background
  • Border
  • Crop
  • Rotate
  • Mirror
  • Flip
  • Freeze
  • Reverse
  • Zoom
  • Forward
  • Voiceover

5. Vllo

Vllo Video editing App

VN Video Editor की तरह ही यह भी एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग एप है ।यह एक Best Free Short Video Editing App है। इसमें भी आप बड़ी आसानी से बिना किसी वॉटरमार्क के वीडियो एडिट कर सकते हैं।

इसमें वीडियो एडिट करने के लिए काफी सारे बेहतरीन विकल्प दिए हैं जिनसे आप आप अपने लिए बेहतरीन रील्स बन सकते हो । सभी फीचर की list मैंने नीचे दी हुई है अगर आप एक youtuber ही तो यह एक बेस्ट वीडियो एडिटर है।

Best Feature

  • Resize
  • Layout
  • Background
  • Volume Increase 500%
  • Fade (In, Out)
  • Animation
  • Effect
  • Filter
  • Speed
  • Freeze
  • ChormaKey
  • Blur
  • Reverse
  • Duplicate
  • Replace
  • Split
  • Voiceover
  • Sound Effect
  • BGM
  • Sticker
  • Frame
  • Template
  • Text
  • PIP

अंतिम शब्द – यह हैं 5 Bes reels banane wala app। आपको इनमे से कौन सा App पसंद आया है और आप इनमे से कौन सा इश्तेमाल करते थे कमेंट करके जरूर बताना।

App से रिलेटेड नई नई पोस्ट के लिए हमे Insta, Facebook पर फॉलो कर सकते हो इसके साथ ही टेलीग्राम चैनल पर भी ज्वाइन कर सकते हो सभी के लिंक उपर Header में या आर्टिकल के नीचे मिल जायेंगे।

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.